IMEI Number क्या है IMEI Number कैसे पता करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप IMEI Number क्या है IMEI Number कैसे पता करें ? के बारे में जानेगें

imea-kya-hai-

जब भी अपने पुराने Mobile को Olx,Quiker या अन्य किसी Website पर बेचते है तो हमको अपने Mobile के IMEI Number की जरुरत होती है अगर आपको IMEI Number के बारे मे कोई जानकारी नहीं तो हम आपको इस Post के जरिये IMEI Number के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है

दुनिया में जितने भी Mobile Phone है चाहे वो सस्ता हो या महंगा हो इन सब को IMEI Number की जरुरत होती है इसी Number की वजह से Mobile की पहचान होती है IMEI Number हर Mobile के लिए अलग-अलग होता है कोई भी Mobile बिना IMEI Number के चल नहीं सकता चाहे वो किसी भी Compny का क्यों न हो

IMEI Number क्या है ?

IMEI (International Mobile Equipment Identity) एक Unique Code होता है जो 15 Digit का होता है IMEI Number Mobile की पहचान होती है IMEI Number हर उस Mobile को दिया जाता है जो आधिकारिक रूप से बेचे जाते है जब आपका Mobile चोरी होता है तो Police इसी IMEI Number की मदद से आपके Mobile को खोजती है

Police इसी IMEI Number की Help से आपके Phone के Network इस्तेमाल करने या उससे होने वाली Call पर रोक लगा सकती है और आपके IMEI Number को Blacklist भी कर सकती है अगर आपका Mobile Dual Sim का है तो आपके Mobile के 2 IMEI Number होंगे अगर 1 Sim का है तो 1 IMEI Number होगा जिन Tablet में SimCard नहीं होते उनके भी IMEI Number होते है  यह Number हमारे लिए बहुत उपयोगी है

IMEI Number कैसे Check करें ?

आप अपने Mobile का IMEI Number को कई तरीकों से Check कर सकते है हम आपको IMEI Number Check करने के सबसे Best तरीकों के बारे मे बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने या किसी और के Mobile का IMEI Number बड़ी आसानी से Check कर सकते है

1.USSD Code

अपने Mobile का IMEI Number जानने का यह सबसे Bestऔर सबसे आसान तरीका है इसकी खासियत यह है कि यह एक Universal है यह तरीका लगभग सब Mobiles में काम करता है

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में *#06# Number को Dial करना है
  2. और Dial करते ही आपके Mobile की Screen पर आपके Mobile का IMEI Number दिख जायेगा आप इसको कहीं लिख कर या ScreenShot लेकर अपने Google Drive Account में Upload कर लें

2.Phone में

अगर आपके पास एक Android Mobile है तो आप कुछ Steps को Follow करके आप अपने Mobile के IMEI Number को जान सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile की Settings में जाना है और About Phone पर Click करना है
  2. About Phone में आने के बाद आपको IMEI Info पर Click करना है और आपको Mobile का IMEI Number दिख जायेगा

3.Phone के Box और Bill पर

जब आप कोई नया Mobile खरीदते है तो आपको आपने Mobile से साथ आपके Mobile का Box और Mobile का Bill भी दिया जाता है आप अपने Mobile के Bill और Box पर भी अपने Mobile का IMEI Number देख सकते है

4.किसी और Android Mobile से

अगर आपके पास आपके Mobile का IMEI Number खो गया है और आपके पास आपके Mobile का Bill और Box दोनों में से कुछ भी नहीं है और आप एक Android User है तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने Mobile का IMEI Number बड़ी आसानी से पता लगा सकते है अगर आपको हमारा ये तरीका पसंद आता है तो Comment करना ना भूलें

  1. सबसे पहले आपको किसी दुसरे Mobile में Find My Divice App का Download करना है
  2. Download करने के बाद आपको App को Open करना है और Sign A Guest पर Click करके अपनी Email Id से Login हो जाना है
  3. Login होने के आपको आपको अपने Mobile पर Click करना है और i Button पर Click करके आपने अपने Mobile का IMEI Number जान सकते है

5.Computer

अगर आपके पास Mobile नहीं है तो आप Computer की सहायता से भी अपने Mobile का IMEI Number का पता लगा सकते है आपको इस Trick के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए क्योंकि इस Trick के बारे में कुछ ही लोगो को पता है

  1. सबसे पहले आपको Computer में अपनी Email id से Login हो जाना है आपको उसी Email Id से Login होना है जो आपने अपने Mobile में Use की थी
  2. Login होने के बाद आपको Google Dashboard में आना है और Android पर Click करना है
  3. Android पर Click करने के बाद आपको Find My Divice पर Click करना है
  4. जैसे ही आप Find My Divice पर Click करेंगे तो आपके सामने आपका Mobile आ जायेगा अब आपको i Button पर Click करके अपने Mobile के IMEI Number का पता कर सकते है

IMEI Number के फायदे

  • IMEI Number के मदद से आपके चोरी हुए Phone को खोज सकते है
  • IMEI Number के Help से आपके Mobile की Location का पता लगाया जा सकता है
  • IMEI Number के जरिये आपके Mobile को Track किया जा सकता है
  • IMEI Number से आपके Mobile में Use हो रहे Sim और उसके Number का पता लगाया जा सकता है

Note :-

  • Computer और Android वाला तरीका Only Android Phone पर काम करता है
  • तब तक आपके Mobile में आपकी Email Id होगी तभी तक Computer और Android वाला तरीका काम करता है आपके Mobile से Email Id निकलने/निकालने के बाद ये दोनो तरीके काम नहीं करते
  • USSD वाला तरीका सभी प्रकार के Mobiles में काम करता है

Read Also :- Android Phone में Ads Block कैसे करें ? 2021

Read Also :- किसी भी Photo का Size कम कैसे करें ? 2021

Read Also :- Whats’App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?

Read Also :- क्या आपके Phone में ये 5 सरकारी Apps है ?

Read Also :- APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें 

Conclusion:

हम उम्मीद करते है कि आपको IMEI Number क्या है IMEI Number कैसे पता करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading