PayTm Postpaid बंद कैसे करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको PayTm Postpaid बंद कैसे करें ? के बारे बताएँगे

PayTm Postpaid बंद कैसे करें

PayTm Postpaid बंद कैसे करें ?

जैसा कि हम सभी जानते है कि PayTm को Online भुगतान करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है PayTm दुकानदारों के लिए ग्राहकों से Payment लेने के लिए एक बेहतरीन तरीका है Paytm दुकानदारों और ग्राहकों के बीच में होने वाले Hardcash का झंझट को खत्म कर देता है और लेन देन का एक Digital Record दुकानदार और ग्राहक दोनों को देता है

PayTm समय समय पर अपने ग्राहकों को Best Offers भी Provide करता है चाहे वो कोई दुकानदार हो या कोई आम ग्राहक हाल ही में PayTm ने अपने कुछ चुनिन्दा ग्राहकों के लिए Postpaid Service शुरू की है इसमे PayTm अपने ग्राहकों को 60000 तक की Limit देता है जिसका इस्तेमाल आप Rent Payment ,Bill Payment आदि में कर सकते है PayTm Postpaid बंद कैसे करें ?

जब PayTm ने ये Service Start की थी तब PayTm अपने ग्राहकों से इसके लिए कुछ भी Charge नहीं करता था लेकिन जब से इसका उपयोग बढ़ गया है तब से PayTm अपने ग्राहकों से Postpaid की Used Limit का 3 % Convence Fees Charge करता है

इसलिए बहुत सारे Customer इसको बंद करना चाहते है इसलिए आज की इस Post में हम आपको Step By Step बताने वाले है कि आप किस तरह PayTm Postpaid को बंद कर सकते है अगर आप भी PayTm की Postpaid Service को बंद करना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें

PayTm Postpaid बंद कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने PayTm App Update करके Open करना है
  2. इसके बाद आपको PayTm Postpaid Service को Open करके ऊपर Help पर Click करना है
  3. अब आपको नीचे Contact Us पर Click करके Need Help With Non Order Queries पर Click करना है
  4. इसके बाद आपके सामने कुछ Option आयेंगे इनमें से आपको Issue With PayTm Postpaid Account Status पर Click करना है
  5. अब आपके सामने कुछ और Option आयेंगे इनमें से आपको I Want To Close /deactivet My PayTm Postpaid Account पर Click करना है
  6. इसके बाद आपसे Postpaid Service को बंद करने का कारण पूंछा जायेगा आपको इनमे से कोई भी एक Reason को Select कर देना है
  7. इसके बाद एक और Reply आएगा इसमे आपको Yes पर Click करना है

अब आपको अपने PayTm Postpaid में कुछ भी Pay नहीं करना है अगले महीने की 8 तारीख के बाद आपका PayTm Postpaid बंद हो जायेगा

PayTm Postpaid से जुड़े कुछ सवाल 

Q 1 .क्या PayTm Postpaid Free है ?

Ans.PayTm Postpaid को Active करने के लिए कोई Joining Fees नहीं है लेकिन आपको इसमे जितनी भी Limit मिलती है आपको उस Limit में से जो भी Limit Use की जाती है उस Used Limit पर आपको 0 से 3 % Convence Fees देनी होती है

Q 2. क्या हम PayTm Postpaid को बंद कर सकते है ?

Ans. हाँ हम अपने PayTm Postpaid को बड़ी आसानी से बंद कर सकते है इसके लिए आपको अपने Bank Wallet And Payment के Customer Care पर Call करके बंद करवा सकते है ये आप ऊपर दिए गए Steps को Follow करके बंद कर सकते है

Q3. क्या PayTm Postpaid Free है ?

Ans. क्या PayTm Postpaid मेरे Cibil Score को Affect करता है ?

Ans. यह सच है कि जब आप PayTm Postpaid का Bill समय से Pay नहीं करते है तो ये आपके Cibil Score को Affect करता है

Read Also :- Online Paytm KYC कैसे करें ? 2021

Read Also :- PayTm Account कैसे बनायें ? 2023

Read Also :- FreoPay Postpaid कैसे बनायें ?

Read Also :- 2021 में PayTm से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- PayTm UPI Id कैसे बदलें ? 2023

Read Also :- MobiKwik क्या है MobiKwik Account कैसे बनायें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि PayTm Postpaid बंद कैसे करें ?की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends औ Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading