Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ? के बारे में बताएँगे

create-pintrest-account

Hello Friends जिस तरह आप Facebook का उपयोग अपने Photos Videos को Upload करके अपने Friends के साथ Share करते है उसी तरह Pinterest को उपयोग भी अपने पसन्दीदा Photos को WordWide Share करने के लिए जाता है

Pinterest से आप अपने School घर Office आदि के लिए Ideas को Collect कर सकते है क्योंकि यहाँ पर आपको एक जगह पर सब कुछ मिल मिल जाता है अगर आपका Interest Photography ,Business आदि में है तो आप Pinterest की मदद से अपनी Website पार अच्छा Traffic Gain कर सकते है

क्योंकि Pinterest का उपयोग ज्यादातर वही लोग करते है जो एक Professional Photografer है या कोई Business Man है या Interior Designer या Blogger करते है Blogger Pinterest का उपयोग अपनी Website Traffic लेन के लिए करते है यदि आप इन सब में से एक है तो आपको Pinterest का उपयोग जरुर करना चाहिए

Pinterest क्या है ?

Pinterest Pin और Interest नामक 2 शब्दों में मिलकर बना है Pinterest पर लोग अपने मनपसंद Photos और को Pin कर सकते है यहाँ पर आपको एक ही जगह पर सब कुछ मिल जाता है मान लीजिये कि आप अपने नए घर के लिए न्य Design खोज रहे है तो आपको Pinterest पर वो बड़ी आसानी से मिल जाएगी

Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Cibil Score क्या है इसे कैसे Check करें ?

Read Also :- Mobile और LapTop से Email Id कैसे बनायें ?

आप Pinterest पर अपना एक Business Account बनाकर अपने Business को Pramote कर सकते है अगर आपका कोई YouTube Channel है या कोई Website है तो आप उस YouTube Channel या Website के नाम से Account बनाकर उनके लिए Traffic Gain कर सकते है

Pinterest Account कैसे बनायें ?

  1. सबसे पहले आपको Pinterest को Official Website पर आना है
  2. अब आपको Right Right में ऊपर “SignUp” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको Page के सबसे नीचे “Creat A Free Business Account” पर Click करना है
  4. अब आपको अपने “Email Id” डालनी है एक “Password” डालना है और अपनी “Age” डालकर नीचे “Creat A Account” पर Click करना है
  5. अब आपके सामने एक न्य Page Open होगा जिसमे आपके आपका “Business Name”आपका “Website Name” आपका “Country Name” और आपकी “Language” के बारे पूंछा जायेगा आपको अपनी सभी Details को Fill करके “Next” पर Click करना है
  6. इसके बाद आपको अपना “Business Brand” चुनना है और नीचे “Goals” को भी Choose करना है और फिर आपको “Next” पर Click करना है
  7. इसके बाद आपको अपने Business के बारे Describe करना है और नीचे “Next” पर Click करना है
  8. अब आपसे Pinterest के Ads के बारे पूंछा जायेगा आप इनमे से अपने हिसाब से किसी पर भी Tick लगा सकते है
  9. अब आपसे आपके Business Ideas के बारे पूंछा जायेगा आपको किसी एक पर Tick करना है

जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपका Business Account बन जायेगा अब आप यहाँ पर अपने मनपसंद Photos को Pin कर सकते है और अपने Photos को Upload करके अपने Friends के साथ Share कर सकते है

Profile Setup 

  1. सबसे पहले आपको Right Side में एक “Down Arrow” दिख रहा होगा आपको उस पर Click करके “Settings” पर Click करना है
  2. अब आपके सामने आपकी Profile Open हो जाएगी आपको इन सभी Fields को Fill करके नीचे “Save” पर Click कर देना है

Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?

Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks 

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ? आप Pinterest की मदद से अपने YouTube Channel औए Website के लिए Traffic Gain कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

mx player for windows pc mx player download for pc

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading