PayPal क्या है PayPal Account कैसे बनायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप PayPal क्या है PayPal Account कैसे बनायें ? के बारे में जानेंगे

paypal

आज के Time में आपको कुछ भी करने की कोई जरुरत नहीं है आप सब कुछ घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकते है चाहे वो Shoping करना हो या किसी को पैसे भेजना आप सब कुछ Internet की मदद से घर बैठे बड़े आराम से कर सकते है Online पैसे भेजने के लिए बहुत से Apps और Website है जिनकी मदद से आप Online पैसे भेज सकते है

लेकिन आज इस Post में हम आपको बहुत ही Popular Website और App के बारे में बताने वाले है जिसका नाम PayPal है PayPal एक App और Website है जिसकी मदद से आप Online पैसों का लेनदेन बड़ी आसानी से कर सकते है PayPal की मदद से आप दुनिया में कहीं भी पैसे बड़ी आसानी से भेज और प्राप्त कर सकते है

इस Post में हम आपको PayPal क्या है PayPal Account कैसे बनाये PayPal से पैसे कैसे भेजे और कैसे प्राप्त करें आदि के बारे बताने वाले है अगर आपको हमारी Post पसन्द आती है तो आप हमारी इस Post को अपने Friends के साथ जरुर Share करें ताकि PayPal के बारे में आपके Friends भी जान सकें

PayPal क्या है ?

PayPal एक Website और Mobile Application है जिसका उपयोग Online पैसे भेजने के लिए और Online पैसे प्राप्त करने के लिए किया जाता है PayPal की मदद से आप दुनिया में कहीं भी पैसे भेज सकते है और दुनिया में कहीं से भी पैसे प्राप्त कर सकते है अगर आपका कोई Online Business है तो आप PayPal एक Best Option है

PayPal का उपयोग हर व्यक्ति कर सकता है चाहे वो व्यापारी हो या आम व्यक्ति अगर आपका कोई Online Business है और आपका Business पूरी दुनिया में फैला हुआ है तो आप PayPal की मदद से पूरी दुनिया में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है क्योंकि PayPal को पूरी दुनिया में पैसे भेजने और पैसे प्राप्त करने के लिए बनाया गया है

Read Also :- Whats’App Chat को Hide और Lock कैसे करें ?

PayPal Account कितने प्रकार के होते है ?

PayPal Account मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है और 3 प्रकार के Account अलग-अलग Users के लिए होते है आइये जानते है कि PayPal Account कितने प्रकार के होते है और कौन-कौन से Users कौन-कौन से Account का उपयोग कर सकते है और वो अपने लिए कौन सा PayPal Account बना सकते है

  1. Personal Account
  2. Premier Account
  3. Business Account

1.Personal Account 

Personal Account को हम Individual Account भी कहते है इस Account का उपयोग आप Online Payment करने के लिए कर सकते है और इससे Online Payment प्राप्त भी कर सकते है लेकिन सिर्फ PayPal Account से PayPal Account में

अगर कोई व्यक्ति आपको Online पैसे भेजना चाहता है तो वो आपको पैसे अपने Credit Card और Debit Card से नहीं भेज पायेगा वो व्यक्ति आपको सिर्फ PayPal Balance को ही आपको भेज पायेगा क्योंकि इसका उपयोग लोग ज्यादातर Personal Use के लिए करते है

2.Premier Account 

Premier Account की मदद से भी आप Online पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है लेकिन Premier Account की एक खास बात है कि ये अलग-अलग तरह से Credit Card और Debit Cards को Support करता है जबकि Personal Account किसी भी प्रकार के Debit और Credit Card को Support नहीं करता है

3.Business Account 

Business Account का उपयोग Business के लिए किया जाता है जैसे कि कोई Compny या कोई Business Group आदि Business Account का उपयोग करते है Business Account सभी तरह के Credit और Debit Cards को Support करता है

PayPal Use करने के फायदे 

  1. PayPal के मदद से आप दुनिया में कहीं भी पैसे भेज और कहीं से भी पैसे प्राप्त कर सकते है
  2. PayPal एक बहुत Safe और Secure Platform है जहाँ पर आपकी सारी Information Secure और Safe रहती है
  3. PayPal में आप अपने Credit और Debit Card की मदद से Payment कर सकते है
  4. PayPal की मदद से आप अपने पैसे सीधे अपने Bank Account में भेज सकते है

PayPal Account बनाने के लिए कुछ जरुरी बातें 

  1. PayPal Account बनाने के लिए आपके पास एक Email Id का होना बहुत जरुरी है क्योंकि PayPal पैसों का लेन देन Email Id के जरिये ही करता है
  2. अगर आप अपने PayPal से अपने Bank Account में पैसे भेजना चाहते है तो इसके लिए आपके पास PanCard को होना बहुत जरुरी है तभी आप अपने पैसे PayPal से अपने Bank Account में Transfer कर पाएंगे
  3. अगर आप किसी को PayPal के जरिये किसी को पैसे भेजना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक Debit Card या Credit Card होना बहुत जरुरी है तभी आप PayPal से किसी को पैसे भेज पाएंगे

PayPal Account कैसे बनाये ?

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि PayPal क्या है और PayPal को Use करने के कौन-कौन से फायदे है अब हम आपको PayPal Account कैसे बनाते है उसके बारे में बताने वाले है अगर आप भी PayPal Account बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. PayPal Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको PayPal.com पर जाना है और Right Side में ऊपर SignUp पर Click करना है
  2. अगर आप अपने Personal Use के लिए Account बना रहे है तो आपको Individual Account को चुनना है अगर आप अपने Business के लिए Account बना रहे है तो आपको Business Account को चुनना है और Account चुनने के बाद आपको नीचे Next पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालना है Next पर Click करना है इसके बाद आपके Mobile पर OTP आएगा आपको OTP को OTP Box में डाल देना है
  4. इसके बाद आपको अपनी Email Id डालनी है और एक Strong सा Password Creat कर लेना है और नीचे Next पर Click करना है
  5. इसके बाद आपके सामने एक Captcha आएगा आपको उस Captcha को सही-सही Fill करना है और नीचे Continue पर Click करना है
  6. इसके आपके सामने एक Form Open होगा आपको उस Form को सही-सही भरना है और नीचे के 2 Options पर Click करके “Agree And Creat Account” पर Click करना है
  7. इसके बाद आपको अपने Credit Card या Debit Card की Details डालनी है और Link Card पर Click करना है

इतना Process पूरा करने के बाद आपके PayPal Acount बन जायेगा ये आपसे आपकी Bank Account की Details मागेगा आप उनको Fill करके आप PayPal के जरिये कहीं भी पैसे भेज सकते है लेकिन पैसे प्राप्त करने के लिए आपको इसमे अपना PanCard Number डालना होगा तभी आप पैसे प्राप्त कर पाएंगे

Read Also :- Aadhar Virtual ID क्या है VID कैसे Generate करें ?

PayPal से पैसे कैसे भेजे ?

PayPal से पैसे भेजना बहुत ही आसान है PayPal से पैसे भेजने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने PayPal Account में Login होना है और Send पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको उस व्यक्ति की PayPal Email Id डालनी है (जिसको आप पैसे भेजना चाहते है) और नीचे Next पर Click कर देना है
  3. इसके बाद आपको पैसे डालने है जितने आप भेजना चाहते है और नीचे Continue पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको अपने Linked Credit Card या Debit Card की Cvv Number डालना है और Send Payment Now पर Click करते ही पैसे आपके Account से दुसरे व्यक्ति के PayPal Account में चले जायेंगे

PayPal से पैसे कैसे प्राप्त करें ?

PayPal से पैसे प्राप्त करना बहुत ही आसान है आप जिससे भी पैसे प्राप्त करना चाहते है उसको आपको अपने PayPal Email Id दे दीजिये वो अपने आप आपको PayPal में पैसे भेज देगा

Note :-
  1. PayPal से पैसे भेजने के लिए आप PayPal Mobile Number ,PayPal Username ,PayPal Email Id और PayPal Name के जरिये भी पैसे भेज सकते है
  2. PayPal आपसे Service Charge के रूप में 4-5% Charge करता है जैसे कि अगर आप किसी को 100$ भेज रहे है तो PayPal आपसे 5$ उन 100$ में से काट लेगा उस उस व्यक्ति को 95$ ही प्राप्त होंगे
  3. PayPal से पैसों का लेन देन करने के लिए आपको अपना PanCard अपने PayPal Account से Link करना होगा तभी आप पैसों का लेन देन PayPal से कर पाएंगे

Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?

Read Also :- 2021 में Free में Bitcoin कैसे कमाए ?

Conclusion:-

इस तरह से आप अपना PayPal Account बना सकते है और इससे पैसों का लेन देन भी कर सकते है PayPal के जरिये आप पूरी दुनिया में कहीं भी पैसे भेज और कहीं से भी पैसे प्राप्त कर सकते है WorldWide पैसे Transfer करने के लिए PayPal सबसे Best तरीका है क्योंकि ये बहुत ही Safe और Secure है

हम उम्मीद करते है कि आपको PayPal क्या है PayPal Account कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading