क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ? के बारे में जानेंगे

google-30-tricks

Technology जगत में Google ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान कर दिया है किसी भी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ की जानकारी प्राप्त करने के लिए हम Google का इस्तेमाल करते है और उस चीज़ की सारी जानकारी खुल कर हमारे सामने आ जाती है

आजकल Internet का इस्तेमाल करना बहुत आम बात है क्योंकि किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए हम Internet का Use करते है यहाँ पर आपको एक Click में जानकारी का भण्डार मिल जाता है और इसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका Google की है आप Google से Google Mera Naam Kya Hai यह कहकर पूंछ सकते हो

अगर आपके Computer या Laptop में Internet नहीं है तो आप Google की मदद से अपने Computer या Laptop में Game खेल सकते है हम आपके लिए Google की ऐसी 30 Tricks लेकर आये जिनकी मदद से आप अपनी Google Searches को लाजबाब बना सकते है

क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?

1.Barrel Roll

Barrel Roll का उपयोग Google Page को घुमाने के लिए किया जाता है Barrel Roll को Use करने के लिए आपको Google Search Baar में Do A Barrel Roll लिखना है और Enter कर देना है इसके बाद सबसे ऊपर वाले Enter करने के Google का Page 2 बार घूम जायेगा आप Google Page को 10,20,और 100 बार घुमा सकते है

2.Askew

Askew का उपयोग Google Page को Tilt यानि टेढ़ा करने के लिए किया जाता है Google Page को टेढ़ा करने के लिए आपको Google के Search Baar में आपको Askew लिखना है और Enter कर देना है Enter करने के बाद आपके Google का Page टेढ़ा हो जायेगा

3.Google Gravity

Google Gravity का उपयोग Google Page को नीचे गिराने के लिए किया जाता है Google Page को नीचे गिराने के लिए आपको Google.com पर जाना है और Google Gravity Type करना है अब नीचे आपको I’m feeling lucky पर Click करना है अब आप जब Google Page पर कुछ भी करेंगे तो Google Page नीचे गिर जायेगा

4.Thanos

Thanos का उपयोग Google Page की Listing को मिटाने के लिए किया जाता है Google की Listing को मिटाने के लिए आपको Google Search Baar में आपको Thanos लिखना है और Search कर देना है और Right Side में हाथ के Icon पर Click करना है और आपकी Listing गायब होना शुरू हो जाएगी

5.Zerg Rush

Zerg Rush का उपयोग Google Page की पर O गिराने के लिए किया जाता है Google Page पर O गिराने के लिए आपको Google.com पर जाना है और Zerg Rush Type करना है फिर आपको I’m feeling lucky पर Click करना है इसके बाद Next Page पर आपके Google Page पर O गिरने लगेंगे और Google Page की Listing गायब होने लगेगी

6.Festivus

Festivus का उपयोग Google Page पर Left Side में Aluminum की एक मोटी Line को दिखाने के लिए किया जाता है Google Page पर Aluminum की मोटी Line देखने की लिए आपको Google Search Baar में आपको Festivus Type करना है और Search कर देना है Next Page में आप Aluminum की एक मोटी Line Left Side में Google Page पर देख सकते है

Read Also :- Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ?

7.Google Under Water 

Google Under Water का उपयोग Google को पानी में गिराने के लिए किया जाता है Google को पानी के अन्दर गिराने के लिए आपको Google.com पर जाना है और Search Baar में Google Under Water Search करना है और फिर आपको नीचे I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page Open होने के बाद आप जैसे ही कुछ Type करके Search करेंगे तो Google पानी में गिर जायेगा

8.Google Mirror Search 

Google Mirror Search का उपयोग Google Search को उल्टा करने के लिए किया जाता है Google Search को उल्टा करने के लिए आपको Google.com पर जाना है और आपको Google Mirror Search Type करना है और नीचे आपको I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page Open होने पर आपका Google Page उल्टा हो जायेगा और आप जो भी Search करेंगे वो भी उल्टे ही होंगे

9.Download Movies 

अगर आप Movies देखने के शौक़ीन है और आप Movies Download करने के लिए आप जब Google पर Movie का नाम Type करते है तो आपके सामने बहुत सारे Links आ जाते है जब आप उन Links पर Click करते है तो आपको उन Websites पर Spam देखने को मिलता है

लेकिन आज हम आपके लिए आज एक ऐसी Trick लेकर आये है जिसकी मदद से आप किसी भी Movie को बड़ी आसानी से Download या अपने Phone या Laptop पर Online देख सकते है Movie Download करने के लिए नीचे Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Laptop या Mobile में Browser को Open करना है और Google Open करना है
  2. अब आपको अपने Google Search Baar में आपको Movie का नाम Type करना है और Movie के सामने आपको Google Drive Type कर देना है

अब जिसने भी अपने Google Drive में जिसने भी उस Movie को Upload किया होगा वो आपके सामने आ जायेगा अब आपको Link पर Click करके उस Movie को Download या Online देख सकते है

10.Windows93 

अगर आप अपने Computer में Window93 का लुत्फ़ उठाना चाहते है तो आप ये Google की मदद से कर सकते है अपने Computer में Window93 का लुत्फ़ उठाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Browser को Open करना है है Window93 Type करना है
  2. अब आपको First Link पर Click करना है और आप अपने Computer में Window93 का लुत्फ़ उठा सकते है

11.Flip A Coin 

Flip A Coin का उपयोग Google Page पर सिक्का उछालने के लिए किया जाता है Google Page पर सिक्का उछालने के लिए आपको Google Search Baar में आपको Flip A Coin लिखना है और Enter कर देना है Next Page पर आपकी Screen पर एक सिक्का आपको उछालता दिखाई देगा

12.Google Sphere

Google Sphere का उपयोग Google के Logo का सुरक्षा देने के लिए किया जाता है Google Sphere का उपयोग करने के लिए आपको google.com पर जाना है और Google Sphere Type करना है और नीचे आपको I’m feeling lucky पर Click कर देना है Next Page पर आप Search Baar कुछ भी लिखेंगे तो Google को Google की Search चरों तरफ से घेर लेंगी

13.Goglogo

Goglogo का उपयोग Google Name की जगह आप अपने नाम Type कर सकते है Google की जगह अपना नाम डालने के लिए आपको Google.com पर जाना है और Goglogo Type करना है इसके बाद आपको I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page में आपको खली Box में आपको अपना Name डालना है और कोई एक Style को चुनना है इसके बाद Next Page पर Google की जगह आपका नाम Show होगा

14.Google in 1998

Google In 1998 का उपयोग Google 1998 में कैसा था उसको Show करता है Google 19998 में कैसा दिखता था ये देखने के लिए आपको Google Search Baar में आपको Google in 1998 Type करना है Next Page में आपको Google 1998 में कैसा दिखता था वो आपको दिख जायेगा 

15.Epic Google 

Epic Google का उपयोग Google Page को Automatic Zoom देने के लिए किया जाता है Google Page को Automatic Zoom देने के लिए आपको Google.Com पर जाना है और Epic Google Type करना है और फिर आपको I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page में आप Google Page पर Automatic Zoom देख सकते है

16.Google Rainbow 

Google Rainbow का उपयोग Google के ऊपर Rainbow लिखने के लिए किया जाता है Google के ऊपर Rainbow लिखने के लिए आपको Google.Com पर जाना है और Google Rainbow Type करना है और फिर उसके बाद आपको I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page में आप Google के ऊपर Rainbow लिखा आ जायेगा

17.Elgoog 

Elgoog का उपयोग Google Page को उल्टा और उसमे कुछ Effect Add करने के लिए किया जाता है Google Page को उल्टा और उसमे Effect डालने के लिए आपको Google.Com पर जाता है और Elgoog Type करना है और फिर आपको नीचे I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page में आपका Google Page उल्टा हो जायेगा और आप Google के नीचे वाले Options पर Click करेंगे तो आपको उसमे Effects दिखेंगे

18.Google Pond 

Google Pond का उपयोग Google Page पर Water Effect देखने के लिए किया जाता है Google Page पर Water Effect देखने के लिए आपको Google.Com पर जाना है और Google Pond Type करना है और फिर नीचे आपको I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page में आप जब कुछ Search करेंगे तो आपको Water Effect Show होगा

19.Google In Space 

Google In Space का उपयोग Google को ऊपर नीचे दाये बाएं करने के लिए किया जाता है Google को ऊपर नीचे दाये बाएं करने के लिए आपको Google.Com पर जाना है और आपको Google In Sapce Type करना है और नीचे I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page पर आप Google को अपने Mouse की Help से इधर-उधर कर सकते है

20.Google Logo History

Google Logo History का उपयोग Google के सभी Logos को देखने के लिए किया जाता है Google के पुराने Logos को देखने के लिए आपको Search Baar में आपको Google Logo History Type करना है और Enter करना है अब आपको Google के Logo Click करना है जैसे जैसे आप Logo पर Click करेंगे वैसे वैसे लोगो Change होते जायेंगे

21.Ross Geller 

Ross Geller का Google Page को Left और Right Side में झुकाने के लिए किया जाता है Google Page को Left या Right Side में झुकाने के लिए आपको Google Search Baar में Ross Geller Type करना है Enter कर देना है अब आपको Right Side में Photos के नीचे Sofa पर Click करना है Click करते ही आपका Page एक तरफ से झुक जायेगा और आप दोबारा Click करेंगे तो दूसरी तरफ से झुक जायेगा

22.Friends Joy 

Friends Joy का उपयोग अपने Google Page को Pizza खिलाने के लिए किया जाता है Google Page को Pizza खिलाने के लिए आपको Google Search Baar मे आपको Friends Joy Type करना है और Enter कर देना है अब आपको Photos के नीचे Pizza पर Click करना है Click करते है आपके Google Page पर Pizza बिखर जायेगे और दो हाथ आयेंगे और उनको नीचे ले जायेंगे

23.New Year’s Eve

New Year’s Eve का उपयोग आप अपने New Year को Celebrate करने के लिए कर सकते है New Year को Celebrate करने के लिए आपको Google Search Baar में आपको New Year’s Eve Type करना है और Enter कर ऐना है अब आपको Photos के नीचे Icon पर Click करना है Click करते ही आपके Google Page जादू आपको दिख जायेगा

24.The Wizard of oz

The Wizard of oz का उपयोग अपने Google Page को Black And White करने के लिए किया जाता है Google Page को Black And White करने के लिए आपको Google Search Baar मे आपको The Wizard of oz Type करना है और Enter कर देना है इसके बाद आपको Photos के नीचे Sandals पर Click करना है और आपका Page Black And White हो जायेगा

25.Friends Phoebe

friends phoebe का उपयोग Google Page पर एक बिल्ली को घुमाने के लिए किया जाता है Google Page पर बिल्ली को घुमाने के लिए आपको friends phoebe Type करना है और Enter कर देना है इसके बाद आपको Photos Guitar के Icon पर Click करना है Click करते ही आपके Google Page पर एक Billi घूमने लगेगी

Read Also :- Google Adsense Account को कैसे Delete करें ?

Read Also :- Googel Chrome मे Dark Mode कैसे Enable और Desiable करें ?

Read Also :- Google क्या है ?

26.Friends Monika 

Friends Monika का उपयोग अपने Google Page पर पोंछा लगाने के लिए किया जाता है Google Page पर पोंछा लगाने के लिए आपको Google Search Baar में आपको friends Monika Type करना है और Enter कर देना है इसके बाद आपको Photos के नीचे बाल्टी की Icon पर Click करना है Click करते है आपकी Google Page पर पोंछा लग जायेगा

27.Chandler Bing 

Chandler Bing का उपयोग अपने Google Page पर Duck को घुमाने के लिए किया जाता है Google Page पर Duck को घुमाने के लिए आपको Google Search Baar में आपको Chandler Bing Type करना है और Enter कर देना है इसके बाद आपको Photos के नीचे Sofa के Icon पर Click करना है Click करते ही आपके Google Page पर Duck घुमाने लगेगी

28.Google Sky

Google Sky का उपयोग Google Page पर Galaxy को देखने के लिए किया जाता है Google Page पर Galaxy को देखने के लिए आपको Google.Com पर जाना है और Google Sky Type करना है इसके बाद नीचे I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page पर आप Galaxy को Google Page पर देख सकते है

29.Google Mars 

Google Mars का Google Page पर Mars Map को देखने के लिए किया जाता है Google Page पर Mars Map को देखने के लिए आपको Google.Com पर जाना है और Google Mars Type करना है इसके बाद I’m feeling lucky पर Click करना है Next Page पर आप Mars का Map Google Page पर देख सकते है

30.Blink HTML

Blink HTML का उपयोग Google Page के Blink HTML Words को झपकाने के लिए किया जाता है Google Page पर Blink HTML Words को झपकाने के लिए किया जाता है Google Page के Words को झपकाने के लिए आपको Google Search Baar में आपको Blink HTML Type करना है Next Page पर आपके Page के Latters Blink करने लगेंगे

31.Holi With Google

Friends आप इस Trick का उपयोग Google के साथ Holi खेलने के लिए कर सकते है यानि कि आप आप अपने Mobile और Laptop में भी Holi खेल सकते है इसके लिए आपको अपने Mobile और Laptop में Holi कोई एक Year लिख कर Search कर लेना है जैसे कि Holi 2020 

आपको आपके Mobile या Laptop में Right Side में आपको कुछ Photos दिख रहे होंगे और उन Photos के नीचे Colour दिख रहे होंगे आपको उन Colours पर Click करना है और इसके बाद आप उस Page में जहाँ भी Click करेंगे आपको वहाँ पर एक New Colour आ जायेगा

32.Diwali With Google 

Friends आप इस Trick का उपयोग Google के साथ Diwali Celebrate कर सकते है इसके लिए आपको अपने Mobile और Laptop में Diwali और कोई एक Year लिख कर Search कर लेना है जैसे कि Diwali 2020 अब आपके Right Side में कुछ Photos दिख रहे होंगे

और उन Photos के नीचे एक दीपक दिख रहा होगा आपको उस दीपक के ऊपर Click करना है और आपके Screen कुछ दीपक आ जायेंगे अब आपको इन सभी दीपक को जलते हुए दीपक की सहायता से जला देना है दीपक जलाने के बाद आपकी Screen पर कुछ जादू हो जायेगा

33.Ingenuity Nasa

Friends ये Trick बहुत मजेदार है आप इस Trick को Apply करके अपने Computer Screen पर Nasa का छोटा Holicopter उड़ा सकते है अपने Computer Screen पर Helicopterउड़ाने के लिए आपको “Ingenuity Nasa” Search करना है  अब आपको Right Side में कुछ Picture दिख रहे होंगे

अब आपको उन Photo के नीचे एक Helicopter का Photo भी दिख रहा होगा जो उड़ रहा होगा आपको उस Helicopter के Photo पर Click करना है जब आप उस Helicopter पर Click करेंगे तो आपकी Computer Screen पर एक छोटा सा Helicopter उड़ाने लगेगा

Read Also :- Developer Options क्या है ? 

Read Also :- 2-Step Verification क्या है ? 

Read Also:- Google Maps क्या है Google Maps को कैसे Use करें ?

Conclusion:-

तो इस तरह से आप Google के साथ Fun Tricks करके अपने Friends को चौंका सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading