Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार आज की इस Post मे हम आपको Top 5 Best WordPress Cache Plugins के बारे मे बताएंगे
Hello Friends अगर आपने भी अपनी Website WordPress की सहायता से बनाई है तो अपनी Website की Speed का बढ़ाने के लिए आपने अपनी Website पर Cache Plugin को तो जरूर Install किया होगा तो आज हम आपको इस Post मे Top 5 Best WordPress Cache Plugins के बारे मे बताने वाले है
Guys आप जानते ही होंगे अपनी Website की Speed को बढ़ाने के लिए हर एक Worpdress User Cache Plugin Use करता है Cache Plugin आपकी Website की Speed को बढ़ाने मे मदद करता है लेकिन Cache Plugin क्या होते है ये नए WordPress Users को नहीं पता होता है
तो आज की इस Post मे हम आपको Top 5 Best WordPress Cache Plugins के बारे मे बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपनी Website की Speed को 3 से 4 गुना बढ़ा सकते है तो आइए जानते है इन सभी Cache Plugins के बारे मे
1. WP Rocket
WP Rocket एक अच्छा Plugin है ये एक Premium Plugin है जब आप इन Plugin को अपनी Website पर Install करके Activet करते है तो तो ये Basic Settings को अपने आप ही Enable कर लेता है तो आपकी Website का Analysis करके आपकी Website की Speed को Increase कर देता है
2. AirLift
ये एक ऐसा Plugin है जिसको बस Active करके इसके web Account से Connect करना होता है Connect होने के बाद ये आपकी Website का Analysis करता है और आपकी Page,Image css आदि को Optimize करके आपकी Website की Speed को 5 गुना तेज कर देता है
W3 Total Cache एक ऐसा Plugin है जिसकी मदद आप अपनी Website को Fast बनाने के साथ साथ आप इसकी मदद से अपनी Website पर Upload कीये गए सभी Image को Optimize और Resize कर सकते है ये आपको Browser Cache का भी Feature Provide करता है
Litespeed Cache Plugin एक ऐसा Plugin है जो आपकी Website को Speed Provide करने के साथ साथ आपकी Website के सभी Images को Webp मे Convert करके आपकी Website की Speed को 5 गुना तक टतेज कर देता है ये Plugin आपको Free cdn भी देता है जिसकी मदद से आप अपनी website की Speed को कई गुना तक तेज कर सकते है
wp Super Cache Plugin एक Free Plugin है ये अपनी Default Settings के दम पर आपकी Website को कई गुना तक Fast कर सकते है इस Plugin मे आपको Limited Feature मिलते है ये Plugin उन लोगों के लिए best है जो अभी WordPress पर नए है और जिनकी Website पर content बहुत काम है
Guys आप इनमे से किसी भी Plugin की मदद से आप अपने WordPress Website की Speed को बढ़ा सकते है और आप इन सभी Plugins को यहीं से Download कर सकते है या फिर आप इनको WordPress के Plugin Store मे से भी Download कर सकते है
Read Also:- Storage Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?
Read Also:- Google Chrome के Best Chrome Extension
Read Also:- Top 7 Best WordPress Security Plugin
Read Also:- Top 5 Best WordPress SEO Plugin
Read Also:- Top 5 Best Affiliate Program
Read Also :- Top 5 PDF Tips & Tricks
Conclusion:-
हम उम्मीद करते है आपको Top 5 Best WordPress Cache Plugins की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है और अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमको Comment भी कर सकते है