Google Chrome के Best Chrome Extension

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है और आप की इस पोस्ट मे हम आपको Google Chrome के Best Chrome Extension के बारे मे बताएंगे

Google Chrome के Best Chrome Extension

Hello Guys अगर आप अभी अपने Computer मे Browsing करने के लिए Google Chrome का उपयोग करते है तो आप इस Post को Last तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस Post मे हम आपके लिए कुछ ऐसे Chrome Extension लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने रोज के कामों को आसान बना सकते है

इस पोस्ट मे हुमने आपको जो भी Extension बताए है आप उन सभी Extension को Download करने का Link भी मिल जाएगा आप इन सभी Extension को यहीं से Download कर सकते है अगर आप अपने Google पर करने वाले रोजाना के कामों को आसान बनाना चाहते है टी आइए जानते है इन सभी Google Extension के बारे मे

Google Chrome के Best Chrome Extension

1. Overlay Translate

अगर आप अपने Chrome Browser मे Google Translate को किसी भाषा को दूसरी भाषा मे कन्वर्ट करने के लिए Bookmark कर रखा है तो अब आपको उसे अपने Bookmark से Delete कर देना है चाहिए आप Google Translate की जगह अपने Chrome Browser मे Overlay Translate को Install कर ले

इससे आप किसी भी language को किसी भी Language के बड़ी आसानी से Convert कर है इसको Use करने के लिए आपको अपने उस Page को Open करना जिससे आप Convert करना चाहते है अब आपको अपने Mouse की मदद से जीतने अपने Us Area को Select करना है जिसे आप Convert करना चाहते है Select करने के बाद आपको Overlay Translate का Icon दिख जाएगा उस पर Click करते है आप Select एरिया कन्वर्ट हो जाएगा

आप इसको इसकी सेटिंग्स मे जानकर किसी भी भाषा मे सेट कर सकते है English तो Hindi और Hindi to English आदि Language मे Set कर सकते है आप इसमे किसी भी फोटो को अपलोड करके और किसी pdf को भी Translate करा सकते है

2. PDF Smart Box

अगर आपको दिन भर Documents को Pdf मे Convert करने का काम करते है तो आपको अपने Chrome Browser मे pdf smart box को install कर लेना चाहिए क्योंकि आप इस extension की मदद से अपने किसी की Document को pdf मे बड़ी आसानी से convert कर सकते है

आप इस Extension की मदद से अपने Documents को Pdf मे convert करने के साथ साथ 2 pdf को merge कर सकते है अपने exiting pdf मे photo को insert कर सकते है और अपनी open pdf files को बड़ी आसानी से download भी कर सकते है

Screenshot & Screen Recorder

अगर आप एक ऐसा Tool तलाश रहे है जिसकी मदद से आप अपने Chrome browser मे पूरी website का Screen shot ले सकें अपने Chrome browser की screed record कर सकें तो आपको अपने chrome browser मर आपको Screenshot & Screen Recorder extension को install कर लेना चाहिए

आप इस extension की मदद से किसी भी website के पूरे webpage का फोटो ले सकते है आप अपने chrome browser की screen record कर सकते है और तो और आप इस Extension की मदद से webscam को enable करके अपने chrome browser मे किसी screen record कर सकते है

PrintFriendly

guys अगर आप किसी webpage को print करना चाहते है लेकिन उसमे बहुत सारी ऐसी चीजे जिनको आप अपने print मे नहीं लेना चाहते है तो आप printfriendly extension की मदद से अपने उस webpage मे से उस unwanted चीज को हटा सकते है

इसको उसे करना बहुत ही आसान है आपको extension के ऊपर क्लिक करना है अपनी उस Unwanted चीज के ऊपर क्लिक करके delete button पर क्लिक करके उसको डिलीट कर देना है जब आप perfect printable पेज ready हो जाए तो आपको उस प्रिन्ट को प्रिन्ट कर सकते है

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है आपको Google Chrome के Best Chrome Extension की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading