Google Play Store 6 Best Tips & Tricks

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Google Play Store 6 Best Tips & Tricks  के बारे बताएँगे

google-play-sote-tips-and-tricks

Friends Google Play Store का Use तो आप करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि Play Store के अन्दर कुछ ऐसे Hidden Feature होते है जिनका उपयोग करके आप अपने Friends को चौंका सकते है और इन Features के बारे ज्यादातर लोग नहीं जानते है

आज इस Post में हम आपको PlayStore की कुछ ऐसी Hidden Features के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे अगर आप इन Hidden Features के बारे जानना चाहते है तो हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें ताकि आप भी उन 6 Hidden Features के बारे जन सकें

Google Play Store 6 Best Tips & Tricks

1.Google Play Instant 

Friends कभी-कभी हम अपने Mobile में कुछ फालतू के Application को Install कर लेते है फिर बाद में हम को उन फालतू Apps को निकलना पड़ता है लेकिन आप इस Trick की मदद से किसी भी App दो Download करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप उन सभी Apps को चला कर देख सकते है वो भी बिना Download किये

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Play Store को Open कर लेना है
  2. इसके बाद आपको ऊपर Right Side अपनी Profile Icon पर Click करना है
  3. अब आपको Settings पर Click करके General Settings को Open करना है
  4. इसके बाद आपको Google Play Instant पर Click करके उसको Enable कर लेना है और अपने Mobile Phone को Restart कर लेना है
  5. इसके बाद आपको जिस भी App या Game को Download करना है उसे Play Store में Search करके Open करना है और आपको Install के बगल में एक Try Now का Option मिल जायेगा आप Try Now पर Click करके उस App या Game को Try कर सकते है

आप इस Process को Follow करके किसी भी PlayStore App को बिना Download किये उसे Use कर सकते है और अगर आपको App पसंद आता है तो आप उसे Download भी कर सकते है

Read Also :- Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ?

Read Also :- PenDrive पर Photo और Password कैसे लगायें ?

Read Also :- Flight Mode क्या है Flight Mode में Internet कैसे चलायें ?

2.Download Restricted Application 

Play Store में ऐसे बहुत से Application होते है जो किसी ना किसी Country में Ban होते है जैसे कि मान लो India में Spotify Music App को Ban कर दिया जाये और आप इसे Play Store से Download करेंगे तो आपको वहाँ पर This Item isnt’ Available In Your Country लिखा मिलेगा

लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप Play Store से Ban किये गए किसी भी Application को अपने Mobile में बड़ी आसानी से Download कर सकते है इसके लिए आपको हमारे जरिये नीचे बताये गए Steps को Follow करना होगा

  1. सबसे पहले आपको अपने Play Store को Open करके उसमे एक Free VPN App को अपने Mobile में Download कर लेना है
  2. इसके बाद आपको उस Free VPN App को Open करना है और किसी और Country के IP Address से Connect हो जाना है
  3. इसके बाद आपको अपने Mobile की Settings में जाना है और Apps में जाकर Play Store App के Data और Cache को Clear कर देना है और App को Force Stop कर देना है

इसके बाद आप उस Restricted App को बड़ी आसानी से अपने Mobile Phone में Download कर पाएंगे अगर आप फिर भी Download नहीं कर पते है तो आपको एक New Gmail id बनानी है और उस Gmail Id में अपनी Country को छोड़कर किसी और Contry को Select करके आप App Download कर पाएंगे

3.Parental Controls

Friends आप तो जानते है कि आज काल के सभी बच्चो को Game खेलने Mobile Phone चाहिए होता है लेकिन Friends क्या आपको पता है कि PlayStore कभी-कभी ऐसे Apps आ जाते है ऐसे Ads आ जाते है जो बच्चो के लिए बिल्कुल सही नहीं है लेकिन आप इस Tricks का Use करके आप उन सभी बेकार Ads और Apps को रोक पाएंगे

  1. सबसे पहले आपको अपने Play Store करना है और ऊपर Right Side में Profile Icon पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Settings पर Click करके Family Option पर Click करना है
  3. अब आपको Parents Control पर Click करके इसको Enable कर लेना है और एक Secure Pin बना लेना है
  4. इसके बाद आपको नीचे Apps & Game पर Click करके अपने बच्चे की Age को Select कर सकते है

इस Tricks की मदद से आप अपने बच्चे को 18+ Apps और Ads से बचा सकते है लेकिन आपने जो Pin बनाया था उस Pin को आपको अपने बच्चे को नहीं बताना है

Read Also :- किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ?

Read Also :- IMEI Number क्या है IMEI Number कैसे पता करें ?

Read Also :- TrueCaller में से अपना नाम कैसे हटायें ? 

4.Biometric Authentication 

Friends आप सभी को पता है कि आज काल के बच्चे कितने तेज है जब India Pubg Mobile Game आया था तब बहुत से बच्चों ने अपने Mummy और Papa के Credit और Debit Card से इस Game में बहुत से पैसे खर्च किये थे लेकिन आप इस Tricks का उपयोग करके अपने बच्चों को इन Games पर पैसे खर्च करने से रोक सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Play Store को Open करना है और ऊपर Right Side में ऊपर Profile Icon पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Settings में जाकर Authentication पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको Biometric Authentication को Enable कर लेना है इसके बाद आपको अपने Gmail Id का Password डाल देना है

जब आप इस Process करेंगे तो आपकी Biometric Authentication के बिना Google PalyStore की किसी भी App किसी भी प्रकार का Payment नहीं कर पायेगा लेकिन इसके लिए आपके Mobile Phone में FingerPrint Sensor होना चाहिए और उसमे अआप्का Finger Set होना चाहिए

5.Web PlayStore 

Friends क्या आपको पता है कि आप अपने Computer के Browser से ही अपने Mobile Phone में किसी भी App को Download कर सकते है हां Friends आपने सही सुना आप अपने Computer की मदद से अपने Mobile Phone में किसी भी App को बड़ी आसानी से Download कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में अपने Browser को Open करके Google Play Store को Search करके Open करना है
  2. इसके बाद आपको जिस किसी App को अपने Mobile में Install करना है उसे Select करना है और Install पर Click कर देना है
  3. लेकिन इसके लिए आपको अपने Computer में उसी Email Id से Login होना होगा जिस Email Id से आपने अपने Mobile में Login किया है तभी आप Computer से अपने Mobile में App को Install कर पाएंगे

6.Stop Auto-Update Apps 

Friends जब भी Google Play Store मै किसी App की Update आती है या कोई Developer अपनी App के Updated Version को जब Google Play Store में Update करता है ओर वो App आपने Download कर रखी है तो वो अपने आप Update हो जाती है

ऐसे में अगर आप Google PlayStore से Download की गयी Apps को Manual Update करना चाहते है तो आप अपनी हिसाब से सभी Apps को एक-एक करके Update कर सकते है अगर आपके पास Daily Limit वाला Data Plan है तो ये आपके लिए एक रामबाण सभीत हो सकता है

  1. सबसे पहले आपको अपने Google Play Store को Open करना है ओर ऊपर Profile Icon पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको Settings पर Click करना है
  3. अब आपको Network Preferences पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको Auto-Update Apps पर Click करके Don’t Auto-Update Apps पर Click कर देना है

जब आप इन 4 Steps को Follow करेंगे तो आपके Mobile के Application कभी Auto-Update नहीं होंगे ये तभी Update होंगे जब आप इन्हें Update करेंगे

Read Also :- Whats’App Account को Delete कैसे करें ?

Read Also :- घर की बिजली का Bill कम कैसे करें ?

Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Google Play Store 6 Best Tips & Tricks के बारे में बताया है आप इन Tricks का उपयोग करके अपने बच्चों को गलत आदतों में पड़ने से बचा सकते है आप Google Play Store की Smart Tricks को अपने Friends के साथ भी Share करें

हम उम्मीद करते है कि आपको Google Play Store 6 Best Tips & Tricks की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading