Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Window से सभी Junk Files को कैसे Delete करें ? के बारे में बताएंगे
Friends जै सा कि हम सभी जानते है कि Computer हमारी जिंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग बन चुका है जैसे जैसे Technology की नयी नयी खोज होती जा रही है वैसे वैसे Computer की जरूरी बढती जा रही है हम Computer को इतना ज्यादा इस्तेमाल करते है कि उनकी सेहत का ख्याल भी नहीं रहता
आज हम आप कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने Computer को जीरो से हीरो बना सकते है हम अपने Computer को इस्तेमाल करने के बाद अपने Computer को बंद कर देते है और इस तरह से हमारे Computers में Junk Files Store होती रहती है ये Junk Files आपके Computer Slow कर देती है
आज के इस Post में हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने Computer में Store सभी प्रकार की Junk Files को Delete कर सकते है और अपने Computer को Junk File के जंजाल से आजाद कर सकते है तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में
Window से सभी Junk Files को कैसे Delete करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Command Propmt को Open करना है इसके लिए आपको अपने Computer के Search बार में CMD या Command Prompt लिखकर Enter करना है
- Enter करने के बाद आपके Computer में Command Prompt Open हो जायेगा अब आपको अपने Computer की सभी Temprory Files को देखने के लिए %SystemRoot%explorer.exe%temp% इस Command को लिखकर Enter दबाना है
- जब आप इस Command को Run करेंगे तो आपके सामने आपके Computer सभी Junk File आ जाएगी इनको Delete करने के लिए आपको CTRL+A Delete या Shift+Delete की मदद से सभी Files को एक एक करके Delete कर सकते है या आप del%temp%*.*/s/q इस Command की मदद से सभी को एक साथ Delete कर सकते है
- Junk Files को Delete करने के बाद आपको cleanmgr/lowdisk /e इस Command को Run करना है इसके आपके Computer में Disk में कुछ Space हो जायेगा
- अगर आप बिना किसी Prompts के ही इन सही Junk Files को Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस Command clearmgr /verylowdisk/e को Run करना होगा।
Note :- ध्यान रखें कि यहां पर ‘e’ का मतलब है Drive E अब इस Drive का सारा Junk File आपके Window Screen पर खुल जाएगा।
Read Also :- Computer से Files को Permanently Delete कैसे करें ?
Read Also :- 10 Best Command Prompt Tricks
Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?
Read Also :- Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?
Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको Window से सभी Junk Files को कैसे Delete करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है