Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Google क्या है ? के बारे में जानेंगे
आज काल सभी के पास SmartPhone है और सभी Google का इस्तेमाल करते है Google इस्तेमाल करने का सबसे बडा कारण Internet है क्योंकि की Internet मदद से Google पर आप जो भी Search करते तो वो कुछ ही Second में आपके सामने आ जाता है भले ही आप दुनिया के किसी भी जगह पर हो आपको उसकी जानकरी चुटकी बजाते ही आपको मिल जाती है
Google एक Search Engine है जिसमे हम किसी भी तरह की जानकारी को उसके शब्द या उसके Keyword से ढूंड सकते है इसलिए Google को Search Engine कहा जाता है Google मनोरंजन के लिए एक अच्छा साधन है आप सभी प्रकार के Games Songs और Videos आदि को Online या अपने Mobile या Computer में Download करके है और आप इनका आनंद उठा सकते है
यदि आप कंही घूमने के लिए जाते है तो आप इसके Google Map की Help से अपने लिए Best Place ,Best Hotel ,Best Restaurant आदि Rattings के जरिये Free में खोज सकते सकते मजे की बात तो यह है कि Google Map आपको इन जगहों पर पहुंचाने के लिए रास्ता भी बताता है
Google क्या है ?
Google एक Multinational Technology Public Compny है जो लोगो को Internet से जुडी सभी प्रकार की Service और Product लोगो को सेवा के रूप में उपलब्ध कराती है ये सेवा के रूप में Email,Online Storage,Online Advertising,Map Cloud Computing,Software , Application आदि प्रदान करती है
आपको एक बात तो माननी पड़ेगी कि आजकल हम लोग हर वक्त Google से चिपके रहते है और कुछ न कुछ Search करते रहते है आप जो SmartPhone इस्तेमाल करते है उसमे जो Android OS है वो भी Google की एक सेवा है भारत में जब से Internet सेवा सस्ती हुए है तब से लोगों ने Online Video देखना बहुत आसान हो गया है Online Video देखने के लिए लोग Youtube का इस्तेमाल करते है
Google को Internet का राजा कहना कोई गलत बात नहीं है Alexa दुनिया के सभी Websites की Traffic के अनुसार List बनती है तो इसमे Google को No.1 पर पाया जाता है क्योंकि Alexa को सबसे ज्यादा Visit Google से ही मिलते है Google के Product जैसे Youtube Blogger आदि Top 100 की List में आते है
Google पर हर एक Second में 50,000 से ज्यादा Search किये जाते है इसका मतलब यह है कि Google पर 1 दिन में लगभग 6 करोड़ से ज्यादा Search किये जाते जाते Google के माध्यम से लोगो को सभी प्रकार की जानकारी Search करने की सुविधा मिलती है Google हमको Search Result में Website ,Photos ,News ,Map आदि की जानकारी एक ही बार में देता है
जब हम Google का HomePage खोलते है तो हमको बहुत साधारण सा User Interface देखने को मिलता है लेकिन Google इसी साधारण Interface के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा खुलने वाला Website है जिसको लोग बहुत पसंद करते है और अपना काम पूरा करते है Office में काम करते समय कुछ जानकारी लेनी हो, या कहीं पर घूमते वक़्त Google Map में Location देखना हो,तो हम Google का Use करते है
Googele को आज की दुनिया मे Internet का राजा कहा जाता है ये लोगों को Internet से जुडी हर तरह की सेवा प्रदान करता है Google से लोगो को बहुत फायदा होता है इसलिए आज Google सबसे आगे है Google लोगों की जरुरत और उनकी संतुष्टि के अनुसार अपनी नई-नई सेवाओ के साथ Customers को रिझाने मे कामयाब होता है
Google अपने Customers को नयी Technology से भरपूर सेवा प्रदान करता है जिससे Customers को फायदा हो सके और उनका काम भी आसान हो जाये यही सबसे बड़ा Google के No.1 होने का कारण है जो समय के साथ बदलता रहता है वो ही Market में टिक पाता है Google ये हमेशा करता रहता है और करता आया है और हम उम्मीद करते है कि Google ये आगे भी करता रहेगा
Google को किसने बनाया है ?
ये जानने के लिए बहुत से लोग बहुत उत्सुक होगे कि Google को किसने बनाया है Googel को बनाने का ख्याल किसको आया था और वो कौन से स्थिती जिसे Google को बनाने के लिए प्रेरित किया गया
Google को अमेरिका के दो युवक Larry Page और Sergey Brian ने मिलकर बनाया है यही दोनों Google के संस्थापक और आविष्कारक है इन दोनों की बजह से लोगो का जीवन बहुत बदल गया है अब लोगो के हाथ में हर जानकारी का खजाना पहुँच गया है Google के आने से लोगों के काम करने का तरीका बदल गया है अब लोगो को जिसकी जानकारी चाहे उसकी जानकारी कुछ Second ही मिल जाती है
Larry Page और Sergey Brian जब California में Stainford University के Student थे और वो PHD की पढाई कर रहे थे तब उन्होंने Google को अपने Project में Search Engine के रूप मे लिया और काम शुरू कर दिया Larry Page और Sergey Brian को ये पता भी नहीं होगा कि उनका ये Project इतनी बड़ी Compny के रूप में बनकर उभरेगा Google Internet के इतिहास मे सबसे बड़ा आविष्कार है
1997 में दोनों ने Search Engine का Google रखा जो Googol है हकीकत में ये एक Mathematical शब्द है Googol का मतलब 1 के पीछे 100 जीरो
1998 में Google का पहला Doodle Hompage बना था लेकिन अब पूरी दुनिया में Google 2020 से भी ज्यादा Doodle Homepage बदलता है
2020 में AdWords की शुरुआत हुई Google अब Online Advertisementकी सेवा देने वाली सबसे बड़ी Compny है जो Business को सफल बनती है Google Mobile Ad ,Video Ad आदि Adds की सेवा देती है और इसके बदले में पैसा लेती है
2004 में April Fool वाले दिन Google ने Gmail को launch किया Gmail के साथ Gmail Data को Store करने के लिए अच्छा Space दिया जाता है
2004-2005 में Google ने Map बनाने वाली Compny Keyhole को खरीद लिया और Google ने इसका नाम Google Map रख दिया Google Earth की Help से आप 360डिग्री View देख सकते है
2006 में Google ने Video Sharing Website Youtube को ख़रीदा Youtube पर 1 Minute में सेकड़ो Video Upload किया जाते है
2007 में Google ने Android को ख़रीदा ये अभी के समय में Mobile Phone का सबसे अच्छा Operting System है
2008 में Google ने 2 Septmber को अपने Chrome Browser को Market मे उतरा ये दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला Browser है
2011 में Larry Page Google के नए CEO बने उनसे पहले Google के CEO Eric Schmid थे 2011 में ही Google +Project की शुरुआत हुई इसमे Facebook की तरह Real life Sharing Feature था
2012 में Android 4.1 Jelly Bean का Update आया और Google Nexus 7 का Launch किया गया 9 July को Google Now और Voice Search Feature की शुरुआत की गयी
2013 में Google Glass Market में आया जिसमे आप चश्मे के जरिये अपने Mobile को चला सकते है
2015 में VR Head Set की शुरुआत हुई आज काल ये काफी लोकप्रिय है
2016 में Google ने Google Loon Project की शुरुआत हुई इस Project में जंहा पर Internet नहीं है वंहा पर Internet पहुँचाया गया और इसी साल Google ने अपना पहला Mobile Phone Pixel Launch किया 2016 में ही Google ने Google Home की शुरुआत की इसमे आप घर के सारे Electronics बोल जार Control कर सकते है
2017 में Google ने अपने Google i/o में Google ai को Launch किया जिसमे आपको ai Tools मिलेंगे और इसके साथ ही Google lence की शुरुआत हुई
Google CEO कौन है ?
Google के CEO सुन्दर पिचाई है जो एक Indian है जब कोई व्यक्ति दुनिया की इतनी बड़ी Compny में काम करता है तो जरा सोचिये कि उनकी साल भर की कमाई कितनी होगी सुन्दर पिचाई की साल भर की कमाई लगभग 1500-1600 करोड़ है
Google किस देश की Compny है ?
Google एक अमेरिकी Compny है और इसका Headquarters Mountain View, California, United States में है
Google भारत मे कब और कैसे Popular हुआ ?
वैसे तो Google ने भारत में अपना सिक्का जमा रखा है लेकिन क्या आपको पता है है Google भारत में कैसे Popular है और कब हुआ
Internet को भारत में आये 24 साल हो गए है भारत में Internet को पहली बार 15 अगस्त 1955 में इस्तेमाल किया गया था उस वक्त हमारे देश में Yahoo बहुत प्रसिध्द था और सब Yahoo का ही इस्तेमाल करते थे उस वक्त Chatting करने के लिए लोग Yahoo Chat Room का इस्तेमाल करते थे और उस वक्त Internet Use करने के लिए 1 घंटे के 10-20 रूपए देने पड़ते थे
उस वक्त Internet को Computer में इस्तेमाल करने की सुविधा थी उस वक्त Internet Telephone के जरिये Broadband Internet चलता था भारत में सबसे पहले Internet की सुविधा विदेश संचार निगम लिमिटेड लेकर आया था
Google को भारत में सबसे पहले Airtel की तरह से आने वाले Mobile में देखा गया उस वक्त Mobile में Office के नाम Setting को Save करना पड़ता था उसके HomePage में Google.com का Address डालना पड़ता था और Airtel User को इसके बारे में पता पड़ने लगा
Google का मालिक कौन है ?
Google Compny का मालिक Larry Page और Sergey Brin है
Google का Full Form क्या है ?
Google का Full Form Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth है
Google के कुछ और Product
1.Search :- इसका इस्तेमाल हर Internet User करता है इसकी मदद से आप Google में आप कोई भी चीज आसानी से खोज सकते है
2.Android :- यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला OS है
3.Chrome Browser :- Chrome Browser एक Fast ,Simple और बहुत Secure है यह दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाता है
4.Blogger :- Blogger पर आप अपना खुद का Blog बना सकते हो ये बिल्कुल Free Service है
5.Gmail :-Gmail एक Electronic सेवा है इससे आप अपने सन्देश e Format में भेज सकते है
6.Books :- Google Books में आपको सभी प्रकार की Books E-Format में पढ़ने को ,मिलेंगी
7.Youtube :-Youtube एक Video Sharing Website है जंहा पर आपको सभी प्रकार के Videos देखने को मिलते है
8.Wear Os :- ये एक ऐसा Operating System है जो आपके हर एक Minute को Track करता है जिससे आप फिट रह सकें
9.Google Translator :-Google Translator की मदद से आप 100+Language को किसी Languages मे Translate कर सकते है
10.Google Duo :- Google Duo एक Smart Video Calling App है जिसकी मदद से आप High Quality Video Calling कर सकते हो
Google कमाई कैसे करता है ?
Google अपनी 96% कमाई Advertisiment से करता है Google 1 Billion के करीब Searches पूरी दुनिया को दिखाता है और इस Searches के साथ Google लोगो को Adds भी दिखता है जब तक आप Online रहेंगे तक तक Google आपके intrest के अनुसार आपको Adds दिखाता रहता है इस तरह आप उस Product को खरीद लेते है आजकल सभी अपने कामो को Online करने की सोच रहे हैं
Google Adds
जो Compny अपनी सेवा या किसी Product को लोगो तक पहुचाने के लिए Search Result में खुद का प्रचार करना चाहती है तो वो Google Adds में जाकर अपनी Compny के बारे में सभी जानकारी देते है फिर Search Result मे Category के हिसाब से के अनुसार लोगो को Adds दिखाए जाते है
Google Adsense
Google Adsense Publisher को ये अनुमति देता है कि वो Google Adsense से जुड़ सकें और अपनी Website पर Adds को लोगो को दिखाए आज काल बहुत सारे News Website और Blogger अपनी Websites पर Google Adsense के Adds लोगो को दिखाते है
Google कैसे काम करता है ?
Internet पर बहुत सारी Website के Web Page है जो आपको अनेक प्रकार की जानकारी प्रदान करती है उन सभी Websites और Artical को Google सबसे पहले अपने System में Store कर लेता है Google Crowler उन सभी Website ओर सभी Website के Webpage को पूरी तरह समझता है और ये तय करता है कि किस Keyword के Search करने पर कौन सी Website का कौन सा Webpage दिखाना है।
Google ये भी देखता है कि कौन सी Webpage पर लोग ज्यादा समय बिताते हैं अगर लोग Page पर आकर जल्दी से वापस चले जाता है तो Google उस Page को Bounce Rate ज्यादा होने के हिसाब से पहले Page पर नही दिखता।
वैसे ही अगर किसी ने कोई नयी Website बनाई है तो उसे Google के Search Engines को ज़रूर Submit करवाना चाहिये जिससे Google को हम बता सके कि हमारी नयी Website है जिससे Google Crowler हमारी Website की पूरी जानकारी पा सके।
इतना करने के बाद Google Crowler हमारी Website पर आकर हर एक Post पर जो भी जानकारी होगी, आपकी Website का पूरा Data Store करता है फिर Google का Algorithm ये फैसला करता है कि वह Post कौन सी Rank पर Show करवानी है।
Read Also :- SMPS क्या है SMPS कितने प्रकार के होते है ?
Read Also :- Free मे Live IPL कैसे देखें ? 2020
हम उम्मीद करते है कि आपको Google क्या है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है