Hello Freinds Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार और इस Post में बिजली का Bill कैसे कम करें ? के बारे में जानेंगे
बिजली हमारी एक Basic Need बन चुकी है और बिजली के बिना हम जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते अब बिना बिजली के कोई Electronic Item नहीं चलता हमारा जीवन Electronic Items से घिर चुका है लेकिन जब इतने सारे Electronic Item Use करते है तो मिलकर सारे Electronic Item हमारे मीटर को एक दौड़ में शामिल कर देते है
अब हर घर की यह आम बन चुकी है अक्सर सुनाने में आता है कि हम बिजली तो हम बहुत कम Use करते है तो हमारा Bill इतना क्यों आता है या कुछ लोग ये बोलते है कि हमारा मीटर बहुत तेजी से भागता है इसलिए इस Post में हम आपके कुछ ऐसे Tips लेकर आये है जिनसे आप अपने बिजली का Bill कम कर सकते है
बिजली का Bill कैसे कम करें ?
1.Indigetar
जी हाँ Friends मान लो कि अगर आपके घर में 10 बिजली के Switch Board लगे है तो आपको हर एक Switch Board में एक-एक Indigetar आपको मिल ही जायेगा क्या आपको पता है हर Indigetar जलने के लिए 15-20 Wt.बिजली लेता है
अगर आपके यंहा 10 बिजली के Switch Boards में 10 Indigetar लगातार जल रहे है तो वह 150 Wt.बिजली Conjum कर रहे है जिससे आपका मीटर बहुत तेज दौड़ता है तो Friends आज ही अपने घर में Indigetars की संख्या को कम कर दीजिये जिससे कि आपका मीटर ज्यादा तेज ना दौड़
2.Mosquitos Reffil Machine
तो Friends आपके घर में मच्छर भगाने की मशीन तो जरुर होगी जिसे आप रात को लगा के चैन की नीद आराम से सो जाते है क्या आपको पता है Mosquitos Reffil Machine मशीन नहीं एक छोटा सा हीटर है जो आपके मच्छरों को भगाने के लिए 50-60 Wt.बिजली लेती है
ऐसे में अगर आपके घर में 4 Mosquitos Reffil Machine लगी हुए है तो वो जलने के लिए कम से कम 200 Wt.बिजली का उपयोग करती है ऐसे में आपको मच्छरों से बचने के लिए Odomos,Coil और लोशन आदि का उपयोग कर सकते है या फिर Hit का Use कर सकते है
3.Refrigerators
जिसे हम आम भाषा में Fridge (फ्रिज) भी कहते है अनजाने में हम अपने Fridge को उस Speed में चलाते है जिसकी हमें कोई जरुरत नहीं होती कभी-कभी तो हम अपने Fridge को Full पर कर देते है और हमारा बिजली का मीटर तेजी से दौड़ने लगता है हमें अपने Fridge को Full पर तभी करना चाहिए जब हमें Colling की ज्यादा जरुरत हो
आप अपने Fridge को जितनी Speed पर चलाये उतना ही Load Fredge के Compresser पर पड़ेगा और वो उतनी ही बिजली को Use करेगा और आपकाबिजली का बिल उतना ही ज्यादा होगा एक Fridge को Normal में चलने के लिए 150-200 और Speed Mode में चलने के लिए 300-350 Wt.तक बिजली की जरुरत पड़ती है और हाँ आप अपने Fridge को सर्दियों में Normal Mode में रखें जिससे आपका बिजली का Bill कम आये
4.Mobile Charger
देखने में तो बहुत छोटी से Divice लगती है तभी तो हम लोग Mobile Charger को Switch Board मे लगा रहने देते है क्या आपको पता है कोई भी ऐसे Divice जो Ac को Dc में Convert करती है अगर वो On है और Working Position मे है
तो आप भले ही आप उसे Mobile या कोई अन्य चीज को Connect करे या ना करे वो बिजली का उपयोग करती रहेगी अब हर किसी के पास Mobile है अगर इसी तरह Mobile Charger Switch Board में लगा रहेगा तो वो आपका बिजली का Bill बढाता रहेगा
आप Charger को तभी Switch Board में लगाए तब आपको अपना Mobile Charge करना हो और Battery Full होने के बाद या Charger को निकाल दे या Switch बंद कर दे एक Charger Working Condition मे 15-20 Wt.बिजली का उपयोग करता है
5.Led Bulb
Friends आपको तो याद ही होगा सबसे पहले सादा कांच वाले Bulb आते थे और वो जलने के लिए 200-250 Wt.तक बिजली का उपयोग करते थे लेकिन धीरे-धीरे वो Technology खत्म हुई और नई Technology के साथ CFL आई CFL जलने के लिए 30-40 बिजली का उपयोग करती थी लेकिन धीरे-धीरे CFL Technology भी खत्म हो गयी
लेकिन CFL के बाद जो Technology आई वो है LED Bulb और Led Bulb को जलने के लिए 5-10 Wt.बिजली का उपयोग करते है और ये Bulb हमको कम Wt.में बढ़िया रोशनी Provide करते है तो Friends अगर आपके घर में जितने भी कांच के Bulb और CFL लगी हुए है आप उनको Led Bulb से Replace करे दे ताकि आपका बिजली का Bill कम आये
6.Fan
सबसे पहले हमारे घरों जो पुरानी Technology के बड़े-बड़े और भरी-भरी Fan लगे हुए थे वो चलने के लिए 250-300 Wt.तक बिजली का उपयोग करते थे लेकिन जो आज कल नई Technology के Fan आ रहे है वो चलने के लिए 50-60 Wt.तक बिजली का उपयोग करते है
अगर आपके घर में जो भी पुरानी Technology के Fan लगे हुए है और वो Use होते है तो आप उनको नई Technology से Replace करके आप अपना बिजली का काफी हद तक बचा सकते है
7.Water Pump
Water Pump चलने के लिए सबसे ज्यादा बिजली उपयोग करती है जो घरों में Summer Pump लगी होती है वो चलने के लिए 1-1.50 Kw.तक बिजली का उपयोग करती है और जो आपके घरों में जो साधरण पानी आता है उसकी Supply के लिए जो हम Pump Use करते है वो चलने के लिए 500-600 Wt.तक बिजली का उपयोग करती है
इससे बचने के लिए आपको अपने Water Tank को एक बार में ही Full कर ले और Water Tank भरने के बाद आप पानी का Use करते रहिये और जब आप अपने Water Pump को बार-बार On करते है तो इससे आपका बिजली का मीटर बहुत तेजी से भागता है और आपका बिजली का Bill बहुत ज्यादा आता है
8.LED TV
तो Friends आपको तो याद ही होगा सबसे पहले जो कांच वाले बड़े-बड़े-और मोटे-मोटे जो TV आते थे वो चलने के लिए 250-300-Wt.तक बिजली का उपयोग करते थे लेकिन धीरे-धीरे Technology खत्म हुए और LCD TV आने कगे LCD चलने के लिए 100-150-Wt.तक बिजली का उपयोग करते है
लेकिन आज लो Technology चल रही है उसके हिसाब से अब जो LED TV आ रहे है वो चलने के लिए 60-70 Wt.तक बिजली का उपयोग करते है अगर आपके घर बड़े-बड़े-और मोटे-मोटे या LCD TV है तो आप उनको LED TV से Replace करके आप अपने बिजली का बिल काफी हद तक बचा सकते है
9.Washing Machine
तो Friends Washing Machine तो लगभग आपको हर घर मे मिल जाएगी कई बार हम समय कम होने की वजह से Washing Machine में उसकी अपेक्षा से ज्यादा कपडे डाल देते है अगर Washing Machine में उसकी अपेक्षा से ज्यादा कपडे होगे तो Washing Machin के Compreser पर Load पड़ेगा
इससे आपका बिजली का मीटर तेजी से दौड़ने लगेगा और आपका बिजली का Bill ज्यादा आयेगा इसलिए आपको Washing Machine में आपको उसकी अपेक्षा के अनुसार ही कपडे डालने चाइए जिससे Washing Machine के Compreser पर Load नहीं पड़ेगा और आपका बिजली का Bill कम आएगा
10.Earthing Problem
कभी-कभी हमारे घरों में Earthing Problem हो जाती है ऐसे अगर आप अपने घर में कोई बिजली की Divice Use नहीं कर रहे है फिर भी Current जाता रहता है और आपका मीटर चलता रहता है और आपका बिजली का Bill ज्यादा आता है अपने घर में Earthing Check करने के लिए आपको अपने घर के सभी Electronic Divice को बंद कर दे
और अपने मीटर के सामने 5-10 मिनट तक खड़े हो जाये अगर आपके मीटर में जो बार-बार Red Light जलती है वो फिर भी जल रही है तो आपके घर में Earthin Problem है ऐसे में आपको किसी Electronic Mechanic को बुलाकर आपको Earthin Problem को ठीक करना चाहिये
11.Cryptojacking
अगर आप अपने घर या Office में Computer का इस्तेमाल करते है और आप उसमे Internet इस्तेमाल करते है या किसी Website को Visit करते है तो आप Cryptojacking का शिकार हो सकते है और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन सी Website पर ऐसी कौन सी Java Script Attach है
जो Monero जैसी Crypto Currancy की Maining करने के लिए आपकी बिजली को Use कर रही है इससे बचने के लिए आपको अपने Browser में No Coin नाम के Extension का इस्तेमाल करना चाहिए ये Extension Monero जैसी Crypto Currancy की Maining करने वाली Java Script को Block कर देता है और इससे आपको बिजली का Bill कम आता है
Read Alos:- Paytm Postpaid क्या है इसे कैसे Activet करें ?
Read Alos:- PVC Aadhar Card कैसे Order करें ?
Read Alos:- SMPS क्या है SMPS कैसे काम करता है ?
Read Alos:- Mobile से बिजली का Bill कैसे भरें ? 2021
Read Alos:- U.P बिजली का Bill कैसे Check करें ?
हम उम्मीद करते है कि आपको बिजली का Bill कैसे कम करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends Relatives और Family के साथ Share करें ताकि वो भी अपना बिजली का Bill कम कर सकें अगर इस Artical से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे Comment Box में Punch सकते है
Great sir