Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका एक बार फिर से स्वागत है आज की इस Post में हम आपको PPF Account की पूरी जानकारी हिंदी में के बारे में बताएँगे
Friends अगर अपने भविष्य में किसी बड़े काम के लिए एक बड़ी रकम इकट्ठा करना चाहते है तो आपके लिए PPF Account एक बेहतरीन Option साबित हो सकता है PPF Account सरकारी बचत योजना के अंतर्गत आने के कारन इसमे आपको RD और FD के मुकाबले ज्यादा Intrest मिलता है
आज की इस Post में हम आपको बताएँगे कि आप किस तरह एक PPF Account खोल सकते है इसमे पैसे निकालने और जमा करने के क्या क्या नियम है और इसमे आप कब और कितना पैसा जमा कर सकते है और इस Account को कौन कौन Open कर सकता है सभी जानकारी शामिल है इसलिए आप इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें
PPF Account क्या है PPF Account Details In Hindi
एक PPF Account किसी Bank या Post Office में Open होता है ये एक सरकारी बचत योजना है इसलिए इसमे खाता खोलने पैसे निकालने और जमा करने के सभी नियम लगभग सभी जगह एक सामान होते है लेकिन इस Account को Open करने की कुछ नियम और शर्तें होती है जो कुछ इस प्रकार है
PPF Account कौन कौन खोल सकता है Who Can Open PPF Account
भारत का कोई भी Adult नागरिक इस PPF Account को Open करा सकता है Parents अपने किसी बच्चे के नाम से इस Account को Open करा सकते है लेकिन जब तक वो बच्चा 18+नहीं हो जाता तब तक उस Account को उसके माता पिता को ही Mainten करना होता है
जब बच्चा 18+ हो जाता है तो उसके नाम पर इस Account को कर दिया जाता है Parents अपने किसी मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के नाम पर भी इस Account को Open कर सकते है लेकिन इस Account का संचालन उसके माता पिता को ही करना होता है
PPF खोलने के लिए जरुरी Documents
- PPF Account Opening Form
- Passport Size Photo
- ID Proof
- Address Proof
एक व्यक्ति कितने Account Open कर सकता है ?
भारत का कोई भी नागरिक अपने नाम से एक ही PPF Account Open करवा सकते है अगर आपके नाम से पहले से कोई PPF Account Open है तो आपका Account Open नहीं होगा और ना ही किसी दुसरे व्यक्ति के साथ Joint Account Open होगा लेकिन आप अपने किसी बच्चे का के नाम से Account Open करा सकते है
अगर आपके नाम पर कोई दूसरा Account पाया जाता है तो उसको बंद कर दिया जायेगा और उसमे जमा राशि और उसके Interest भी आपको नहीं दिया जायेगा
PPF Account पर कितनी व्याज मिलती है ?
PPF Account पर आपको 7.1% के हिसाब से आपको सालाना Intrest दिया जाता है जो RD और FD से कहीं ज्यादा है इस समय आपको 5 वर्षीय FD पर 6.7% और 5 वर्षीय RD पर 5.8% व्याज ही मिलता है जो PPF Account की व्याज से बहुत कम है
भारत सरकार अपनी अन्य सभी बचत योजनाओ के साथ साथ हर तिमाही से पहले PPF की नयी व्याज की घोषणा करती है लेकिन 2020 से अब तक PPF Account की व्याज में किसी भी प्रकार का कौई बदलाव नहीं किया है तब से PPF Account पर आपको 7.1 की व्याज ही मिल रही है
मासिक योजन की व्याज दर को 6.6% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया है किसान पत्र योजना की व्याज दर को 6.9% से बढ़ाकर 7% कर दिया गया है इसी तरह 2 वर्षीय FD की व्याज दर को 5.5% से बढ़ाकर 5.7% और 3 वर्षीय FD की व्याज दर को 5.5% से बढ़ाकर 5.8% कर दिया गया है
लेकिन अभी तक भारत सरकार से PPF Account की व्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की है और ना ही सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में भी कोई बदलाव नहीं किया है यानी कि इस पर पहले की तरह ही 7.4% की ब्याज दर मिलती रहेगी
PPF Account में कितना पैसा जमा करना पड़ता है ?
आपको एक PPF Account खोलने के लिए आपको कम से कम 500 रूपए जमा करने होते है खाता खुलने के हर एक साल बाद आपको अपने PPF Account में 500 रूपए जमा कराना बहुत जरुरी है अगर आप अपने किसी साल में 500 रूपए नहीं जमा कराएँगे तो आपका PPF Account बंद कर दिया जाता है
खाता बंद होने के बाद अगर आप अपने Account को दोबारा से चालू करवाना चाहते है तो आपने कितने वर्ष से आपने अपने Account में पैसे जमा नहीं किये है वो राशि और 50 रूपए Penalty को जमा करके आप अपने Account को दोबारा से चालू करा सकते है
ऐसे में अगर आपका Account Minimum Ammount जमा न करने के कारण बंद है तो फिर आपको सभी बंद वर्षों की 50-50 रूपए की Penalty को बकाया राशी के साथ जमा करना होता है और आप एक वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रूपए ही जमा कर सकते है
एक साल में कितनी बार पैसे जमा कर सकते है ?
PPF Account के नियमों के अनुसार एक एक वर्ष में कितनी भी बार पैसे जमा कर सकते है लेकिन आपको एक बात जरूर ध्यान रखनी है कि आपकी जमा राशि 50 रूपए से कम नहीं होनी चाहिए लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी है कि आप एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रूपए ही जमा कर सकते है
PPF Account का पैसा कितने वर्ष बाद मिलता है ?
अगर आप एक PPF Account Open करते है और आप अपने PPF Account सही से Mainten करते है तो आपको आपके पैसे 15 साल बाद मिल जाते है और आपने जितने भी पैसे अपने Account जमा किये है उनकी ब्याज भी आपको उनके साथ मिल जाती है क्योंकि एक PPF Account की Age 15 साल ही होती है
क्या बीच में PPF Account पैसे निकल सकते है ?
अगर आपको बीच में किसी Urgent काम से लिए पैसों की जरुरत आ जाती है तो आप अपने Account से कुछ पैसे निकल सकते है लेकिन अगर आप अपने Account में से अपनी जमा राशि का आधा पैसा निकलना चाहते है तो आपने जमा राशी के आधे पैसों को 5 साल बाद ही निकाल पाएंगे
जैसे कि मान लीजिये आपने अपने PPF Account को 1 April 2017 में अपने Account को Open कराया था और आप अपने Account में से कुछ Ammount को निकलना चाहते है तो आप अपने Account में से 1 April 2022 के बाद आप अपने Account आधे पैसे निकल सकते है
अगर आपने अपने PPF Account से पैसे निकालने के लिए 2022-2023 में पैसे निकालने के लिए आवेदन करते है तो आप आप अपने PPF Account में से 31 March 2019 तक मौजूद Balance का 50% ही निकाल पाएंगे
क्या PPF Account पर Loan ले सकते है ?
जिस वित्तीय वर्ष में आप अपना PPF Account Open कराते है उसके 3 साल पूरे होने के बाद अपने PPF Account पर Loan ले सकते है मान लीजिये आपने अपने Account को वित्त वर्ष 2021-22 में Opan कराया था तो आप अपने PPF Account पर 1 अप्रैल 2024 के बाद Loan ले सकते है
अगर आप अपने PPF Account पर Loan लेते है तो आपको उसे 36 Month में चुकाना होता है अगर आप अपने Loan को 36 Month में अपने Loan को चुका का देते है तो आपको 1% सालाना के हिसाब से ब्याज देनी होती है अगर आप 36 Month में अपने Loan को नहीं चूका पते है तो आपको 6% की ब्य्जा देनी होती है
क्या PPF Account को बीच में बंद किया जा सकते है ?
किन्हीं मुख्य परिस्थियों में आप अपने Account को 5 साल पूरे होने के बाद बंद करा सकते है लेकिन जब आप अपने Account को 15 साल से पहले बंद कराते हो तो आपको आपकी जमा राशि पर 1% ब्याज को कम करके आपको राशि को दिया जायेगा आप
लेकिन ब्याज की कटौती आपने जिस Date को Open कराया था उस दिन से लेकर जिस Date को आपका Account बंद होगा होगा तब तक कटा जायेगा आप निम्न परिस्थियों में अपने Account को बंद करवा सकते है
- PPF Account Holder को गंभीर बीमारी हो जाने पर
- Account Holder या उसके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए
- Account Holder के किसी दूसरे देश की नागरिकता लेने पर या NRI बन जाने पर
क्या Account की अवधि पूरी होने के बाद Account जारी रख सकते है ?
अगर आपके PPF Account की 15 साल की अवधि पूरी हो जाती है और आपको पैसे की कोई खास जररत नहीं है तो आप अपने PPF Account को आगे के लिए बढ़वा सकते है आप अपने PPF Account को एक बार में 5 साल के लिए ही बढवा सकते है 5 साल पूरे होने के बाद अगर आप फिर Account की अवधि बढ़ाना चाहते है तो फिर से 5 साल के लिए बढ़वा सकते है
लेकिन जब आप अपने Account की अवधि को 5-5 साल के लिए बढ़वाते है तो आपको अपने Account में पैसे जमा भी कर सकते है और अगर आप चाहते है कि जितना भी Ammount आपने अपने Account में जमा किया है उसी पर आपको ब्याज मिले तो आपको इस प्रकार भी अपने Account को जरी रख सकते है
Account की अवधि बढ़ाने के दौरान पैसे निकालने के नियम
- अगर आप अपने With further contribution वाले Account को चुना है तो इस Scheme में आप अपने Account में जमा राशि का 60% पैसे ही निकल सकते है आप इस पैसे को एक साथ या कई किस्तों में भी निकाल सकते है लेकिन ध्यान रहे आप 1 वित्त वर्ष में 1 बार ही पैसे निकाल सकते है
- वहीँ अगर आप Without further contribution वाली स्कीम को चुनते है तो आ इस Scheme के दौरान आप अपने Account से जितना चाहते उतना पैसा निकाल सकते है लेकिन इस Scheme में भी आप 1 वित्त वर्ष में 1 बार ही पैसे निकाल सकते है
क्या पत्नी और बच्चे के Account में पैसे जमा करके Limit पार सकते है ?
अगर आपके बच्चे और और आपकी पत्नी की कोई अपनी कमाई नहीं है तो असल मे उनकी Saving भी आपकी Saving है और इसलिए आप एक साल में हर एक PPF Account में 1.5 लाख रूपए जमा कर सकते है और कम से कम आपको एक PPF Account में एक साल में में 500 जमा कराने होंगे
क्या NRI और HUF इस Account का Open करा सकते है ?
NRI और HUF Person को PPF Account Open करने की अनुमति नहीं है अगर आपने भारत का नागरिक रहते इस Account को Open करवाया है तो आप इस Account को 15 साल तक Continue रख सकते है लेकिन 15 साल पूरे होने के बाद आपको इस Account में से पैसों को निकलना पड़ेगा
नए नियम के मुताबिक अगर आप 15 साल पूरे होने के बाद पैसों को नहीं निकालते है तो आपको आगे की अवधि में आपको सिर्फ Saving Account के हिसाब से ब्याज मिलेगा हिन्दू अविभक्त परिवार (HUF) के रूप में PPF Account अब नहीं खोला जा सकता। 13 मई 2005 से यह सुविधा बंद कर दी गई है
PPF Scheme में Tax पर कितनी छूट मिलती है ?
- Section 80c के तहत आप अपने PPF Account में जितनी भी रकम जमा करते है उतनी रकम आपकी Tax में से घटा दी जाती है इस तरह आप PPF Account Tax Deduction का फायदा देता है इस तरह आप हर साल 1.5 रुपये पर Tax बचा सकते है
- लेकिन ये ध्यान रहें कि ये छूट आपको 80C के तहत आने वाले सभी खर्चों के साथ मिलती है इन खर्चों में सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, 5 वर्षीय टैक्स सेवर एफडी, जीवन बीमा प्रीमियम, बच्चों की फीस, टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) आदि शामिल है
- PPF Account में जमा राशि पर हर साल पर ब्याज पते है लेकिन आपको मिलने वाली व्याज पर भी आपको किसी प्रकार का कोई Tax नहीं देना होता है
- PPF Account की अवधि पूरी होने पर जब आप अपने जमा राशी को अपनी ब्याज सहित बिना किसी Tax के निकल सकते है
इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए
Read Also :- Slice Credit Card कैसे बनाए ? 2022
Read Also :- BharatPe से Business Loan कैसे लें ? 2022
Read Also :- ICICI Bank Balance Check करने के 4 आसान तरीके
Read Also :- गलत Bank Account में पैसे Transfer होने पर क्या करें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि PPF Account की पूरी जानकारी | PPF Account Kya Hai in Hindi की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें