Computer में हिंदी Typing कैसे करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और आज की Post में हम आपको Computer में हिंदी Typing कैसे करें ? के बारे में बताएँगे

Computer में हिंदी Typing कैसे करें

Computer में हिंदी Typing कैसे करें ?

Hello Friends अगर आप मेरी तरह एक Blogger है या आप किसी प्रकार के हिंदी Content लिखने का काम करते है या Start करने वाले है तो ये Post आपके लिए ही है क्योंकि आज की इस Post में हम आपको Step By Step बताने वाले है कि आप किस तरह अपने Computer में हिंदी Typing करेंगे

अगर आप हिंदी Typing नहीं जानते है तब भी आप अपने Computer में इस Trick की मदद से हिंदी Typing कर सकेंगे इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की हिंदी Typing Knowledge की कोई जरुरत नहीं है इस Trick में आप Hindi में आप अपने Keyboard में English में Typing करेंगे और जिस Platform पर काम करते है उस पर आपको हिंदी Type होती हुए नजर आएगी

अगर आप इस तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये ताकि आप पूरी तरह से समझ सकें कि इस तरीके को किस तरह अपने कंप्यूटर किस तरह Install करते है तो आइये जानते है कि आप किस तरह आप अपने Computer में बिना किसी हिंदी Typing Knowledge के हिंदी में Type करेंगे

Computer में कितने तरीकों से हिंदी में Typing कर सकते है ?

Computer में हन्दी में Typing करने के लिए आपको 3 से 4 तरीके मिल जाते है लेकिन ये तरीके हर जगह पर काम नहीं करते है इसलिए हम आपको सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में बताने वाले है ये तरीका आपके कंप्यूटर में हर जगह पर काम करता है वो भी Offline और इस तरीके के लिए आपको किसी प्रकार की हिंदी की Typing Knowledge की कोई जरुरत नहीं है

वैसे तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस तरीके के बात कर रहे है इस तरीके का उपयोग बड़े बड़े लोग और बड़े बड़े हिंदी Blogger अपने Blog को हिंदी में लिखने के लिए करते है क्योंकि ये तरीका बहुत ही सरल और आसान है और इसके लिए आपको  किसी प्रकार का खर्चा करने की भी कोई जरुरत नहीं है और आज हम आपको इस Post के जरिए Computer मे हिन्दी मे Typing करने के 2 आसान तरीकों के बारे बताने वाले है तो आइये जानते है in तरीके के बारे में

Computer हिंदी Typing कैसे करें ?

अगर आप अपने Computer में हिंदी में Typing करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करें और अपने Computer में Free में Hindi Typing करें

Trick 1 

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer किसी Browser को Open करना है और Search Box में Google Input लिखकर Search करें
  2. इससे बाद आपको Google-hindi-input-setup.zip नाम वाले Link पर Click करके उसको Open करना है
  3. इसके बाद आपको Right Side में Download का एक निशान दिख रहा होगा आपको उस Download वाले निशान पर Click करके इस File को Download कर लेना है
  4. File Download होने के बाद आपको File पर Double Click करना है और उसमे आपको 2 File मिलेंगी
  5. आपको दोनों Files को एक एक करके अपने Computer में Install कर लेना है और अपने Computer को Restart कर लेना है
  6. Computer Restart होने के बाद आपको नीचे Taskbar में Right Side में नीचे ENG लिखा दिख रहा होगा आपको उस पर Click करना है और हिंदी पर Click कर लेना है आप अपने Keyboard को Window+Space Button की मदद से भी Keyboard को Change कर सकते है
  7. अब आप जहाँ पर भी हिंदी Typing करते है या करना चाहते है उस Application को Open करना है और अपने Keyboard की मदद से जो आप हिंदी में लिखना चाहते है वो आपको English में Type करना है
  8. जैसे कि आप मान लीजिये आपका Name प्रशांत है तो आपको अपने Keyboard में Prashant लिखना है
  9. जब आप अपना Name लिख चुके होने तो आपको आपकी Computer Screen पर एक Pop-up Show होगा जिसमे से आपको जिस भी हिंदी नाम को चुनना चाहते है उसको Down Arrow Key की मदद से Select करना है और Space Button को दबाना है
  10. जब आप Space Button दबायेंगे तो आपके जरिये लिखा गया नाम आपकी उस Computer Application लिख जायेंगा

अगर आप अपने Computer बिना किसी बहरी Software को Install किये बिना हिंदी में Typing करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow जरुर करें Guys ये तरीका Window 10 और Window 11 दोनों का अच्छे तरीके से काम करता है तो आइए जानते है इस तरीके के बारे मे

Trick 2 

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer की Settings को Open करना है और Time & Language वाले Option पर Click करना है
  2. अब आपको Language & Region का Option दिखेगा अब आपको उस Language & Region वाले Option पर Click करना है
  3. Language & Region वाले Option पर Click करने के बाद आपको Add a Language का Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है
  4. Add a Language वाले Option पर Click करने के बाद आपको यहाँ पर बहुत सारी भाषाएं दिख जाएगी आपको ऊपर Search Box Hindi Type करना है और पर Click करके हिन्दी भाषा को Install कर लेना है
  5. हिन्दी भाषा Install होने के बाद आपको हिन्दी भाषा के सामने 3 Dots दिख रहीं होंगी आपको उस 3 Dots पर Click करना है और Language Options वाले Option पर Click करना है
  6. अब आपको थोड़ा नीचे आना है और Keyboards वाले Section मे आपको Installed Keyboard का एक Option दिखेगा आपको उसके सामने Add a Keyboard वाले Option पर Click करके आपको Hindi Phonetic Keyboard को Add कर लेना है
  7. Phonetic Keyboard के Add होने के बाद आपको Installed Keyboards मे 2 Keyboard दिख रहे होंगे आपको Installed Keyboard मे Phonetic Keyboard के अलावा एक और Keyboard दिख रहा होगा
  8. आपको उस Keyboard के आगे आपको 3 Dots पर Click उस Keyboard को Remove कर देना है
  9. अब आपको अपने Computer में उस Computer Application को Open करना जिस Application मे आप हिन्दी भाषा मे काम करते है
  10. Application Open होने के बाद आपको पहले की तरह ENG पर Click करने Hindi Phonetic को Select करके हिन्दी मे Typing कर सकते है आप अपने Keyboard को Window+Space Button की मदद से भी Keyboard को Change कर सकते है

Read Also :- Computer में हिंदी में Typing कैसे करें ? 2022

Read Also :- Google Chrome Browser Keyboard Short Keys

Read Also :- Window में Custom Keyboard Shortcut कैसे बनायें ?

Read Also :- Whats App पर Typing Status कैसे छुपायें ? 2021

Read Also :- TypingMaster Pro Version Download

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको Computer में हिंदी Typing कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading