Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको किसी भी Photo का Dimension कम कैसे करें ? 2021 के बारे में बताएँगे
Friends जब भी आप Online Form Fill करते है तो कुछ Websites पर आपके Photo की Fix Dimension दी होती है अगर आपके Photo की Dimension Website के हिसाब से नहीं है तो आप उस Form को Fill नहीं कर पायेंगे जैसे कि आप अगर PanCard को NSDL की Website से Apply करते है तो वंहा पर आपके Photo की Dimension Fix है
आज के इस Post में हम आपको Post में हम आपको किसी भी Photo का Dimension कैसे बदलें ? 2021 के बारे में Step By Step बताने वाले है Photo की Dimension को आप कई तरह के कम कर सकते है आप इन तरीकों के उपयोग करके आप Photo की Dimension को बढ़ा भी सकते है
किसी भी Photo का Dimension कैसे बदलें ? 2021
Photo की Dimension को कम करने के लिए इस Post में हम आपको कई आसान तरीके बताने वाले है जिनका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने Photo की Dimension को कम कर सकते है और बढ़ा भी सकते है तो आइये जानते है
Mobile
- Mobile से Photo Dimension कम करने के लिए आपको अपने Google Play Store से “Image Size“ नामक App को Install करके Open करना है
- अब आपको अपने Photo को Gallery या Camara की मदद से App में Upload करना है
- आप अपने Photo को किस Unit में बदलना चाहते है उसको Choose करना है इस App की मदद से आप अपने Photo को “Pixel” ,“mm”,“cm” और “Inch” जैसी Unit में बदल सकते है
- Unit Select करने के बाद आपको अपने Image की “Width” और “Height” को Fill करना है और “Ok” पर Click करते ही आपके Photo की Dimension बदल जाएगी
- आप इस App की मदद से आप अपने Photo को Cut और Rotate भी कर सकते है
इसके बाद आपको अपने Photo को Download Button पर Click करके Download कर सकते है
Computer
Paint
- सबसे पहले आपको अपने Photo को Paint में Open करना है
- इसके बाद आपको Photo पर Click करके ऊपर “Resize” Option पर Click करना हैं
- अब आपको ऊपर “Pixels” पर Tick करना है नीचे “Maintain Aspect Ratio” को Untick करना है
- इसके बाद आपको Width में “Width” और Height में “Height” को Fill करके नीचे Ok पर Click कर देना है
Paint की मदद से आप अपने Photo की Dimension को Pixel में ही बदल सकते है
Read Also :- किसी का भी Whats ‘App Hack कैसे करें ?
Read Also :- Whats’App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?
Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ?
Photoshop
- सबसे पहले आपको अपने Computer में Photoshop को Open करना है
- अब आपको “File” पर Click करके “Open” पर Click पर Click करना है और अपने Computer से अपने Photo को Photoshop में Open करना है
- इसके बाद आपको ऊपर “Image” पर Click करके “Image Size” पर Click करना है
- आप यहाँ से अपने Photo के Size को Pixel और Percent के साथ-साथ “Percent” ,“Inch”, “cm” ,“mm” ,“Point” ,“Picas” और “Columns” जैसे Unit में बदल सकते है
अपने Photo का Size Set करने के बाद आपको Ok पर Click कर देना है और अपने Computer के Keyboard में “Ctrl+S” दबाकर अपने Photo को Save कर लेना है
Online
- सबसे पहले आपको अपने Browser में “Simple Image Resizer“ नामक Website को Open करना है
- अब आपको “Select Image” पर Click करके अपने Photo को Website पर Upload कर देना है
- इसके बाद आपको नीचे “Dimension” पर Click करके Width में “Width” और Height में “Height” को Fill करके Resize पर Click कर देना है
- थोड़ी Process के बाद आपके Photo का Size आपके हिसाब से हो जायेगा आपको “Download” पर Click करके अपने Photo को Download कर लेना है
आप इन 3 आसान तरीकों का उपयोग करके अपने Photo की Dimension को बड़ी आसानी से बदल सकते है और तो और आप Online वाले तरीके को अपने Mobile और Computer दोनों में Use कर सकते है आप इन तीनों तरीकों की मदद से अपने Photo Dimension को घटा और बढ़ा भी सकते है
Note :- जब आप अपने Photo का Dimension घटाते है तो आपके Photo का Size भी घट जाता है और बहीं अगर आप अपने Photo का Dimension को बढ़ाते है तो आपके Photo का Dimension Automatic बढ़ जाता है
Read Also :- Flight Mode में Internet कैसे चलायें ?
Read Also :- किसी भी Photo का Size कम कैसे करें ? 2021
Read Also :- Photo का Background कैसे बदलें ? 2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि किसी भी Photo का Dimension कैसे बदलें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें