Window 11 में Offline Map कैसे Use करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Window 11 में Offline Map कैसे Use करें ? के बारे में बताएँगे

Window Offline Map

Friends अगर आपके पास Laptop या PC है तो ये Post आपके लिए है क्योंकि आज की इस Post में हम आपको Window 11 में Offline Map कैसे Use करें ? के बारे में बताने वाले है क्योंकि कभी कभी आप ऐसी स्थिति में फास जाते है जहाँ पर Internet उपलब्ध नहीं होता है

और आप जानते ही है कि Map Internet से ही चलता है लेकिन Window 11 में आप Offline Map Download करके उसको Use कर सकते है इसके लिए आपको उस क्षेत्र के Map को Download करना होता है जिस स्थान का Map आप Use करना चाहते है

Map Download करने के बाद आप Offline Map को Use कर सकते है जिस तरह आप एक Online Map को Use करते है आप Offline Map में किसी भी स्थान को Search कर सकते है जिस तरह आप Online Map में Search करते है तो आइये जानते है कि किस तरह Window 11 में Offline Map Use करते है

Window 11 Offline Map Download करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Laptop या PC में “Window+S” को Press करके Search Console को Open करना है
  2. Search Box में आपको “Offline Map” लिखकर Search करना है और उसको Open करना है
  3. अब आपको Maps के सामने “Download” का Option दिख रहा होगा आपको उसके ऊपर Click करना है
  4. जब आप Download पर Click करेंगे तो आपके सामने एक New Option ओपन होगा इसमे से आपको “Asia” पर Click करना है
  5. Asia पर Click करने के बाद आपके सामने देशों के नाम Open हो जायेंगे इसमे से आपको अपने देश के नाम के आगे “Download” पर Click करना है
  6. Download Complete होने के बाद आपको जिस राज्य का Map Download करना है उस राज्य के सामने “Download Icon” पर Click करना है

Friends जब आप इन आसान से Steps को Complete कर लेंगे तो आपके Computer की C Drive में आपके क्षेत्र या राज्य का Offline Map Download हो जायेगा लेकिन अगर आप चाहते है कि जो Offline Map आपने अपने PC या Laptop में Download किया है वो किसी दुसरे Computer में Use कर सकें तो आप ये भी कर सकते है

Read Also :- Computer Desktop Icons को Hide कैसे करें ?

Read Also :- Computer में Android App कैसे चलायें ?

Read Also :- Computer और Laptop को Rest कैसे करें ?

Window 11 में Offline Map कैसे Use करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या PC में “Window+S” को Press करके Search Box को Open करना है
  2. इसके बाद आपको Search Box में “Maps” को Search करना है और उसको Open करना है
  3. Map Open होने के बाद आपको Map के Right Side में “Search Icon” दिख रहा होगा आपको उस पर Click करना है
  4. जब आप उस Search Icon पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Search Box Open हो जायेगा आपको इस Search Box में अपने Area की प्रसिद्ध जगह को Search करना है
  5. Search Complete होने के बाद आपके सामने उस प्रसिद्ध जगह की सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी

Window 11 में किसी भी स्थान को कैसे Navigate करें ?

Friends अगर आप Offline Map की मदद से किसी स्थान पर जाने का रास्ता खोजना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके बड़ी आसानी से किसी भी जगह पर जाने के रास्ता खोज सकते है ‘

  1. सबसे पहले आपको अपने Offline Map को Open करना है और “Nagivate Icon” पर Click करना है
  2. अब आपके सामने 2 Search Box Open हो जायेंगे
  3. आपको A वाले Box में जिस स्थान पर है उस जगह का नाम डालना है और B में जिस स्थान पर पहुचना चाहते है उस स्थान का नाम डालना है
  4. दोनों Search Box को Fill करने के बाद आपको “Get Direction” पर Click करना है
  5. Friends जब आप Get Direction पर Click करेंगे तो आपके सामने उस Place पर जाने का रास्ता आपके सामने आ जायेंगे आप उसको Follow करके उस स्थान पर पहुँच सकते है

Window 11 में Offline Map को Update कैसे करें ?

आपने जो Offline Map Download किये है उनको Update करने के 2 तरीके है या तो आप अपने Maps को Manually Update कर सकते है या आप अपने Offline Map को अपने PC को Internet से Connect करके आपके Offline Maps अपने आप ही Update हो जायेंगे

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या PC में “Window+S” को Press करके Search Box को Open करना है
  2. Search Box Open होने के बाद आपको “Map Update” को Search करें
  3. Maps Update Search करने के बाद आपके सामने कई सारे Option Show होंगे आपको “Manage Map Update” पर Click करना है
  4. ये आपको Offline Maps को Update करने की Settings पर Redirect कर देगा इसमें आपको “Maps Update” पर Click करना है
  5. जब आप Maps Updates पर Click करेंगे तो आपके सामने एक और New Option Show होगा इसमे आपको “Update Automatically When Plugged in and Wifi” वाले Option पर Tick करके “Check Now” पर Click करना है

Friends जब आप Check Now पर Click करेंगे तो ये आपके Map में आई Update को Check करेगा अगर आपके Offline Maps में अगर कोई Update होगी तो वो Update होने लगेगा अगर कोई Update नहीं होगा तो ये अपनी Process को Complete करे बंद हो जायेगा

Read Also :- 10 Health id Card Photoshop Action

Read Also :- Computer ने से Virus को कैसे Delete करें ?

Read Also :- Computer Desktop Icons को Show कैसे करें ?

Window 11 में से Offline Map किस तरह Delete करें ?

Friends आपके द्वारा Download किया गया Offline Map 150 MB से कम नहीं होता है और 350 MB से ज्यादा नहीं होता है आप जितने अधिक Offline Map Download वो आपके Computer में उतनी ही Space को Use करेंगे इसलिए आपको अपने Computer से फालतू के सभी Maps को Delete कर देना चाहिए

मान लीजिये कि आपने अपने आगामी यात्रा पर जाने के लिए आपने अपने Offline Map Download किया था लेकिन अब आपकी वो यात्रा पूरी हो चुकी है तो उस Map का कोई Use नहीं है वो आपके Computer की Space को Use करेगा इसलिए आपको उसे Delete कर देना चाहिए

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या PC में “Window+S” को Press करके Search Box को Open करना है
  2. Search Box Open होने के बाद आपको उसमे “Delete Downloaded Maps” को Type करके Open पर Click करना है
  3. जब आप Open पर Click करेंगे तो आपके सामने आपके जरिये Download किये गए सभी Maps आपके सामने आ जायेंगे
  4. आप जिस Map को Delete करना चाहते है उसके सामने “Delete Icon” पर Click करते ही वो Maps आपके Computer में से Delete हो जायेगा
  5. यदि आप सभी Downloaded Maps को Delete करना चाहते है तो आपको “Delete All” पर Click करना है और आपके सभी Downloaded Maps Delete हो जायेंगे

अब किसी Unknow Place पर जाने के लिए अब आपको किसी प्रकार के Active Internet की कोई जरुरत नहीं है आप अपने Window 11 में उस क्षेत्र का Offline Map Download करके उस क्षेत्र को अच्छी तरह से Explore कर सकते है इसके लिए आपको किसी प्रकार के Internet की कोई जरुरत नहीं है

अगर आप भी कही जाने का Plan बना रहे है तो आप अपने Computer में Offline Maps जरुर Download करें और अपने अनुभव को जरुर साझा करें आप हमारे इस Post को अपने Friends के साथ जरुर Share करें ताकि वो भी अपने Laptop में Offline Map Download करके उसको Use कर सकें

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- 5 E-shram Card Photoshop Action

Read Also :- Window Defender कैसे Deactivate करें ?

Read Also :- Computer में Folder Icon कैसे बदलें ? 2022 

हम उम्मीद करते है कि आपको Window 11 में Offline Map कैसे Use करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading