Whats’App Account को Hack होने से कैसे बचायें ?

Hello Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Whats’App Account को Hack होने से कैसे बचायें ? के बारे जानेंगे

safe-whats-of-hacker

हाल ही मे Whats’App ने 200 करोड़ Active Users के आंकड़े को पार कर लिया है इसीलिए Whats’App अपने Users की Security को लेकर बहुत Alert रहता है इसलिए Whats’App ने अपने Users की Security के लिए कई Options दिए गए है जिनकी मदद से User Whats’Account और Data को Secure कर सकते है

Instent Messaging के लिए whats’App ही सबकी पहली पसंद है Whats’App Users का Chatting Experience को दो गुना बढ़ा देता है और Experience बरकरार बना रहे इस लिए Whats’App समय-समय पर नये Features भी Launch करता रहता है Whats’App एक खास बात है कि वह अपने Users की Privacy और Security को लेकर बहुत Alert रहता है

इस लिए Whats’App मे Users की Privacy और Security के लिए कई Security Feature दिए गए है जो Users की Data Sefty के लिए काफी महत्पूर्ण है और Users इन Security Features का उपयोग करके अपने Data को Hack होने से बचा सकते है हम आपको इन Security Features के बारे बताने जा रहे है अगर आपको ये हमारा Post अच्छा लगता है तो Comment करके जरुर बतायें

1.2-Step Verification

Whats’App की Security के लिए 2-Step Verification एक महत्वपूर्ण Security Feature है ये आपके Whats’App Account को 6 अंक के Password से Secure कर देता है अगर कोई User आपके Whats’App Account को किसी दुसरे Mobile में Use करने की कोशिश करता है तो उसको 2-Step Verification से गुजरना पड़ेगा 2-Step Verification Mobile चोरी होने पर भी काम आता है

2-Step Verification कोई OTP नहीं होता 2-Step Verification User को हर 72 घंटे बाद Password को पूंछता है ताकि Confirm हो सके कि Whats’App Account और Phone सही User के पास है आपको Mobile Phone मे 2-Step Verification को जरुर Enable करना चाहिए ताकि कोई आपके Whats’App Account का गलत इस्तेमाल ना कर सके

2-Step Verification को कैसे Enable करें ?

अगर आप अपने Whats’App Account को Hack होने से बचाना चाहते है और 2-Step Verification को Enable करना चाहते है तो नीचे दिए गये Steps को Follow करें

  1. 2-Step Verification को Enable करने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना होगा
  2. Whats’App को Open करने के बाद आपको Left Side मे ऊपर 3 Dotts पर Click करके Whats’App की Settings मे जाना होगा
  3. Settings मे जाने के बाद आपको Accounts मे जाना है और 2-Step Verification को Choose करे और नीचे Enable पर Click करें
  4. अब आपको अपना मनपसंद 6 अंक का Psaaword डाल देना है और Confirm भी कर देना है
  5. अगर आप कभी अपने 6 अंक के Password को भूल जाते है तो उसे Recover करने के लिए एक Email Id भी Enter कर देनी है और Confirm कर देनी है और Save पर Click कर देना है
  6. Settings >> Account >> Two-step verification >> Enable >>Enter Password >> Confirm Password>> Enter Email Id >> Confirm Email Id >> Save 

इस तरह आप अपने Whats’App पर 2-Step Verification को Enable कर सकते है

2.Biometric lock (FingerPrint Lock)

ज्यादातर Android Mobile Phones किसी न किसी तरह के App Lock के साथ आते है लेकिन इसके बाबजूद भी आप अपने Whats’App Account को जितना Secure रखेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा आप अपने Whats’App Account को Biometric Lock से Secure कर सकते है

Android Users अपने Whats’App को Mobile Phone में दिए गए FingerPrint Scanner के जरिए Safe रख सकते हैं। Iphones में यह SecurityFeature Face Id या Touch Id के तौर पर दिया जा रहा है। अगर आप चाहते है कि आपका Whats’App Account को कोई और Use ना कर सके तो आपको अपने Whats’App Account पर Biometric Lock को Enable कर लेना चाहिये

Biometric lock (FingerPrint Lock) को कैसे Enable करें ?

अगर आप चाहते है कि आपका Whats’App Account को कोई और Use ना कर सके और Biometric Lock (FingerPrint Lock) को Enable करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. Biometric Lock (FingerPrint Lock) को Enable करने के लिए अपने Whats’App को Open करें और Left Side मे ऊपर 3 Dotts पर Click करके Whats’App की Settings मे जाये
  2. Settings मे जाने के बाद आपको Privacy नाम एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है और आपको सबसे नीचे आना है
  3. सबसे नीचे आने के बाद आपको FingerPrint का Option दिखेगा आपको उस पर Click करके Enable करना है और अपनी Finger को को लगा कर FingerPrint Lock को Enable कर लेना है

Note :- FingerPrint Lock को Activet करने के लिए आपको उसी Finger का Use करना है जिसका इस्तेमाल आप अपने Finger से अपने Mobile Lock को खोलने में करते हो

3.Whats’App को Lock करें

आप अपने Whats’App की Security को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित रहते है तो आपको अपने Whats’App को PIN,Pattern,या किसी Password की help से Lock करके रखना चाहिए हालाँकि ये Feature Whats’App मे मौजूद नहीं है इसके लिए आपकी किसी Third Party App की मदद से अपने Whats’App को Lock कर सकते है Whats’App को Lock करते समय आपको एक Strong Password चुनना चाहिए

Whats’App को Lock कैसे करें ?

कभी-कभी हमारे Mobile Phone मे 1 से ज्यादा Finger Registred होती है जैसेकि हमारा दोस्त ,भाई आदि जब आप अपने Mobile phone में Biometric Lock का उपयोग करते है तो आपके Whats’App को ये लोग Access कर सकते है और आपकी Whats’App मे कुछ गलत कर सकते है इससे बचने के लिए अपने Whats’App को Lock जरुर करें

  1. अपने Whats’App को Lock करने के लिए आपको Play Store से App Lock नामक App को Download करें
  2. App को Download करने के बाद आपको App को Open करना है और अपना मनपसंद Pattern Lock डालना है और Confirm कर देना है
  3. अब आपको नीचे Agree And Start पर Click करना है और नीचे आना है वहाँ पर आपको Whats’App पर Click करना है और आपको App Lock को हर बार Permit पर Click कर देना है
  4. आप App Lock के बहुत सारे Features का फायदा उठा सकते है

4.Whats’App को Update रखें

Whats’App अपने Users को समय-समय पर Update देता रहता है Whats’App इस Updates के जरिये अपने Users को नये-नये Features और पिछली Update मे आये Bugs को Fix करता है अगर आप अपने Whats’App को Update नहीं करेंगे तो आप नये Features से तो वंचित रहेगे ही और पिछली Update के दौरान आये Bug भी बना रहेगा इसलिए आपको अपने Whats’App को हमेशा Update करते रहना चाहिये

5.Third Party Whats’App Application का Use ना करें

कुछ लोग अपने दोस्तों को Whats’App और Whats’App Chat को Gorgeous और Superb दिखाने के लिए GB Whats’App, Whats’AppPlus, FmWhats’App, Og Whats’App आदि का उपयोग करते है जो बहुत गलत है अगर आप किसी Third Party Whats’App Application का इस्तेमाल करते है तो यह Whats’App Hack होने का सबसे आसान तरीका है आपको हमेशा Official App Application का Use करना चाहिए ताकि आप Hack होने से बचें रहें

6.Whats’App को हर जगह से Lough Out करें

यदि आप अपने Whats’App को Mobile के अलावा अपने Computer ,Laptop या PC मे Whats’App Web उपयोग करते है तो इन सब मे से Whats’App को Lough Out करना ना भूले आपको अपने Whats’App को अपने Personal Computer मे ही Login करके रखना चाहिए आपको कभी भी Cyber Cafe मे अपने Whats’App को Use कभी करना चाहिए

7.UnKnown Person को अपना Number Share ना दें

किसी भी अजनबी Person के साथ आपको अपना Number Share नहीं करना चाहिए Whats’App केवल आपको उन्ही लोगो को Add करना चाहिए जिनको आप अच्छी तरह से जानते हों अगर आपके पास किसी UnKnown Person का Whats’App पर Message आता है तो आपको उस Person को तुरंत Block करना चाहिए ऐसे बहुत सारे Hackers है जो Whats’App पर Message भेजकर Whats’App को Hack कर लेते है

8.Profile Picture को Private करें 

अगर आप नहीं चाहते कि आपके whats’App की Profile को हर कोई देखे इसके लिए आप अपने Whats’App की Settings में कुछ बदलाब करके आप अपने Profile Picture को Private कर सकते है अगर आप अपने Whats’App Profile Picture को Private करना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Whats’App को Open करना है और Right Side मे ऊपर 3 Dotts पर Click करके Settings मे जाएँ
  2. Settings में जाने के बाद आपको Accounts मे जाना है और Privacy पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको Profile Photo पर Click करना है और My Contact पर Click कर देना है
  4. Open Whats’App >>Click On 3 Dotts In Right Side >>Settings >>Accounts >>Privacy >>Profile Photo >>My Contact 

Note :- Profile Photo पर Click करने के बाद आपको 3 Option मिलते है Everyone ,My Contact ,Nobody 

  • Everyone :-जब आप Everyone को Select करेंगे तो आपके Whats’App की Profile Picture को कोई भी देख सकता है
  • My Contact :-अगर आप My Contact को चुनेंगे तो आपके Whats’App की Profile Photo को आपके Mobile मे जो Number Save है वही देख सकेगें
  • Nobody :- वंही अगर आपको Noboby को Select करते है तो आपकी Whats’App DP को कोई भी नहीं देख सकेगा आप अपने सहूलियत के हिसाब से कोई भी Option को Choose कर सकते है

Read Also :- क्या आप Whats’App की इन 25 Tricks के बारे में जानते है ?

Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- किसी का भी Whats’App Hack कैसे करें ?

Read Also :- WordPress Website में Whats’App Chat कैसे लगायें ?

Read Also :- Whats’App Chat को Hide और Lock कैसे करें ?

Conclusion:-

इस Post बताये गए तरीकों को Follow करके आप अपने Whats’App को Hack होने से बचा सकते है आजकल ज्यादातर लोग अपने Privacy को लेकर ज्यादा चिंतित रहते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Whats’App Account को Hack होने से कैसे बचायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading