किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ? के बारे में बताएँगे

mobile-number-kaise-pata-kare

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी Telecom Compney नए-नए Customers को अपनी ओर आकृषित करने के लिए उनको नये-नए Offers ओर निकलती रहती है ओर जब आपको किसी Telecom Compney का कोई Offer अच्छा लगता है ओर आप तुरन्त उस Compney का SIM खरीद लेते है

इसी तरह Offers के तहत Customer अपना Number भूल जाते है कि कौन सी SIM का क्या Number है यदि आपके पास 1 ज्यादा SIM है तो आपको Number याद रखने में थोड़ी परेशानी जरुर होती है इसलिए हम आपकी इस परेशानी का हल आज हम आपको बताने वाले है

Read Also :- YouTube Video Download कैसे करें ?

Read Also :- Google Play Store 6 Best Tips & Tricks 

इस Post के जरिये आज हम आपको किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ? के बारे में बताएँगे जब कभी आप अपनी SIM का Number भूल जाएँ तो आप हमारी इस Post की मदद से किसी भी SIM का Number बड़ी आसानी से पता कर पाएंगे तो चलिए आइये जानते है कि किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?

किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?

इस Post में हम आपको Jio ,Vodafone ,Airtel ,Idea और BSNL की SIM का Number कैसे पता करते है आदि के बारे एक-एक करके इन सभी के बारे बताने वाले है यदि आप किसी अन्य किसी SIM का Number पता करना चाहते है तो आप हमको Comment करके पूंछ सकते है

1.Jio 

Jio की SIM का Number पता करने के 2 तरीके है जिनकी मदद से आप अपनी Jio की SIM का Number बड़ी आसानी से पता कर पाएंगे तो आइये जानते है उन 2 तरीकों के बारे में

1.Call के जरिये 

Jio की SIM का Number निकालने का ये सबसे सरल ओर उत्तम उपाय है आप तरीके के मदद से बड़ी आसानी से अपने Jio की SIM का Number पता कर पाएंगे

  1. सबसे पहले आप अपने Jio की SIM से 1299 पर Call करें
  2. इसके बाद आपकी Jio की SIM पर एक SMS आएगा जिसमे आपके Active Plan की Validity के साथ आपका Mobile Number भी आएगा
2.198 पर Call करके 

अगर आप अपने Jio SIM का Number Call के जरिये नहीं जान पा रहे है तो आप Jio के Customer Care के  Number 198 पर Call करके अपने Jio की SIM का Mobile Number जन सकते है

2.Vodafone 

Vodafaone की SIM का Number निकालने के भी 2 तरीके है लेकिन ये Jio की SIM से अलग है आइये जानते है इन 2 अलग तरीकों के बारे में

1.USSD Code 

Vodafone की SIM का Number निकालने का ये बहुत ही सरल तरीका है आप Vodafone की SIM का Number एक USSD Code को Dial करके जान सकते है हमने वो USSD Code नीचे दिया है आप इस USSD Code की मदद से Vodafone की SIM का नंबर जान सकते है

  1. *111*2# 
2.Call करके

आप Vodefone की SIM का Number Vodafone के Customer Care के Number 198 या 199 पर Call करके भी अपनी Vodafone SIM का Number पता कर सकते है

3.Airtel 

Airtel की SIM का Number भी आप 2 तरीकों से पता कर सकते है ये दोनों तरीके Vodafone के सामान है आइये जानते है इन दोनों तरीकों के बारे में

1.USSD Code 

Airte की SIM का Number निकालने का ये बहुत ही सरल तरीका है आप Airtel की SIM का Number एक USSD Code को Dial करके जान सकते है हमने वो USSD Code नीचे दिया है आप इस USSD Code की मदद से Airtel की SIM का नंबर जान सकते है

  1. *121*1
  2. *121*9#
  3. *282#
2.Call करके 

आप Airtel की SIM का Number Airtel के Customer Care के Number 198 या 121 पर Call करके भी अपनी Airtel SIM का Number पता कर सकते है

4.Idea 

Idea की SIM का Number भी आप 2 तरीकों से पता कर सकते है ये दोनों तरीके Airtel के सामान है आइये जानते है इन दोनों तरीकों के बारे में

Read Also :- किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ?

Read Also :- IMEI Number क्या है IMEI Number कैसे पता करें ?

1.USSD Code के जरिये 

Idea की SIM का Number निकालने का ये बहुत ही सरल तरीका है आप Idea की SIM का Number एक USSD Code को Dial करके जान सकते है हमने वो USSD Code नीचे दिया है आप इस USSD Code की मदद से Idea की SIM का नंबर जान सकते है

  1. *199#
2.Call करके 

आप Idea की SIM का Number Idea के Customer Care के Number 198 या 12345 पर Call करके भी अपनी Idea SIM का Number पता कर सकते है

5.BSNL 

BSNL की SIM का Number भी आप 2 तरीकों से पता कर सकते है ये दोनों तरीके Idea के सामान है आइये जानते है इन दोनों तरीकों के बारे में

1.USSD Code 

BSNL की SIM का Number निकालने का ये बहुत ही सरल तरीका है आप BSNL की SIM का Number एक USSD Code को Dial करके जान सकते है हमने वो USSD Code नीचे दिया है आप इस USSD Code की मदद से BSNL की SIM का नंबर जान सकते है

  1. *222# 
  2. *888# 
  3. *1# 
  4. *785# 
  5. *555#
2.Call करके 

आप BSNL की SIM का Number BSNL के Customer Care के Number 198 या 1501 पर Call करके भी अपनी BSNL SIM का Number पता कर सकते है

Read Also :- पानी में भीगे Mobile को कैसे ठीक करें ?

Read Also :- TrueCaller में से अपना Mobile Number कैसे हटायें ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ? के बारे में बताया है आप इन तरीकों का उपयोग करके Airtel ,Vodafone ,Idea ,Jio और BSNL की SIM का Number बड़ी आसानी से पता कर पाएंगे

हम उम्मीद करते है कि आपको किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading