Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Dream 11 क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? के बारे में जानेंगे
Friends जैसा कि आपको सभी को पता है कि हमारे देश में ज्यादातर Cricket Lover है जो Cricket देखते है और खेलते भी है अगर आप भी Cricket Lover है और जब आप Online या अपने T.V.पर जब Cricket देखते है तो आपने महेंद्र सिंह धोनी को Dream 11 का Ad करते जरुर देखा होगा
इस Post में आज हम आपको इस Dream 11 के बारे पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप बहुत ज्यादा Cricket देखते है और Cricket की दुनिया में बहुत ज्यादा Update रहते है तो आप Dream 11 में अपनी Team बनाकर घर बैठे लाखों रूपए कमा सकते है क्योंकि Dream 11 एक Real Earning Website और App है
Dream 11 क्या है ?
Dream 11 एक Fantasy Gaming App है जहाँ पर जो भी Match होने वाला होता है उसमे जो भी Players होते है उनको Choose करके खुद की Team बना सकते है Real Match में जो Players आपने Choose किये है अगर वो अच्छी Performance करते है जिस पर आपको Price दिया जाता है और यही Price इसकी कमाई का Sorce है
और वही अगर Real Match जो Players आपने Choose किये है अगर वो ख़राब Performance करते है तो आपकी Ranking गिरती है और आपको Price मिलने के Chance बहुत कम होते है Dream 11 में आप Cricket के आलवा Football ,Basketball ,Baseball और Handball जैसे Games की भी Team बना कर पैसे कमा सकते है
Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ?
Read Also:- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?
Dream 11 Account कैसे बनाये ?
अब तक तो आप जान गए होंगे कि Dream 11 क्या है अब आगे हम आपको Dream 11 Account कैसे बनाते है इसके बारे में बताने वाले है अगर आप भी Dream 11 Account बनाना चाहते है तो नीचे बताये गए Steps को Follow करके आप एक Free Dream 11 Account बना सकते है
- सबसे पहले आपको इस Link पर Click करके Dream 11 App को अपने Mobile में Download करके Install करना होगा
- App Install करने के बाद आपको App को Open करना है और Left Side में नीचे Invited By A Friend Enter Code पर Click करना है
- अगर आप Enter Invite Code में आप हमारा Invite Code डालेंगे तो आपको 200 रूपए का Bonus Team बनाने के लिए Dream 11 Wallet में मिल जायेंगे हमारा Invite Code है PAWANK576GH
- अब आपको Mobile No. वाले Section में Mobile Number ,Email वाले Section में Email Id और Password वाले Section में Password डालकर Register पर Click कर देना है
- इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपके OTP डालते ही आपका Dream 11 Account बन जायेगा
इन Steps को Follow करते ही आपका Dream 11 Account बना जायेगा अब हम आपको Dream 11 कैसे खेले इसके बारे में Step By Step बताने वाले है अगर आपने भी एक Dream 11 Account बना लिया है और आप Dream 11 खेलना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करके Dream 11 खेल सकते है
Dream 11 कैसे खेले ?
Dream 11 में आप Cricket के साथ-साथ Football ,Basketball ,Baseball और Handball भी खेल सकते है लेकिन Dream 11 में ज्यादातर लोग Cricket की Team बनाकर ही खेलना पसंद करते है क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर Cricket Lovers है
Read Also :- Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?
Dream 11 Cricket के साथ खेलने के लिए आपको एक 11 Players की Team बनानी पड़ती है और Team बनाने के लिए आपको 100 Point दिए जाते है आप Dream 11 की Team होने वाले Match की Teams में से किसी भी Playes को Choose कर सकते है आप किसी एक Team में से कम से कम 4 और ज्यादा से ज्यादा 7 Playes को ही Choose कर सकते है और हर खिलाडी की Popularity के हिसाब से अल-अलग Point होते है
आपको Team बनाने के लिए आपको Points को ध्यान में रखते हुए Team बने होती है जैसे कि आपने किसी Playes को Select किया उसके Points 15 है तो आपको बाकी Team बनाने के लिए आपको 85 Points में ही Team को बनाना होगा अपनी Team में Capton और Vice-Capton को ध्यान से चुने क्योंकि इनके अच्छा Perform करने पर आपको अच्छे Point दिए जाते है
Team बनाने से पहले आपको अपने Players को जरुर देखना चाहिये कि कौन सा Players उस दिन खेल रहा है क्योंकि यदि कोई Players उस दिन नहीं खेलता है तो आपको उस Players के 0 Points मिलेंगे इसलिए Match शुरू होने से पहले आपको अपनी Team को जरुर Check करें
Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- PPD Websites क्या है PPD Websites से पैसे कैसे कमायें ?
Dream 11 में Team कैसे बनायें ?
- Dream 11 में Team बनाने के लिए आपको अपनी Dream 11 में Login करके उसको Open करना है
- अब आपको किसी Up Coming Match पर Click करके नीचे Creat Team पर Click करना है
Wicket Keeper:- अब आपको अपनी Team के लिए Wicket Keeper को Choose करना है आप अपनी Team के लिए 4 Wicket Keeper Choose कर सकते है
Batsman :- अब आपको अपनी Team के लिए 5 से 6 Batsman को Choose कर सकते है आपको जो अच्छा लगे उसको ही Select करें
All Rounder :- आप अपनी Team में 3-से 4 All Rounder को शामिल कर सकते है
Bowler :- आपको अपनी Team में अच्छे से अच्छे Bowler को Choose करना चाहिए क्योंकि Team की Bowling में जितनी दम होगी वो Team उतना अच्छा Perform करेगी इसलिए आपको अपनी Team में अच्छे से अच्छे Bowler को चुनना चाहिए
Team बनाने के बाद आपको अपनी Team के लिए Capton और Vice Capton का चुनाव करना होता है दोनों को Select करने बाद आपकी Team बन जाएगी अगर आपका Caption 1 Run लेगा तो आपको उसके 2x Points मिलेगे और अगर Vice Capton 1 Run लेगा तो आपको उसके 1.5x Points मिलेंगे
- Caption और Vice Capton चुनने के के बाद आपको Save Team पर Click करने के बाद आपको Points की Details आ जाएगी आपको नीचे Join Contests पर Click करना है
- आपको अपने हिसाब से Contests को Select करने के बाद आपको Join This Contests पर Click करना है
- अब आपसे आपको Date Of Birth और State को पूंछा जायेगा दोनों को Select करने के बाद आपको नीचे Go Ahed पर Click करना है
- अब आपके Payment करने के लिए बोला जायेगा यहाँ पर आप किसी भी Method से Payment कर सकते है
आपके Payment करते ही आपकी Team Creat हो जाएगी और आप अपने मनपसंद Contests को join कर पाएंगे अब आगे हम आपको बताएँगे कि India में Dream 11 Legal है या Illigal
Read Also :- Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- 2021 में Free में Bitcoin कैसे कमाए ?
क्या Dream 11 Legal है ?
2 तरीके के Games होते है एक वो जो पूरी तरह से Luck पर Depend करते है ऐसे Games जुए और सट्टेबाजी में आते है जो India में पूरी तरह से Illigal गई वहीँ दूसरी तरह वो Games होते है जिनमे Luck के साथ-साथ Skills भी होती है और 11 में भी Dream में आपके Luck के साथ-साथ आपकी Skills भी काम करती है
Dream 11 में आपने Mind से अपने Players को Choose करके Team बनाते है यहाँ पर आप अपनी Skills का उपयोग करते है इसलिए Dream 11 India में Legal है लेकिन India के असम ,उड़ीसा और तेलन्गाना जैसे राज्यों में Dream 11 Illigal है और गैर कानूनी है
Dream 11 कहाँ की App है और इसका मालिक कौन है ?
Dream 11 India की App है Dream 11 के CEO & Co-Founder Harsh jain और इसके Coo & Co-Founder Bhavit Seth है और Dream 11 की स्थापना 2008 को की गयी थी
Read Also :- CashKaro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Url Shortner क्या है ? इनसे पैसे कैसे कमायें ?
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको Dream 11 के बारे में बताया है अगर Dream 11 Account बनाते समय आप हमारा Invite Code Use करेंगे तो आपको 200 रूपए का Bonus मिलेगा हमारा Invite Code है PAWANK576GH
हम उम्मीद करते है कि आपको Dream 11 क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें
Thanks and Welcome our blog