Url Shortner क्या है इनसे पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Url Shortner क्या है ? इनसे पैसे कैसे कमायें ? के बारे में हिंदी में जानेंगे

best-url-shorteners

जैसा कि सभी जानते है कि Internet से आज कल पैसे कमाना बहुत आसान है Jio के आने से ये और भी आसान हो गया है क्योंकि आपको Jio बहुत ही Cheap Price में Data प्रदान करता है वैसे अब तो सभी Network आपको कम Rate में Internet प्रदान करते है और ये सब Jio के आने से हुआ है

आज हम आपके लिए Online पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है आज हु आपको जो तरीका बताने वाले है इसमे आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है आपको बस URL को अपने Whats’App और Facebook पर Share करना होता है और अगर कोई व्यक्ति उस पर Click करता है तो आपको पैसे मिलते है

आज हम आपको URL Shortner के बारे में बताने वाले है और किस तरह किसी भी URL को Short करके उससे पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में बताने वाले है URL Shortner की मदद से पैसे कमाना बहुत ही आसान है आप को इसमे एक Long URL को Short करके उसे Share करना होता है आप उस URL को कहीं भी Share कर सकते है

अगर आप URL Shortner क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है तो इसके आपको हमारे इस Post को शुरू से लेकर अन्त तक पढ़ना होगा तभी आप URL Shortner के बारे में जान पाएंगे तो आइये चलिए जानते है कि Url Shortner क्या है इनसे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- 2021 में Free में Bitcoin कैसे कमाए ?

Read Also :- Amazon Pay Account बनाकर पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- PPD Websites क्या है PPD Websites से पैसे कैसे कमायें ?

URL Shortner क्या है ?

जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है URL Shortner यानी कि URL को Short करने वाला URL Shortner एक तरह को Tool या Website होती है जो किसी भी URL को छोटा कर देता है URL Shortner की मदद से आप किसी Movie Photo या Video के URL को Short कर सकते है URL Shortner को Link hortner भी कहते है

URL Shortner कैसे काम करता है ?

जैसे कि मान लीजिये कि आपने हमारे Website के इस Post को अपने Friends के साथ Share करना है और वो देखने में आपको लम्बा लग रहा है तो आप URL Shortner से इस Post के URL को छोटा कर देता है और आप इसे बबड़ी आसानी से अपने Friends के साथ Share कर सकते है

जब कोई इस Short URL पर Click करता है तो User सबसे पहले उस Website पर जाता है जिसके जरिये आपने URL को Short किया था वहाँ पर उस User को Ads दिखाए जाते है User को उन Ads को Take Over करके अपनी मूल Website पर चला जाता है

इस Process में Url Shortner पर Traffic जाता है और इस Traffic से Url Shortner की कमाई होती है और Url Shortner का मालिक अपनी कमाई का कुछ हिस्सा आपको दे देता है आप Url Shortner की मदद से किसी भी Url को Short करके और उसे Share कर सकते है और ये Process बिल्कुल Free है

URL Shortner से पैसे कैसे कमायें ?

अब तक हमने आपको Url Shortner क्या है और ये किस तरह काम करते है इसके बारे में बताया है अब हम आपको Url Shortner से पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में बताने वाले Url Shortner से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी URL Shortner पर अपना Account बनाना होगा तब आप इससे पैसे कमा पायंगे

लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है आज हम आपके लिए 5 ऐसे Url Shortner Website के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप किसी भी Url को Short करके और उस Short Url को अपने Friends के साथ Share करके अच्छे पैसे कमा सकते है

  1. GP Links
  2. Za.gl
  3. AdFly
  4. Adult.xyz
  5. UrlShortx
  6. ShrinkMe
  7. Smoner
  8. ShrinkEarn

GP Links एक अच्छा URL Shortner है जो भारत के आलावा 10 से ज्यादा Countries में काम करता है GP Links भारत में Mobile और Desktop के लिए Same Rate अपने Users को देता है यहाँ पर आपको 1000 View पर $5 मिल जायेंगे GP Links से कमायें हुए पैसो को आप PayPal के जरिये प्राप्त कर सकते है

GP Links के और भी Project है जैसे कि GP Mojo Earn Load और Bulletprofit आदि है GP Links पर आपको Facebook Messenger और Whats’App Chat का Support 24*7 मिलता है GP Links का Payout Rate हर Country के लिए अलग-अलग है

2.Za.gl 

Za.gl भी एक अच्छा Link Shortner है Za.gl में आपको Live Chat Room देखने को मिल जाता है जिसमे आप अपने परेशानी को Share करके उनके Solution पा सकते है यहाँ पर पर आपको 10,000 View $160 मिल सकते है Za.gl WorldWide काम कर रहा है

Za.gl से कमाए हुए पैसों को आप Paypal के जरिये प्राप्त कर सकते है Za.gl में Minimum Withdraw $5 पर है जब आप Za.gl से पैसे Withdraw की Request करते है तो आपकी Request को Complete होने में 4 Working Days का Time लग सकता है

3.AdFly 

AdFly भी एक अच्छा Url Shortner है जो अपने Users को English के आलावा 8 और Language में उपलब्ध करता है जो भारत के आलावा 50 से ज्यादा Countries में काम करता है और हर Country के लिए इसका PayOut अलग-अलग है बात करें अपने भारत की तो ये भारत में 1000 Vies पर $15 दे देता है

लेकिन AdFly का Payout Mobile और Desktop दोनों के लिए अलग-अलग है ये भारत में Desktop पर $2 और Mobile पर $1 देता है AdFly से कमाए हुए पैसों को आप PapPal और Payoneer के जरिये प्राप्त कर सकते है AdFly पर आपको Real Time Statistics देखने को मिल जाते है

4.Adult.xyz 

Adult.xyz भी एक अच्छा Url Shortner है जो भारत के आलावा 60 से ज्यादा Countries में काम करता है Adult.xyz को AdFly ने ही बनाया है जो अपने Users को 6 से ज्यादा भाषओं में उपलब्ध है यहाँ पर आपको 24*7 का Support देखने को मिल जाता है

यहाँ भी आपको Real Time Statistics देखने को मिल जाता है और आप यहाँ यहाँ से भी अपने कमायें हुए पैसों को PayPal और Payoneer के जरिये प्राप्त कर सकते है आप Adult.xyz से $5 होने पर इनको प्राप्त कर सकते है Adult.xyz अपने Users Adult Service देता है

5.UrlShortx 

UrlShortx भी एक अच्छा Link Shortner है जो भारत के आलावा 15 से ज्यादा Countries में काम करता है UrlShortx का अलग-अलग Countries के अलग-अलग Payout है UrlShortx का Payout Mobile ,Desktop और Tablet के लिए बराबर है

UrlShortx भारत में 1000 Views पर अपने Users को $5 देता है UrlShortx के आज के समय में 50,000 से ज्यादा Users है और बात करें Payment Method की तो आपको UrlShortx पर Paypal ,Bank Transfer और Skrill जैसे Payment Method उपलब्ध है

6.ShrinkMe 

ShrinkMe भी एक अच्छा Link Shortner है जो अपने Users को 10,000 पर $220 दे देता है ShrinkMe के आज के समय में 65,000 से ज्यादा Active Users है ShrinkMe का Payout Rate भारत में $4 है और ये हर Country के लिए अलग-अलग है

ShrinkMe भारत के अलाव 20 से ज्यादा Countries में काम कर रहा है अगर Payment Method की बात करें तो आपको यहाँ पर आपको Paypal ,Bitcoin WebMoneyZ ,UPI और Payeer आदि देखने को मिल जाते है ShrinkMe पर Minimum Payout $5 है  

Note :- अगर आप ShrinkMe को Join ShrinkMe  Button पर Click करके Join करेंगे तो आपको नया Account Creat करने पर आपको $1 दिया जायेगा

7.Smoner 

Smoner भी एक अच्छा Link Shortner है अगर Smoner के Active Users की बात करें तो इसके Active Users 40,000 से ज्यादा है इसके Payout Rate की बात करें तो ये अपने Users को भारत में 1000 Views के $3 देता है और इसका Payout Rate अलग Country के लिए अलग-अलग है

Smoner भारत के आलावा 30 से ज्यादा Country में काम करता है यहाँ पर आपको Payment Method में Paypal और और Bitcoin जैसे Platform देखने को मिल जाते है और यहाँ पर भी आपको मिनिमम Withdraw Ammount $5 है

8.ShrinkEarn 

ShrinkEarn भी एक अच्छा Url Shortner है ये Bharat के आलावा 10 से ज्यादा Countries में का करना है इसका Payout भारत के लिए $4 Per 1000 Views है और इसका भी Payout सभी Countries के लिए अलग-अलग है यहाँ पर आपको 24*7 Email Support मिलता है

ShrinkEarn से आप अपने पैसों को Daily Paypal ,WebMoney ,Perfect Money और Payeer के जरिये प्राप्त कर सकते है ShrinkEarn का Minimum Payout $3 है और ShrinkEarn के Registered Users की बात करें तो इसके Registered User 476,000 है

Read Also :- CashKaro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- 2021 में PayTm से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

Conclusion:-

इस Post में हमने आपको Url Shortner क्या है और इससे पैसे कमाए के बारे में बताया है इस Post में हमने आपको 8 ऐसे Url Shortner के बारे में बताया जो सबसे अच्छे है और हमने सबको Join करने के लिए Join Button भी दिया है आप इनको Join Button पर Click करके Join कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Url Shortner क्या है इनसे पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading