Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ? के बारे बताएँगे

blocl-website-in-mobile-and-computer

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Internet पर बहुत सी Website रोजाना बनती है इनमे से कुछ ऐसी Websites अच्छी होती है और कुछ Websites अच्छी नहीं होती है अगर आप Parents है तो आपको भली भांति पता होगा कि बच्चो पर गलत चीजों का प्रभाव बहुत जल्दी होता है

अगर आप अपने बच्चों को इस गलत Websites से दूर रखना चाहते है तो आपको उन Websites को Mobile,Laptop और Computer में Block करना होगा तभी आप अपने बच्चों को इन गलत Websites से बचा सकते है आज के इस Post में हम आपको Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ? के बारे में बताने वाले है

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

Read Also :- OutPut Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

Read Also :- InPut Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

वैसे Computer में किसी भी Website को Block करना बहुत आसान है आप किसी भी Premium Antivirus की मदद से किसी भी Website को Block और Unblock कर सकते है लेकिन इस Post में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप किसी भी Website को किसी भी Browser में Block कर सकते है

Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ?

Computer और Laptop में Website को Block करने का Process एक जैसा ही है लेकिन ये Process Mobile के लिए अलग है इसलिए हम आपको सबसे पहले Computer और Laptop में Website को Block कैसे करते है इसके बारे में बताएँगे फिर इसके बाद Mobile में Website को Block कैसे करते है इसके बारे में बताएँगे

Computer और Laptop में Website Block कैसे करें ?

Computer और Laptop में Website Block करने के 2 तरीके है हम आपको इस Post के जरिये उन दोनों तरीकों के बारे में बताएँगे जो भी तरीका आपको सही लगे आप उसका उपयोग करके अपने Laptop और Computer में Website को Block कर सकते है

Read Also :- PenDrive पर Photo और Password कैसे लगायें ?

Read Also :- YouTube Video Download कैसे करें ?

Read Also :- Flight Mode में Internet कैसे चलायें ?

Trick 1
  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में My Computer या This PC को Open करना है
  2. इसके बाद आपको Window C को Open करके सबसे नीचे Window Folder को Open करना है
  3. अब आपको System32 Folder को Open करके Drives Folder को Open करना है
  4. इसके बाद आपको etc को Open करके Hosts नाम की File को Notepad में Open करना है
  5. अब आपको 127.0.0.1 इस IP Address को Copy करना है सबसे नीचे Paste कर देना है
  6. इसके बाद आपको 127.0.0.1 के आगे आप जिस Website को Block करना चाहते है उसका URL दाल देना है जैसे अगर आप अपने Computer में Facebook को Block करना चाहते है तो आपको 127.0.0.1 www.Facebook.Com लिखना होगा
  7. इसके बाद आपको इस File को Ctrl+S की मदद से Save कर देना है और वाहर आ जाना है जब आप अपने Computer में Facebook.com को Open करेंगे तो आपके Computer और Laptop में Facebook Open नहीं होगी

इस तरह से आप अपने Computer में किसी भी Website और कितनी भी Websites को Block कर सकते है एक से ज्यादा Websites को Block करने के लिए आपको अपनी पहली Block Website के नीचे 127.0.0.1 डालना है और उस Website का Url डालना है जिसको आप Block करना चाहते है

और जब आप किसी Website Unblock करना चाहते है तो आपको ऊपर दी गयी Process को Follow करना है और Hosts File को Notepad में Open करके उस Website के Url को Delete कर देना है और Ctrl+S की मदद से Save कर देने से आपकी Website Unblock हो जाएगी

Read Also :- पानी में भीगे Mobile को कैसे ठीक करें ?

Read Also :- TrueCaller में से अपना Number कैसे हटायें ?

Read Also :- घर की बिजली का Bill कम कैसे करें ?

Trick 2 

इस Trick में आपको ज्यादा कुछ करने की कोई जरुरत नहीं है आप इस Trick में मदद से कुछ Seconds में ही अपने Computer और Laptop किसी भी Website को Block कर सकते है तो आइये जानते है इस Trick के बारे में ये Tricks बहुत ही आसान है

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Chrome Browser को Open करना है और Simple Blocker नाम के Extension को Install करना है
  2. Extension Install होने के बाद आपके सामने एक New Window Open होगी जिसके Left Side में एक Website Blocklist का Option होगा
  3. इसके आपको अपने उस सभी Websites के Urls को Enter करके नीचे Save Block List पर Click करना है

जब आप इस Process को Follow करेंगे तो आपको Computer और Laptop में जो भी Website के Url आपने Enter किये थे वो सभी Block हो जायेंगे और जब आप किसी Website को Unblock करें तो आप Simple Blocker को Open करके इस List में से उस Website के नाम को हटा देना है और Save कर देना है

Mobile में Website Block कैसे करें ?

Mobile में Website Block करने के लिए आपको Hosts File को Edit करना होगा इसके लिए आपको अपने Mobile में Root Browser नाम के App को Install करना होगा आप Root Browser की मदद से Mobile की Hosts File को Edit कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने PlayStore से Root Browser App को Install करके Open करना है
  2. इसके बाद आपको Left Side में ऊपर 3 Lines पर Click करके Root Directory को Open करना है
  3. इसके बाद आपको System पर Click करके etc Folder को Open करना है
  4. अब आपको Hosts नाम की File को Text Editor की मदद से Open करना है
  5. इसके बाद आपको 127.0.0.1 Enter करना है और इसके बाद आप जिस Website को अपने Mobile में Block करना चाहते है उसका Url डालना है और ऊपर Save Icon पर Click कर देना है इसके बाद आपकी Website Block हो जाएगी
  6. अगर आप Facebook को अपने Mobile में Block करना चाहते है तो आपको 127.0.0.1 के बाद www.facebook.com डालना है और Save कर देना है आपकी Website Block हो जाएगी

वैसे तो Mobile में Website को Block करने के लिए कई App Play Store उपलब्ध है लेकिन आप इसकी मदद से किसी भी Browser में किसी भी Website को Block कर सकते है एक से ज्यादा Websites को Block करने के लिए आपको अपनी पहली Block Website के नीचे 127.0.0.1 डालना है और उस Website का Url डालना है जिसको आप Block करना चाहते है

जब आप किसी Website Unblock करना चाहते है तो आपको ऊपर दी गयी Process को Follow करना है और Hosts File को Text Editor में Open करके उस Website के Url को Delete कर देना है और Save Icon पर Click कर दें आपकी Website Unblock हो जाएगी

Read Also :- किसी का भी Whats’App Hack कैसे करें ?

Read Also :- किसी भी Sim का PUK Code कैसे पता करें ?

Read Also :- Whats’App Account को Delete कैसे करें ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ? के बारे बताया है इस Post में हमने आपको Computer में Website को Block करने के 2 तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप किसी भी Website को अपने Computer में Block कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ?की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading