SMPS क्या है SMPS कैसे काम करता है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप SMPS क्या है SMPS कैसे काम करता है ? के बारे में जानेंगे

SMPS क्या है

आज कल हर कोई Computer या Laptop का इस्तेमाल करता है लेकिन इनके अन्दर भी अलग-अलग Parts होते है उन Parts को चलने के लिए बिजली की जरुरत होती है लेकिन ये बिजली हम अपने घर में उपयोग करते है उससे बहुत कम होती है अगर बात की जाये तो Fridge,TV और Iron आदि सब Direct चलते है 200-250 Wt.तक बिजली का उपयोग करते है

लेकिन वहीं अगर हम अपने Computer या Laptop को ये बिजली Direct देंगे तो सब जल कर राख हो जायेगा वैसे Computer को चलने के लिए कितनी बिजली का जरुरत होती है ये हम आप इस Post में आगे बताएँगे और Computer के अन्दर Voltage कैसे Control होते है और यह कौन करता है

SMPS क्या है ?

SMPS का पूरा नाम Switch Mode Power Supply होता है यह एक Electronic Circut होता है जो आपको Desktop के लिए आपको अलग से खरीदना पड़ता है जो Squre Shape का होता है जो आपके Computer के Fan MotherBoard और Ram आदि को पर्याप्त बिजली पहुचता है

जब आप अपने Computer को अपने घर के Switch Board से बिजली देते हो तो यह Current आपके घर में AC (Alternative Current) के Form रहता है जब आप इसी Current को अपने Computer को देते हो तो ये Current आपके SMPS के पास जाता है SMPS Capacitor और Diode का इस्तेमाल करके इस Current को DC (Direct Current) में Convert कर देता है

ये Regulator की मदद से Switch को कभी On और कभी Off करता है मतलब कभी ये DC को AC में Convert करता है तो कभी AC को DC में Convert करता है इसलिए इसको SPMS (Switch Mode Power Supply) कहा जाता है

SMPS कैसे काम करता है ?

सबसे पहले AC Current  SMPS के छोटे-छोटे Divice के पास जाता है उनको AC Filter कहा जाता है वंहा पर AC Filter Nutral और Phase के बीच में NTC,Fuse,Line Filter,Pf Capacitor का इस्तेमाल करता है इसके बाद Output को Rectifier और Filter को दिया जाता है जो AC को DC में Convert करता है

Rectifier और Filter Capacitor की मदद से DC Current को Smooth DC में Convert कर देता है इस प्रक्रिया में जो OutPut होता है वो Pure DC होता है इस बाद Smooth DC को Switching Transistor को दिया जाता है वंहा पर हम 2 NPN (Negative-Positive-Negative) Transistor का इस्तेमाल करते है जो Switching Cycle की मदद से फिर एक AC Output देता है

इसको फिर उसके बाद एक और प्रिक्रिया करने के लिए देते है जिसको हम SM Transformer कहते है फिर इसके बाद एक और Wire Rectifier और Filter को दिया जाता है जी फिर से AC Current को एक बार Smooth Dc में Convert करता है इस प्रक्रिया के बाद जो OutPut निकलता है वो 3 Form में होता है (1) 12Volt (2) 5Volt (3) 3Volt ये SMPS की Primary और Secondry Circuit है

Note :- घर में Transformer के पास जो Current आता है वो AC होता है और Battery में जो Current आता है वो DC होता है

लेकिन Primary Circuit के Rectifier और Filter एक OutPut Starter Transformer के साथ Connect होता है जिसको जिसको एक Amplifier IC के साथ Connect किया जाता है इसके लिए 3 OutPut Wire होते है Amplifier IC SMPS का एक ऐसा Area है जंहा पर पूरा Management का Work होता है Amplifier IC में से 3 Major Cable निकलते है

(1 ) Green जो Power On Cable है (2) Voilet Colour जो कि +5 Volt का Stand By Current देता है (3 ) Gray Colour इसको हम Power Blood Cable कहते है इन 3 Cables को MotherBoard को दिया जाता है Switching Transister और Amplifier IC को एक Driver के साथ Connect रहता है और इसको Amplifier IC के जरिये Control किया जाता है

Secondary Switching Circuit से एक Sensing Wire आता है जो की Amplifier IC को बताता है कि Load बढ़ रहा है और उसी वक्त Driver Switching Transiter On-Off प्रक्रिया को बढ़ा देता है जिसे एक Constant Speed में Voltage मिलता रहता है जो +12 Volt ,+5 Volt ,+3 Volt होता है इस प्रक्रिया को SMPS ( Switching Mode Power Supply ) कहा जाता है जब Green Cable का Power On होता है जब 12v ,5v और 3v SMPS से MotherBoard को मिलता है कुछ इस तरह SMPS काम करता है

Current क्या है ? यह कितने प्रकार के होते है 

वैसे तो Current का मतलब Flow Of Charge होता है ये 2 प्रकार के होते है

  1. Alternative Current
  2. Direct Current

1.Alternative Current

Alternative Current में Charge का Flow दोनों दिशाओ में होता है Alternative Current Positive से Negative और Negative से Positive दोनों दिशाओ में होता है जैसेकि आपके घर में जो बिजली आती है AC Current होता है

2.Direct Current

Direct Current में Charge को Flow Negative से Positive ही दिशा में ही होता है जैसेकि आप जो अपनी TV और घडी में जो Battery इस्तेमाल होती है वो DC Current निकलती है हमारे Computer को चलने के लिए DC चाहिए AC Current को DC में Convert करने के लिए SMPS का उपयोग किया जाता है

SMPS कितने प्रकार के होते है ?

SMPS मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते है

  1. DC से DC Converter
  2. Forward Converter
  3. FlyBack Converter
  4. Self Oscillating FlyBack Converter

1.DC से DC Converter

ये भी एक Converter है SMPS के पास जो Current आती है वो AC होती है उसको DC में Convert करने से पहले जो Current DC Converter के पास होता है वो पहले Step Down Transformer का Primary Side से गुजरता है ये Step Down Transformer SMPS का ही एक हिस्सा होता है जो 50 Hz तक होता हो ये Voltage Rectified और Filter होकर Transformer के Secondry हिस्से में जाता है

अब ये OutPut Voltage Power से बाहर निकाल कर अलग-अलग हिस्सों में पहुँचाया जाता है इस OutPut को Switch के Voltage Control करने के लिए भेजा जाता है

2.Forward Converter

ये भी एक Converter है जो Choke के जरिये Current Transistor तक लेकर जाता है चाहे Transistor अपने काम करे या ना करे जब Transistor पूरा बंद हो जाता है तब ये काम Diode करता है इसी वजह से Off और On के वक्त On Load के अन्दर Energy ज्यादा होता है On Period के वक्त Choke कुछ Energy को रखता है और कुछ Energy को OutPut Load के पास भेज देता है

3.FlyBack Converter

FlyBack Converter में जब Switch On रहता है तब Inductor का Magnetic Field Energy Store करता है जब ये Switch On स्तिथि में होता है तो उर्जा निगम Voltage Circuit में खली होती है ये Duty Cycle OutPut Voltage को निर्धारित करता है यही इसका काम है

4.Self Oscillating FlyBack Converter

ये सबसे आसन और Besic Converter है जो FlyBack के ऊपर काम करता है Conduction के वक्त Switching Transistor से Primary रूप से एक Slope के हिसाब से बढ़ता है जो कि Vin/Lp होता है

SMPS इस्तेमाल के हिसाब से

Power Supply के ऊपर उसके आकर और इस्तेमाल के ऊपर निर्भर करता है AT SMPS,ATx SMPS,Baby SMPS आदि है लेकिन ज्यादातर AT SMPS और ATx SMPS ज्यादा इस्तेमाल होता है

AT SMPS का Full Form (Advance Technology Switch Mode Power Supply) होता है  और ATx SMPS का Full Form (Advance Technology Extended Switch Mode Power Supply) होता है

SMPS के Connector

1.20+4 Pin ATx

ये एक MotherBoard Connector है ये Connector MotherBoard +12 Volt का Charge देता है ये Connector AT SMPS 20 और ATx SMPS 24 Pin इस्तेमाल करता है 24 Pin का Connector और 24 Pin MotherBoard का इस्तेमाल करता है

2.CPU+4 Pin Connector

ये Connector CPU के लिए चाहिए जो 4 Pin का इस्तेमाल करता है जो सब 12v के होता है और एक Connector जिसका नाम SATA Power Connector है

3. SATA Power Connector

Computer में तो HardDisk और DVD Rom होते है इनको ये Power Connector Power देता है ये 4 Pin Connector होता है

Read Also :- IP Address क्या है IP Address कितने प्रकार के होते है ?

Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ? 2020 

हम उम्मीद करते है कि आपको SMPS क्या है SMPS कैसे काम करता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading