WordPress Website के लिए जरूरी Plugins

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और आज की इस Post मे हम आपको WordPress Website के लिए जरूरी Plugins के बारे मे बताएंगे

Wordpress Website के लिए जरूरी Plugins

Hello Guys अगर आप भी WordPress पर एक नई Website बनाना चाहते है या बना चुके है तो ये Post आपके लिए है क्योंकि इस Post को हम आपको WordPress के ऐसे Plugins के बारे मे बताने वाले है जो आपकी Website के लिए बहुत जरूरी है तो आइए जानते है इन Plugins के बारे मे

WordPress Website के लिए जरूरी Plugins

1. Seo Plugin 

Guys अगर आप ये सोच रहे है कि आप बिना seo Plugin के अपने Website को Rank कर सकते है तो ये आप गलत सोच रहे है आप बिना seo के अपनी Website या उसकी किसी Post को Rank नहीं करा सकते है

इसलिए आपको एक seo Plugin को अपनी Website मे जरूर Install करना चाहिए हमने आपके लिए Best seo Plugins के ऊपर एक Post लिखी है आप उसको पढ़ कर अपने लिए एक Best seo Plugin चुन सकते है

2. Security Plugin 

Website बनाने के बाद आपको उसे Hackers के attack से भी बचाना होता है इसलिए आपको अपनी WordPress Website मे एक अच्छा सा Security Plugin को जरूर Install करना चाहिए ये Plugin आपकी Website को Hackers के साथ साथ Virus से भी बचाते है

इसलिए आपको एक Security Plugin Install करना है हुमने Security Plugins के ऊपर भी एक Post लिखी है आप उसको पढ़कर अपनी Website के लिए एक Best Security Plugin चुन सकते है

3. Cache Plugin 

Website बनने के बाद आपकी Website मे बहुत सारी Unwanted Files Store हो जाती है जिसकी वजह से आपकी Website बहुत Slow Load होती है अगर आपकी Website Slow Load होगी तो आपकी Website पर Traffic आने के chances बहुत काम होते है

इसलिए आपको अपनी Website मे एक Cache Plugin को जरूर install करना चाहिए ये आपकी Website मे से सभी Unwanted Files को Remove कर देते है और आपकी Website को Optimize करके आपकी Website को Fast कर देते है इसलिए आपको अपनी Website मे एक Cache Plugin जरू install करना चाहिए

हुमने Cache Plugins के भी ऊपर एक Post लिकजी है आप उस Post को पढ़कर अपनी website के लिए best cache plugin चुन सकते है

4. Image Optimizer 

Guys जब आप अपनी Website पर कोई Post करते है तो आप उसमे एक या तो Image तो जरूर लगते होंगे अगर आपके Image का Size बहुत बड़ा है तो आपकी Website बहुत Slow Load होगी इसलिए आपको अपनी Website पर एक Image Optimizer Plugin को जरूर install करना चाहिए

ये Plugin आपके द्वारा Upload किए गए सभी Images को Optimize करता है और उनके Size का 80% तक काम कर देते है इसलिए आपको अपनी website पर एक Image Optimizer को जरूर install करना चाहिए

हमने Image Optimizerके भी ऊपर एक Post लिकजी है आप उस Post को पढ़कर अपनी website के लिए Best Image Optimizer चुन सकते है

5. Classic Editor 

अगर आप WordPress के नए Look मे Article नहीं लिखना चाहते है तो आपको अपने Website मे Classic Editor को जरूर Install करना चाहिते क्योंकि ये आपकी लिखने के तरीके को नए से पुराना कर देता है इससे आपको कोई Problem नहीं आती है

6. Classic Widget 

Guys अगर आपको अपनी Website के नए Widgets Look मे Edit करना मे कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपनी website मे Classic Widget Plugin को Install करके बड़ी आसानी से अपनी Website के Widget को Edit कर सकते है

7.Ad inserter

अगर आप Auto Ads को Run नहीं करना चाहते है तो आपको अपने Website मे Ad inserter Plugin को जरूर install करना चाहिए आप इस Plugin की मदद से अपनी website मे बड़ी आसानी से Ads को Mannuly Insert कर सकते है 

8. Ad invalid click protector

काभी काभी ऐसा होता है कि कुछ लोग आपके Blog पर आकर आपके ads पर बार बार क्लिक करते है इससे आपका Adsense Account Block हो सकता है इसलिए आपको अपने Website मे Ad invalid click protector को Install करना चाहिए इससे आपका Adsense Account Safe रहता है 

तो Guys हुमने आपको इस Post मे WordPress के कुछ जरूरी Plugins के बारे मे बताया है आप इस सभी Plugins को Install करके अपनी WordPress Website को Safe Secure और Fast कर सकते है

Read Also :- Google Chrome के Best Chrome Extension

Read Also :- Top 5 Best WordPress Cache Plugins

Read Also :- Top 5 PDF Tips & Tricks

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress Website के लिए जरूरी Plugins की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading