Koo App क्या है Koo App Account कैसे बनायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Koo App क्या है Koo App Account कैसे बनायें ? के बारे में बताएँगे

create-koo-account

जब से भारत सरकार ने Chaines Apps को Ban किया है तब से भारत के App Developer सभी का Alternative बनाने में लगे है और कई App तो भारत के Developers ने Launch भी कर दिए है और कुछ को Launch करने की तैयारी में है

आज इस Post में हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताने वाले है जिसका उपयोग बड़े-बड़े BusinessMan Celebraty और Polytician Koo App को इस्तेमाल करने लगे है Koo App पर आपको सभी प्रकार की आजादी है और आपको बता दें कि Koo App Twitter का Alternative है

Read Also :- Googel Firebase क्या है यह किस काम आता है ?

Read Also :- Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ?

Read Also :- Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ?

Koo App को तब से ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है जब Twitter ने अपनी Privacy Policy की आड़ में भारत के 500 से अधिक Twitter Accounts को Suspend कर दिए थे जहाँ तक Twitter ने भारत के IT मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी का भी Account Suspend कर दिया था

Koo App क्या है ?

Koo App Twitter की तरह एक Microblogging Site और App है जो हिंदी, तमिल तेलगु कन्नड़ आदि जैसी भाषाओ में उपलब्ध है और App जल्द ही अन्य भाषाओ को जोड़ने की तैयारी कर रहा है Koo App पर आप 400 Carrector को कोई Message या 1 Minute का Video Share कर सकते है

Koo App पर आप अपने पसंदीदा Person को Follow कर सकते है उसके साथ Chat कर सकते है उनके जरिये Share किये गए उनके विचारों को पढ़कर उन पर अमल कर कर सकते है Koo App का इस्तेमाल आप Marketing और अपनी Blog Website या अपने किसी YouTube Channel के लिए Traffic Gain कर सकते है

Koo App Account कैसे बनायें ?

आप अपने Koo App के Account को 2 तरीकों से बना सकते है Koo App बनाना बहुत आसान है Koo App Account को आप अपने Mobile और Computer दोनों की मदद से Koo App Account को बना सकते है इस Post में हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएँगे

Computer और LapTop 

  1. सबसे पहले आपको Koo App की Official Website पर आना है और Right Side में “Profile Icon” पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको अपना “Mobile Number” डालना है “Captcha” को Tick करना है और “Send OTP” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको वो OTP Fill करना है और नीचे “Submit” पर Click करते ही आपका Account Creat हो जायेगा
  4. अब आपको Left Side में “Edit Profile” पर Click करके अपनी Profile को Edit कर सकते है

Edit Profile पर Click करके आप अपनी सभी Details को Change कर सकते है जैसे Name,Handle,Profession,Bio Website आदि को बदल सकते है

Mobile 

  1. सबसे पहले आपको अपने Google Play Store से Koo App” को Search करके Download करना है
  2. इसके बाद आपको App को Open करना है और अपनी मनपसंद भाषा को Select करना है
  3. इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालना है और “Send OTP” पर Click करना है
  4. इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आयेगा आपको वो OTP Fill करना है और “Continue” पर Click करना है
  5. अब आपको अपनी Profile के लिए एक Photo को चुनना है और “Continue” पर Click करते ही आपका Account Creat हो जायेगा
  6. अब आपको Left Side में ऊपर “Profile Icon” पर Click करके “Edit Profile” पर Click करना है

Edit Profile पर Click करके आप अपने Name,Handle,Profession,Bio Website आदि को बदल और Add कर सकते है और तो और आप अपने Koo App Account को अपने Social Media जैसे Facebook ,Twitter YouTube आदि से Link भी कर सकते है

Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks 

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Twitter क्या है Twitter Account कैसे बनायें ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Koo App क्या है Koo App Account कैसे बनायें ? आप Koo App पर अपना Account बनाकर अपने पसन्दीदा Person को Follow कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Koo App क्या है Koo App Account कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading