Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? के बारे में बताएँगे

affiliate-marketing

आज काल हर कोई Internet की मदद से घर बैठे पैसे कमाना चाहता है Internet से पैसे कमाने के लिए लोग Internet पर नये-नये तरीके खोजते रहते है Internet से पैसे कमाना बहुत आसान है और बहुत से लोग घर बैठे Internet से पैसे कमा भी रहे है

आज इस Post में हम आपके Affiliate Marketing के बारे में बताने वाले है आप Affiliate Marketing करके घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आप अपने Youtube Channel और अपने Blog या Website की मदद से Affiliate Marketing Marketing कर सकते है

Read Also :- Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- PPD Websites क्या है PPD Websites से पैसे कैसे कमायें ?

जब आप किसी Compny के Affiliate Marketing को Join करके उस Compny के Product को Share करते है तो वो Compny उस Product Sell होने के बाद पैसे देती है हर Compny आपको हर Product पर आपको अलग-अलग Commission देती है

Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा रास्ता है जिसमे आप एक भी Compny के Product का अपने Blog Website या YouTube Channel पर Pramote करके पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको उस Compny के Affiliate Program को Join होता है

जब आप किसी Compny के Affiliate Program को Join करके उस Compny के किसी Product को अपने YouTube Channel ,Blog या Website पर Share करते है और आपके जरिये Share किये गये Product को कोई Buy करता है तो आपको Commission मिलता है

Affiliate Marketing करने के लिए आपके YouTube Channel ,Blog या Website पर कम से कम 2000 Visitor Per Day आने चाहिए तभी आप Affiliate से पैसे कमा पाएंगे अगर आप ने New Blog Start किया है तो उसके लिए आपको Blog पर Products की Post लिखनी चाहिए और उसमे अपनी Link को Add करना चाहिए

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि Affiliate Marketing क्या है अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि यह कैसे काम करता है ये सवाल उन लोगो के मन में आ रहा होगा जो Online Field से जुड़े है और जो Affiliate को Start करके पैसे कमाना चाहते है

Affiliate Program को Use बड़ी-बड़ी Compnies अपने Product की Sell को बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing का Use करती है ताकि उनके Product की Sell बढ़ सके और जिन लोगो को जिन लोगो को Affiliate Marketing से कमाने होने है वह लोग Affiliate Marketing में Register करते है

Read Also :- Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- 2021 में Free में Bitcoin कैसे कमाए ?

जब वो Compny के Affiliate Program में Register कर लेते है तो उनको एक Unique Link Provide किया जाता है आपको को उस Link को अपने Social Media Handle ,अपने Blog या Website और अपने YouTube Channel के जरिये लोगो के साथ Share करना होता है

जब कोई User आपकी Link के जरिये कोई Product को Buy करता है तो उसके बदले में आपको Compny की तरह से थोडा Commission दिया जाता है जिसे आप अपने Bank में Transfer कर सकते है हर Compny की Commission Details अलग-अलग होती है

Read Also :- Dream 11 क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ?

Read Also:- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?

Best Affiliate Marketing Websites 

अब तक हमने आपको Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करता है के बारे में बताया है अब आगे हम आपको Affiliate Marketing करने के लिए Best Sites बताने वाले है

  1. Amazon 
  2. Cuilinks 
  3. CashKaro
  4. FlipKart
  5. Hostinger 
  6. Hostgator

Affiliate Marketing के कुछ Imported Terms 

Affiliate Marketing कुछ ऐसे Terms होते है जिनके विषय में जानना बहुत जरुरी है तो आइये जानते है उन Terms के बारे में जो आपके लिए जानना बहुत जरुरी हैं

1.Affiliates :- 

Affiliates उनको बोला जाता है जो किसी Compny के Affiliate Program को Join करके उनके Product को अपने Blog या Website के जरिये Promote करते है और इसको कोई भी कर सकता है

2.Affiliate Marketplace :-

कुछ ऐसी Companies होती है जो अलग अलग Product के लिए अलग-अलग Affiliate Program को Offer करती है और इन Companies को Affiliate Marketplace कहते है

3.Affiliate ID :-

यह एक Unique ID होती है जो आपको Affiliate Account Creat करने पर दी जाती है इस Unique ID की मदद से आप अपने Account में Login कर सकते है Affiliate Program के जरिये हर User को एक Unique ID दी जाती है

4.Affiliate :-

Affiliate Link उस Link को कहा जाता है जिसकी मदद से आप किसी Product को Promote करते है इसी Link पर Click करके Customer Product की Website पर पहुंचते है और इसी Links के जरिये Affiliate Program चलाने वाले आपकी Sales को Track करते है

5.Commission:-

जब कोई User आपकी आपकी Link के जरिये किसी Product को Buy कर लेता है और उसके बाद आपको जो पैसा मिलता है उसको Commission कहते है ये Ammount आपकी Sell के हिसाब से आपको दिया जाता है

6.Link Clocking :- 

इनको दूसरी भाषा में Url Shortner भी कहते है जब आप किसी Product के लिए Link को Generate करते है तो कभी-कभी हम हमको बहुत बड़ी देखने को मिलती है और इनको Url Shortner की मदद से छोटा किया जाता है इसी प्रक्रिया को Link Clocking कहते है

7.Affiliate Manager :- 

कुछ Affiliate Programs में आपको Affiliate करने के लिए आपको Help की जाती है और इस Process को Affiliate Manager कहते है

8.Payment Mode :-

Affiliate Marketing से कमाए गए पैसों को प्राप्त करने के तरीकों को Payment Mode कहते है Affiliate Companies के जरिये आपको कई Mode दिए जाते है जैसे Paytm ,UPI और PayPal आदि है

9.Payment Threshold :-

Affiliate Marketing में Affiliates को तब तक कोई Commission नहीं मिलता है जब तक वो Minium Sale नहीं कर लेते कुछ Sell करने के बाद आप Payment Receive कर सकते है और इस Process को Payment Threshold कहा जाता है

Read Also :- CashKaro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Url Shortner क्या है ? इनसे पैसे कैसे कमायें ?

Conclusion:-

इस Post में हमने आपको Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? हमने आपको Best Affiliate Websites के बारे में भी बताया है आप उन Websites को वहीँ से Join भी कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading