Online RC Transfer कैसे करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Online RC Transfer कैसे करें ? के बारे में बताएँगे

online-rc-transfer

Friends अगर आप अपनी गाड़ी को किसी को Sell करते है तो उसको Transfer करने के साथ-साथ आपको उसकी Ownership को को Transfer करना पड़ता है अगर आप अपनी को Ownership को Transfer नहीं किया और वो गाड़ी किसी Crime में Involve हो गयी तो Police आपको पकड़ लेगी

Friends अगर आपकी गाड़ी का Challan भी कटता है तो वो Challan आपके घर पर ही आएगा और वो Challan भी आपको भरना पद सकता है इसलिए आपको गाड़ी के साथ-साथ आपको गाड़ी की Ownership को भी Transfer कर देना चाहिए इस Post में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है

Read Also :- Online High Security Number Plate Registration

Read Also :- Aadhar Card में Address कैसे बदलें ?

Read Also :- Aadhar Card में Name कैसे बदलें ?

Online RC Transfer कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको Parivahan की “Official Website” पर आना है और नीचे Vehicle Registration पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको अपना State Select करना है और Left Side में Vehicle Registration No.Fill करके Proceed पर Click करना है,
  3. अब आपको ऊपर Services में RT Related Service में Apply For Transfer वाले Option पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको अपने गाड़ी के Chassis Number के Last 5 अंक डालने है और Verify Details पर Click करना है
  5. अब RC Registred Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और Submit पर Click करके Transfer Ownership पर Tick करना है
  6. इसके बाद आपको अपनी Transfer Details को Fill करना है और Please Generate OTP पर Click करना है
  7. अब New Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है
  8. इसके बाद आपकी गाडी को जिसने ख़रीदा है उसकी सभी Details Fill करनी है और नीचे Save & Draft पर Click करना है इसके बाद आपके सामने एक Application Number Generate हो जायेगा आपको इसे Copy करके कहीं Paste कर देना है और Ok पर Click करना है
  9. अब आपको Pay Now पर Click Ownership Transfer करने की Fess को Pay करना है
  10. Payment Confirm होने के बाद आपको Form 29 ,30 और 35 को Print करना है Fill करना है और Upload पर Click करने तीनों को Upload कर देना है
  11. Document Upload होने के बाद आपको Final Submit पर Click करना है Submit पर Click करते ही आपकी Application Submit हो जाएगी अब आपको एक Appoiment Book करनी है
  12. इसके लिए आपको ही Home पर Click करना है और Appoiment पर Click एक Appoiment Book कर लेनी है
  13. Appoiment Book होने के बाद सबसे Last में आपको एक Slip Provide की जाएगी आपको इसे Print करना है
  14. इसके बाद आपको अपने सभी Documents को इस Slip के साथ Attach करने है और Appoiment Date को RTO Office Visit करना है और अपने Document को जमा कर देना है
  15. अब RTO Office आपके सभी Document को Verify करेगा Document Verify होने के बाद 15 दिन के अन्दर आपकी Ownership Transfer कर दी जाएगी

Friends जिसके नाम आपने अपनी RC को Transfer किया है उसके Home Address पर रक New RC By Post उसको मिल जाएगी

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- Pan Card Status कैसे Track करें ? 2022

Read Also :- UTI Pan Card का Status कैसे Check करें ? 2022

Read Also :- New India Card कैसे बनायें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि Online RC Transfer कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading