Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको 12 Chrome Extension For Digital Marketers के बारे में बताएँगे
Friends वैसे तो Market में Bloggers और Digital Marketing करने वालों के लिए बहुत से Tool उपलब्ध है लेकिन कुछ Tool ऐसे भी है जिनके Google Chrome Extension उपलब्ध है और कुछ के Extension उपलब्ध नहीं लेकिन आज के इस Post में हम आपको 12 Chrome Extension For Digital Marketers के बारे में बताएँगे
12 Chrome Extension For Digital Marketers
1.Bitly
Bitly एक Best Url Shortner Tool है आप इसकी ममद से किसी भी बड़े Url को छोटा कर सकते है और ये बिलकुल Free है आप इसकी मदद से किसी भी Url को छोटा करने के साथ साथ किसी Particular Url का Qr Code भी बना सकते है
2.ColorZilla
Friends अगर आप किसी Website या या किसी Webpage पर कोई Colour पसंद आता है और आप उस Colour का Colour Code जानना चाहते है तो आप ColorZilla की मदद से उस Colour का Colour Code बड़ी आसानी से पता लगा सकते है
3.Buffer
वैसे तो Friends आपको आपके किसी भी Social Media Platform पर आपकी Post को Shedule करने का Option मिलता है लेकिन आप Buffer Extension की मदद से आपको अपने सभी Social Media Platforms पर एक साथ आपकी किसी Particular Post को Shedule कर सकते है
4.Ghostery
Friends जब आप किसी Website पर Visit करते है तो आपको उस Website पर बहुत सारे Ads देखने को मिलते है जो आपके Browsing Experience को ख़राब कर सकते है आप Ghostery Extension के जरिये अपने Google Chrome के सभी प्रकार के Ads को Block कर सकते है
5.Grammerly
Friends अगर आप बहुत ज्यादा Spelling Mistake या किसी किसी प्रकार की Paragraph Mistake करते है तो आपको अपने Google Chrome में Grammerly Extension को Install करना चाहिए ये आपकी सभी प्रकार की Grammer Mistake को आपको बता देता है और उसका Suggestion भी देता है
6.Ahrefs
Friends अगर आप किसी Website के बारे जानना चाहते है जैसे कि उसकी कितनी Backlinks है उस पर कितन Organic Traffic है उसका कितना Spam Score है और उसकी Doamin Authority और Page Authority कितनी है तो आप Ahrefs Extension की मदद से बड़ी आसानी से पता लगा सकते है
7. Moz
Friends अगर आप Website के Metricks जैसे Spam List Domain Authority और Page Authority Website किस Particular Keywords पर Rank कर रही है आदि के बारे Moz Extension की मदद से जान सकते है
8.Headline Studio
Friends अगर आप किसी Website या किसी Particular Post की Headline के बारे में जानना चाहते है जैसे कि इस Post में में कितनी Headline है और किस Headline की नीचे कितने Paragraph आदि के बारे में Headline Studio Extension की मदद से जान सकते है
9.Seo Quake
अगर आप किसी Website की Ranking के बारे में जानना चाहते है तो आपको अपने Google Chrome में Seo Quake नामक Extension को Install करना चाहिए आप इसकी मदद से किसी भी Website की Ranking के बारे में जान सकते है
10.Whantfont
अगर आप किसी Website पर Visit करते है और आपको उस Website का Font बहुत पसंद आता है और आप भी चाहते है इस Font का इस्तेमाल आप अपनी Website पर करें तो आपको Whatfont Extension को अपने Google Chrome में Install करना चाहिए आप इसकी ममद से किसी भी Font का नाम जान सकते है
11.Web Scraper
अगर आप किसी Website या किसी Post का ओं Page Seo Check करना चाहते है या आप अपनी Website की Post के On Page Seo को Optimize करना चाहते है तो आपको अपने Google में Web Screper Extension को Install करना चाहिए
12. MST SERP Counter
Friends अगर आप किसी Website की Ranking को Google में Check करना चाहते है तो आपको अपने Google Chrome में MST SERP Counter को अपने Google Chrome Browser में Install करना चाहिए ये किसी भी Website की Ranking का बड़ी आसानी से आपको बता देता है
Read Also :- WordPress Website में Ad Detecter कैसे लगायें ?
Read Also :- WordPress में User Registration कैसे Allow करें ?
Read Also :- 5 Best Keyword Research Tool
Read Also :- WP Memory Limit कैसे बढ़ाएं ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि 12 Chrome Extension For Digital Marketers की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है