Hello Freinds Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress में PWA Service कैसे लगायें ? के बारे में बताएँगे
WordPress में PWA Service कैसे लगायें ?
Friends जब भी हम किसी Website पर Visit करते है तो हमको कुछ देर बाद Mobile के Bottom में एक “Add To Home” का Option Show होता है और जब हम उस “Add To Home” पर Click करते है तो उस Website का एक App हमारे Mobile में Install हो जाता है
अगर आप एक Blogger है और आपका Blog WordPress पर है तो आप भी अपने WordPress Blog में PWA Service को लगा सकते है PWA Service बिल्कुल Free है आप इसको कुछ आसान से Steps को Follow करके अपने Blog में लगा सकते है
PWA (Progressive Web Apps) क्या है ?
PWA का Full Form “Progressive Web Apps” होता है जो एक प्रकार का Web Apps होता है जो आपके Browser में Run करता है ये Web Apps HTML,CSS और Java Script से मिलकर बनता है और आप इसको किसी भी Platform जैसे Android,IOS और Microsoft आदि में चला सकते है
जब आप एक बार अपने Mobile में PWA को Install कर लेते है तो इसे दूसरी बार उपयोग करने के लिए आपको Internet की कोई जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि ये Web App User के Mobile में Install होने के साथ अपनी सभी Java Script ,CSS और HTML Files को Store कर देता है इससे यह User के Mobile में Fast Open होती है
अपनी Website में PWA (Progressive Web Apps) कैसे Install करें ?
अगर आप एक Blogger है और आप अपने Users को PWA की Service को Avaible करना चाहते है तो ये Post आपके लिए ही है क्योंकि हम इस Post में आपको WordPress में PWA Service कैसे लगाते है इसके बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है कि WordPress में PWA Service कैसे लगाते है
इस Post में हम आपको WordPress में PWA Service लगाने के 2 तरीके बताने वाले है
Trick No.1
- सबसे पहले आपको अपने WordPress के DashBoard में Login होना है
- इसके बाद आपको Plugin Option के Add New Option पर Click करना है
- अब आपको “PWA For WP“ नाम के Plugin को Search करना है और Install करके Activet कर लेना है
- इसके बाद आपको Left Side में एक “PWA” का Option दिख जायेगा आपको उस पर Click करना है
- अब आपके सामने PWA का DashBoard Open हो जायेगा आपको SetUp पर Click करके इसको अपने हिसाब से SetUp कर लेना है और SetUp करने के बाद “Save Settings” पर Click कर देना है
जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपकी WordPress Website में PWA Service Active हो जाएगी और आपके User इसको अपने Mobile ,Tablet और IPhone में Install कर पाएंगे
Read Also :- Blogger में से Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?
Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?
Trick No.2
इस Trick में भी हम आपको एक Plugin के बारे बताने वाले है आप अपने हिसाब से किसी भी Plugin को अपने WordPress में Install करके PWA Service को Active कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने WordPress के DashBoard में Login होना है
- इसके बाद आपको Plugin Option के “Add New” Option पर Click करना है
- अब आपको “Super Progressive Web Apps” नाम के Plugin को Search करना है और Install करके Activet कर लेना है
- अब आपको Left Side में “SuparPWA” का Option दिख जायेगा आपको इस पर Click करना है
- आपके सामने Super Progressive Web Apps का Settings Page Open हो जायेगा आप अपने हिसाब से इसको SetUp कर सकते है SetUp करने के बाद नीचे “Save Settings” पर Click करना न भूलें
जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपकी WordPress Website में PWA Service Active हो जाएगी
Read Also :- AMP क्या है अपने Blog में AMP कैसे Enable करें ?
Read Also :- Blogger में से Powered By Blogger कैसे हटायें ?
Read Also :- AMP क्या है अपने Blog में AMP कैसे Enable करें ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको WordPress में PWA Service कैसे लगायें ? के बारे में बताया है आप इन Plugins की मदद से अपनी WordPress Website में PWA Service को लगा सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress में PWA Service कैसे लगायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें