Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Spam Score क्या है ? इसे कैसे कम करें ? 2022 के बारे में बताएँगे
Friends अगर आप एक Blogger है तो आपको Spam Score के बारे में पता होना चाहिए अगर आप Spam Score के बारे में नहीं जानते है तो आप हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें क्योंकि इस Post में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है
Spam Score क्या है ? Spam Score कैसे कम करें ? 2022
Spam Score क्या है ?
Spam Score एक प्रकार का का Digital Score होता है इसकी मदद से हम किसी भी Website या Domain की Quality का पता बड़े आसानी से लगा सकते है Spam Score को एक बहुत बड़ी SEO Compny Moz के जरिये Provide कराया जाता है Moz ने Spam Score को 0-4, 5-7, और 8-17 इन 3 भागों में बांटा है
Read Also :- Top 5 Best WordPress Cache Plugins Of 2021
Read Also :- Top 5 Best WordPress SEO Plugins Of 2021
Read Also :- WordPress में Plugin कैसे Install करें ? 2021
Spam Score कैसे Check करें ?
Spam Score को Check करना बहुत आसान है आप कुछ आसान से Steps को Follow करके बड़ी आसानी से Spam Score को Check कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस “Link“ पर Click करके “Spam Cheker Tool“ को Open करना है
- अब आपको Box में अपनी Website के URL को डालना है
- “i’m not a robot” पर Click करके Check पर Click कर देना है
- इसके बाद आपको कुछ देर बाद आपको उस Website की सभी Details आपके सामने आ जाएगी
आपकी Website की Details में Spam Score के साथ-साथ Website का DA ,PA भी देखने को मिल जायेगा
Spam Score कैसे कम करें ?
किसी भी Website का Spam Score को कम करने के लिए उस Website के Spam Backlinks और Bad Backlinks खोजना होता है और इन सब को खोजने के लिए Moz का Upyog कर सकते है
- सबसे पहले Moz में Login होना है और Link Explorer पर Click करके Spam Links पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपने सभी Backlinks को Note में लिख कर Save कर लेना है
- इसके बाद आपको Google के Disavow Tool को Open करके अपनी Spam Score की List को Upload कर देना है
- अब आपको कुछ Time तक Wait करना है और कुछ Time बाद आप Sapm Score अपने आप कम हो जायेगा
Read Also :- WordPress में Theme कैसे Install करें ? 2021
Read Also :- WordPress Theme को कैसे Scan करें ? 2021
Read Also :- WordPress Website पर Captcha कैसे लगायें ? 2022
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको Spam Score क्या है ? Spam Score कैसे कम करें ? 2022 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है