Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ? के बारे में जानेंगे
आप में से बहुत से लोगो ने Google Adsense का नाम तो सुना होगा अगर आप Youtuber या Blogger है तो आपको Google Adsense के बारे में पता होगा अगर आप Youtuber या Blogger नहीं है तो इस Post के माध्यम से हम आपको Google Adsense क्या है और यह किस तरह काम करता है इसके बारे बताएँगे
Google Adsense का उपयोग Youtube Channel और Blog के जरिये Online पैसे कमाने के लिए किया जाता है Google Adsense आपके Blog और Youtube Channel पर Adds दिखता और उस Adds के बदले में आपको पैसे देता है Google Adesense से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Blog या YouTube होना बहुत जरुरी है
Google Adsense क्या है ?
Google Adsense Google का Program है जो Publisher को अपने Blog और Youtube Channels पर Upload Videos पर Adds दिखाने के लिए देता है और उन Adds के बदले में Google Adsense आपको पैसे देता है ज्यादातर Youtuber और Blogger Google Adsense पर Depend रहते है अगर आपका Adsense Account Approved है तो आप अपने Blog या Youtube Channel पर अपने हिसाब से Adds लगा सकते है Google Adsense आपको 2 तरह से पैसे देता है
Read Also :- VPN क्या है VPN कैसे Use करें ?
- Impression
- Clicks
1.Impression
Impression Adds में Google Adsense आपके YouTube Channel या Blog पर Adds देखने के पैसे देता है जैसे कि अगर आपकी YouTube Channel या Blog पर किसी Add को 1000 बार देखा जाता है तो Google Adsense आपको $1 देगा
2.Clicks
Google Addsense कैसे काम करता है ?
Google Adsense Publisher को अपनी YouTube Channel और Blogg पर Adds Publish करने के पैसे देता है Adsense की मदद से आप Blog या YouTube Channel पर अपने Visiters के हिसाब अपनी YouTube Channel या Blog पर Adds लगाकर पैसे कमा सकते है Google Adsense High Traffic Blog बड़े-बड़े YouTube Channels पर ही Adds लगता है
अगर किसी व्यक्ति को अपने किसी Product या कसी Compny का Online Publicity Google से कराना चाहता है वह Google के AddWords Program से Contect करेगा और Deal होने के बाद उस Compny के Adds आपकी Website या Blog या दिखाई देंगे Google के Adwords Program ने जो पैसे उस Compny वाले से लिए थे उसके 60% Google आपको देता है
Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?
Conclusion:-
अब तो आप समझ ही गए होंगे की Google Adsense क्या है और यह कैसे काम करता है Google Adsense की Privacy Policy हर Country के लिए अलग अलग है इसलिए ये सबसे हटके है वैसे तो Internet पर आपको Google Adsense के बहुत से Alternative मिल जायेंगे लेकिन लोग सबसे ज्यादा भरोसा Google Adsense पर ही करते है
हम उम्मीद करते है कि आपको Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Maine aapke sabhi Articles padhe bahot achhe hai