Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ? के बारे में बताएँगे
Friends आप सब Google को तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे Google समय-समय पर अपने Users को तरह-तरह की Service Provide करता रहता है Google अपने Users को Cloud Hosting भी Provide करता है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की Website बना सकते है
Google Cloud आपको 3 Month का Free Trail भी देता है जिसे आप 3 महीने Free में Use करके इसकी Performance को परख सकते है अगर आप इसकी Performance से खुश है तो आप इसके साथ जाकर अपने Business को बड़ा कर सकते है
Google Cloud क्या है ?
Google Cloud Google के जरिये प्रदान की जाने वाली एक Cloud Computing Service है Google Cloud को Software Developers ,Cloud Manager और अन्य IT Professionals के जरिय Access किया जा सकता है इसकी मदद से आप Application ,Website और Services को बना सकते है और उन्हें Manage भी कर सकते है
Google Cloud कैसे काम करता है ?
Google Cloud और अन्य Cloud Services की मदद से आप Software और Hardware Products को बड़े पैमाने पर Remotely Access करने क्षमता प्रदान करता है Users आमतौर पर Web Interface के जरिये आवश्यक Tools को Use करते है Google Cloud इसी प्रकार की Service प्रदान करता है
Google Cloud की सेवाएं
Google Cloud Compute ,Storage ,Networking,Big Data Machine Learning ,और Internet Of Things के साथ-साथ Cloud Management ,Security ,और Developer Tool के लिए Service प्रदान करता है Google Cloud मुख्य रूप से निम्नलिखित सेवाए प्रदान करता है
- Google Compute Engine
- Google App Engine
- Google Cloud Storage
- Google Container Engine
1.Google Compute Engine
Google Compute Engine “Infrastructure as a Service” की पेशकश करता है जो Users को Hosting के लिए Virtual Machine Provide करता है
Read Also :- Mobile और LapTop से Email Id कैसे बनायें ?
Read Also :- Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ?
2.Google App Engine
Google App Engine “Product And Service” की पेशकश करता है जो Software Developers को Scalable Hosting Provide करता है App Engine पर चलने वाले Softwares को विकसित करने के लिए Developers “Software Developer Kit” का इस्तेमाल करते है
3.Google Cloud Storage
Google Cloud Storage एक Cloud Storage है इसका उपयोग Unstructured Data को Save करने के लिए किया जाता है
4.Google Container Engine
Google Container Engine सभी Cloud के भीतर चलने वाले Docker Container के लिए Orchestration Mangement System है
Google Cloud की High Label Service
- Data Processing
- Artificical Intelligence
- Internet Of Things
Google Cloud Pricing
अन्य Cloud Services की तरह Google Cloud की Service भी पैसो से मिलती है जिसमे कोई पहले Payment नहीं किया जाता है User उन Service का ही भुगतान करता है जिनको वो Use करता है लेकिन इसकी हर Service की कीमत अलग-अलग होती है
Google Cloud Certificate
Google,Google Cloud से संबधित Training Program और Certificate प्रदान करता है जिसमे Cloud Infrastructure, Data और Machine learning, Application Development और G-Suite Administration के साथ-साथ अन्य निम्नलिखित Program सामिल है
- Certified Professional Cloud Architect.
- Certified Professional Data Engineer.
- Certified Professional G Suite Administrator.
Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks
Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?
Read Also :- Googel Firebase क्या है यह किस काम आता है ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ? के बारे बताया है आप Google Firebase का उपयोग Software और Hardware Products को बड़े पैमाने पर Remotely Access करने के लिए Use कर सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें