Corona Virus की CallerTune कैसे बंद करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Corona Virus की CallerTune कैसे बंद करें ? के बारे में बताएँगे

corona-calertune-stop

Friends Corona Virus से आपको बचाने के लिए भारत सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है सरकार सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें Health Sefty Advisory का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है। ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें

भारत के दूरसंचार Operators ने भी सार्वजनिक स्थानों पर सावधानियों के बारे में अपने Users को जागरूक रखने के लिए ‘Coronavirus’की Callertune बजाना शुरू कर दिया जो खांसी की आवाज से शुरू होती है और उसके बाद आपको Coronavirus को रोकने के लिए क्या-क्या सावधानियां बतरनी चाहिए वो बताई जाती हैं

इस Callertune को Users के Device पर बजते-बजते कई महीने हो चुके हैं और कई लोग इसे बंद करने के तरीके खोज रहे हैं। कई लोगों को इसने इसलिए परेशान कर रखा है क्योंकि कहीं भी Call लगाने से पहले आपको सबसे पहले पूरी Callertune को सुननी पड़ता है

बात तब और बिगड़ जाती है जब आपको किसी से बहुत Urgent  बात करनी होती है और उस समय न चाहते हुए भी आपको इस Callertune को सुनना पड़ता है हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आपने भी इस Callertune को हटाने या रोकने का तरीका खोजने की जरूर कोशिश की होगी

अगर आप इस Callertune को हमेशा-हमेशा के लिए बंद करना चाहते है तो आप हमारी इस Post अन्त तक जरुर पढ़ें क्योंकि इस Post में हम आपको Corona Virus की CallerTune कैसे बंद करें ? के बारे में बताने वाले है आप चाहे कोई भी SIM Card Use करते हो हम सब के बारे में बताने वाले है

1.Airtel Users 

अगर आप एक Airtel User है तो आपको Corona Virus की Callertune को बंद करने के लिए आपको किसी प्रकार के Special Number की कोई जरुरत नहीं है आप नीचे दिए गये Steps को Follow करके अपने Mobile पर बजने वाली Caller Tune को बंद कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Dialler को Open करना है और “*646*224#” Number Dial करना है
  2. अब आपके Mobile पर एक PopUp आएगा उसमे आपको “1” दबाकर सबमिट कर देना है

जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो 2 घंटे के अन्दर आपके Phone से Corona Virus की Callertune को हटा दिया जायेगा

2.Vodafone और Idea Users 

अगर आप एक Vodafone Users है तो आपको अपने Mobile से Corona Virus की Callertune को हटाने के लिए एक Text Message भेजना होता है आप इस Text Message को कुछ Simple Steps को Follow करके भेज सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Message Box को Open करके एक New Text Message Page Open करना है
  2. इसके बाद आपको Text Message में आपको “CANCT” लिखना है और “144” पर भेज देना है

जब आप इस Text Message को भेजेगे तो आपको आपके Number पर एक Corona Virus को बंद करने के Confirmation Message मिल जायेगा

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?

Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks 

3.Jio User 

अगर आप एक Jio User है तो आपको भी एक Text Message भेजना होगा तभी ये Caller Tune बंद होगी और इस Text Message को भेजना उतना ही आसान है जितना आप किसी को Whats App पर भेजते है

  1. आपको अपने Mobile के Message Box को Open करने New Text Message Page को Open करना है
  2. Text Message में आपको “STOP” लिखना है और “155223” पर भेज देना है
  3. अब आपके Mobile पर एक PopUp आएगा उसमे आपको “1” दबाकर Submit  कर देना है

जब आपकी Request की Process पूरी हो जाएगी तो आपके Mobile से Corona Virus की Callertune हट जाएगी

4.BSNL User 

अगर आप BSNL Users है तो आपको भी एक Text Message भेजना होगा लेकिन ये Number आपके लिए बहुत Special है

  1. आको अपने Message Box को Open करके New Text Message Page को Open करना है
  2. आपको अपने Message में “UNSUB” करना है और 56700 या 5699 पर भेज देना है

जब आप इस Message को Send करेंगे तो आपको पास एक Confirmation Message आ जायेगा

Read Also :- Instagram Account Delete कैसे करें ?

Read Also :- किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?

Read Also :- Android Mobile के 10 Security Tips

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Jio,Vodafone,Airtel,BSNL और Idea Mobile पर बजने वाले Coronavirus की Callertune को कैसे बंद करते है इसके बारे बताया है

हम उम्मीद करते है कि Corona Virus की CallerTune कैसे बंद करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading