Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Facebook 2 Factor Authencation Enable कैसे करें ? के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Facebook दुनिया की सबसे बड़ी Social Media Website है यहाँ पर लोग आते है और New Account बनाकर अपने New Friends बनाते है और उनसे बात करते है और साथ-साथ उनकी Post की गयी Photos और Video पर Comment और Like करके अपनी प्रतिक्रिया देते है
जैसे जैसे Facebook पर Users की संख्या बढती जा रही है वैसे वैसे Facebook के Users का डाटा Leak होता रहता है Data में आपके Post की हुए Photos Videos और आपके Facebook का Password सामिल होता है लेकिन आज हम आपको Facebook 2 Factor Authencation के बारे में बताने वाले है
Read Also :- Twitter Account कैसे Delete करें ?
Read Also :- Twitter Follower कैसे बढ़ाएं ? Free में
Read Also :- Facebook Video Download कैसे करें ? 2021
Facebook 2 Factor Authencation Enable कैसे करें ?
जिस तरह Twitter WhatsApp और Google अपने Users के Accounts को Extra Security देने के लिए 2 Step Verification Provide करते है ठीक उसी प्रकार Facebook भी अपने सभी Users को 2 Step Verification Provide करता है
जब भी आप अपने Account में अपने Usersname और Password से Login होंगे तो आपको आपके जरिये चुने गए Verification Process को Follow करके ही आप अपने Acount में Login कर पाएंगे मान लीजिये अगर आप Two Factor Authencation में Text Message को चुनेगे तो आपको Text में प्राप्त हुए OTP को Fill करना होगा
Facebook 2 Factor Verification क्यों जरुरी है ?
Friends अगर आपके Facebook Account का Password किसी को पता लग जाता है तो आपके Facebook Account को Access करके उसे Use कर सकता है वहीँ अगर आपने अपने Facebook पर Facebook 2 Facebook Verification को Enable कर लेंगे तो उसे आपके Facebook को Access करने के लिए Access Key OTP और Authencation Code की जरुरत पड़ती है
Facebook में कितने प्रकार के 2 Factor Verification है
Facebook अपने सभी Users को अपने Facebook Account को Secure करने के लिए 3 प्रकार की 2 Factor Verification Provide करता है हम आपको तीनों Services के बारे में Step By Step बताने वाले है
Text Message
Friends जब आप अपने Facebook Account में Text Message Verification को Enable करेंगे तो जब भी आप अपने Facebook Account में Login करेंगे तो आपको आपके Registred Mobile पर एक Text Message में एक Code मिलता है जब आप उस Code को Enter करेंगे तभी आप अपने Account को Access कर पाएंगे
Authentication App
Friends जब आपने Facebook Account को Secure करने के Authentication App का Use का Use करते है तो जब आप अपने Facebook Account को Login करेंगे तो आपको Authencation App में एक Code Show होता है जो हर 30 Second में Change होता रहता है आपको जो Code App में दिखता है वही डालना होता है
लेकिन जब आप Authencation को Enable करते है तो आपको निम्न बातो का ध्यान रखना जरुरी है
- जब आप Authencation App का Use करते है तो आपको इसे Desiable करने के लिए एक Key मिलती है आपको उस Key का Screen Shot लेकर कहीं Uplod कर देना है क्योंकि जब आप इसको Desiable करेंगे तो आपको इसी Key की जरुरत पड़ती है
- आपको अपने Mobile में से Authencation App भूलकर भी Uninstall नहीं करना है अगर आप इस App को Uninstall कर देंगे तो आप अपने Facebook Account में Login नहीं कर पाएंगे आपको इसे Desiable करने के लिए Facebook को Mail करना पड़ेगा तभी ये Desiable होगा
Security Key
जब आप अपने Facebook Account पर 2 Factor Authencation में Security Key को Choose करते है तो आपको इसके एक Security Key को बनाना होता है और जब आप अपने Facebook Account में Login करते है तो आपको वहां पर इस Security Key को डालकर Login करना होता है
Read Also :- Facebook Page को Facebook Group से कैसे Link करें ?
Read Also :- Facebook Video Download कैसे करें ?
Read Also :- Facebook Profile Username कैसे बदलें ?
Facebook 2 Factor Authencation कैसे Enable करें ?
Mobile App
- सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Update करके Open करना है
- इसके बाद आपको Right Side में अपने Profile Icon पर Click करके Settings & Privacy पर Click करना है
- अब आपको Settings पर Click करके Security and Login पर Click करना है
- इसके बाद आपको 2 Factor Authencation पर Click करना है
अब आपके सामने 2 Factor Verification के 3 Option Show हो जायेंगे आप इनमे से अपने हिसाब से किसी एक को Enable कर सकते है हम आपको Text Message को Suggest करते है क्योंकि जब भी आप अपने Account में Usename और Password डालकर Login करेंगे तो आपके Mobile Number पर OTP आता है
Computer
- सबसे पहले आपको अपने Computer में अपने Facebook Account से Login होना है
- इसके बाद आपको Right Side में अपने Profile Icon पर Click करके Settings & Privacy पर Click करना है
- अब आपको Settings पर Click करके Left Side में Security And Login पर Click करना है
- अब आपको थोडा नीचे आना है Two Factor Authencation पर Click करना है
अब आपके सामने Two Step Verification के 3 Option Show हो जायेंगे आप इनमे से अपने हिसाब से किसी एक को Enable कर सकते है हम आपको Text Message को Suggest करते है इसमे जब भी आप अपने Account में Usename और Password डालकर Login करेंगे तो आपके Mobile Number पर OTP आता है
Read Also :- 2-Step Verification क्या है ?
Read Also :- WhatsApp 2 Step Verification कैसे Active करें ?
Read Also :- Twitter पर 2 Step Verification Active कैसे करें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है Facebook 2 Step Verification Enable कैसे करें ? की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर “Share” करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है