Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनवाएं ? 2021

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनवाएं ? 2021 कैसे बनवाएं के बारे में बताएँगे

Amazon Pay ICICI Credit Card

Friends अगर आप अपने लिए एक Lifetime Free Credit Card तलाश रहें है तो अब आपकी तलाश पूरी हो चुकी है क्योंकि Amazon ने ICICI Bank के साथ मिलकर एक Credit Card Launch किया है ये Credit Card LifeTime Free Credit Card है इस Card के लिए आपको किसी प्रकार की Joining Fees और Anual Fees देने की कोई जरुरत नहीं है

जब आप इस Credit Card से Online Shoping करते हो तो आपको Reward Point भी मिलते है जो आपके Amazon Pay Balance में Add हो जाते है अगर आप Amazon के Prime Member है तो आपको 5 % और Non Prime Members 3% Cashback मिलता है

Amazon Pay ICICI Credit Card क्या है ?

Amazon Pay ICICI Credit Card एक Co Branded Credit Card है जो Amazon और ICICI Bank दोनों ने मिलकर अपने Users के लिए बनाया है इस Card के लिए आपको किसी प्रकार की Anual Fees और Joining Fees नहीं देनी होती है ये Credit Card बिल्कुल Free है

Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए Eligibility 

Friends अगर आप एक Salaried Person है तो आपकी Salary कम से कम 15000 होनी चाहिये वहीँ अगर आप एक Self Employed है तो आपका ITR कम से कम 5 का होना चाहिए तभी आपको ये Credit Card मिल पायेगा

Amazon Pay ICICI Credit Card के फायदे 

Friends अगर आप इस Card के जरिये Amazon के ऊपर Use करते है Amazon के Prime Members को 5 % Cashback मिलता है वहीँ अगर आप Non Prime Member हो तो आपको 3 % Cashback देखने को मिल जायेगा Non Emi Product पर

वहीँ अगर आप Amazon पर इस Card के जरिये कोई Recharge या कोई Bill Payment करते हो तो आपको 2% का Cashback देखने को मिलता है वहीँ अगर आप इस Card का Use Amazon के आलावा कहीं दूसरी जगह Use करते हो तो आपको 1% का Cashback देखने को मिलता है

Amazon Pay ICICI Credit Card के Charges 

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुकें है कि ये Credit Card एक Co-Branded Card है इसलिए आपको इस Card के लिए आपको किसी प्रकार की Annual  Fees और Joining Fees देनी नहीं होती है ये Credit Card Life Time Free Credit Card है

Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए Documents 

  1. Aadhar Card
  2. Pen Card
  3. Salary Slip (Salaried Person)
  4. ITR (Self Employed)

Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए Apply कैसे करें ?

आप Amazon Pay ICICI Credit Card को अपने Mobile Phone से ही Apply कर सकते है अगर आप Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए Apply करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए Apply करने के लिए आपको कुछ Simple Steps को Follow करना है

  1. सबसे पहले आपको अपने Smart Phone में “Amazon App” को Download करना है और Open करके उसमे Login कर लेना है
  2. इसके बाद आपको ऊपर Search Baar में ऊपर Amazon Pay ICICI Credit लिखकर Search करना है और सबसे ऊपर वाले Search Result को Open करना है
  3. अब आपके सामने एक नया Page Open हो जायेगा इसमे आपको “Complete Your Application” पर Click करना है
  4. इसके बाद आपसे आपके “Aadhar Card” और “Pan Card” की Details को माँगा जायेगा आपको अपनी Details को Fill करना है और “Continue” पर Click करना है
  5. इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आयेगा आपको OTP Fill करना है और “Confirm & Proceed” पर Click करना है
  6. अब आपसे आपकी “Personal Details” को पूंछा जायेगा आपको अपनी सभी Details को सही-सही भरना है और नीचे “Continue” पर Click करना है
  7. इसके बाद आपके Aadhar Card के अनुसार आपका Address आ जायेगा इसमे आपको “Yes” पर Click करने के नीचे आपसे आपकी “Employment Type” के बारे में पूंछा जायेगा आपको अपनी सभी Details सही-सही भरनी है और नीचे दोनों Options को Tick करके “Continue” पर Click करना है
  8. इसके बाद आपसे Delivery Address के बारे में पूंछा जायेगा इसका मतलब ये है की आप अपने Credit Card को कहाँ मगना चाहते है इसे आपको अपने हिसाब से Select करना है और “Continue” पर Click करना है
  9. जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपके सामने KYC Verification का एक Page Open हो जायेगा अगर आपके सामने KYC Verification का Page Open नहीं होता है तो आपका Card Approve नहीं हुआ है अगर KYC Verification का Page Open होता है तो आपका Card Approve हो गया है
  10. इसके बाद आपको Continue पर Click करना है इसके बाद आपको “Yes Initiate Video Call” पर Click करना है इसके बाद आपको अपनी “Salary Slip” और “ITR” को Upload कर देना है “Yes Initiate Video Call” पर Click कर देना है
  11. इसके बाद आपको Video KYC Page के लिए Redirect कर दिया जायेगा Video KYC Complete करके के लिए आपको आपका Pan card ,Aadhar Card और एक Plan White Paper अपने Signature करके के लिए

जब आप Video Complete कर लेते है तो आपकी Application Submit हो जाएगी और आप अपनी Application को इसी Amazon App के जरिये Track कर सकते है

Amazon Pay ICICI Credit Card को कैसे Track करें ?

  1. आपको अपने Amazon App को Open करना है और Amazon Pay को Open करना है
  2. इसके बाद आपको नीचे “Manage Section” में “Accounts” को Open करना है
  3. अब आपको Amazon Pay ICICI Card पर Click करके आपको आपके Card का Status दिख जायेगा

तो इस तरह से आप कुछ Simple Steps को Follow करके अपने लिए एक LifeTime Free Credit Card बना सकता है

Amazon Pay ICICI Credit Card Customer Care Number 

Friends अगर आपको अपने Credit Card से Related अगर कोई जानकारी चाहिए या आपको इस Card से Related को सवाल जबाब जानने हो तो आप इस Credit Card के Customer Care पर Call करके पूंछ सकते है ये 1800 200 3344 है इस Credit Card के Customer Care का

Read Also :- BharatPe Credit Card कैसे बनायें ?

Read Also :- BharatPe क्या है BharatPe Account कैसे बनायें ?

Read Also :- NSDL Bank में Account Open कैसे करें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनवाएं ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading