Paytm Postpaid क्या है इसे कैसे Activet करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Paytm Postpaid क्या है इसे कैसे Activet करें ? के बारे में बताएँगे

Paytm Postpaid क्या है इसे कैसे Activet करें

Paytm Postpaid क्या है इसे कैसे Activet करें ?

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि PayTm को Online Payment के लिए सबसे ज्यादा Use किया जाता है क्योंकि Paytm का Interface बहुत User Friendly है और समय समय पर PayTm अपने App में नए नए Feature देता रहता है

आजकल Paytm अपने सभी Customers को PayTm Postpaid की Service Provide कर रहा है आप Postpaid की मदद से अपने रोजमर्रा के भुगतान जैसे Mobile Recharge ,DTH Recharge ,Electricity Bill Rent Payment आदि को Pay कर सकते है

आज की इस Post में हम आपको Paytm Postpaid क्या है इसे कैसे Activet करें के बारे में Step By Step बताने वाले है इस Post में हम आपको बताएँगे कि आप Postpaid को कहाँ कहाँ Use कर सकते है इसका Bill कब भरना होता है और इसका Bill किस तरह Pay करते है इसके बारे में बताएँगे

Paytm Postpaid क्या है ?

Postpaid PayTm की तरह से Provide की जाने वाली एक Credit Service है इसको इसको को आप Credit Card की तरह Use कर सकते है आप PayTm Postpaid को Use बिना किसी Cost के कर सकते है आप इसका इस्तेमाल Scan & Pay के तौर पर किसी भी PayTm Merchant पर कर सकते है

जब आप किसी Retail Store या किसी Shoping Mall में Shoping करने के लिए जाते है तो आपको अपने साथ अपने Credit Card या Debit Card को साथ लेने की जरुरत नहीं है आप Postpaid की मदद से किसी भी PayTm Merchant को बिना किसी शुल्क के Payment कर सकते है और आपको इसका इस्तेमाल अगले महीने करना होता है

आप अपने रोजाना के खर्चों का भुगतान PayTm Postpaid की मदद से कर सकते है PayTm Postpaid को ICICI Bank और PayTm दोनों ने मिलकर शुरू किया था जिसमे आपको Paytm Postpaid की सेवा को पहले ICICI Bank के जरिये प्रदान किया जाता था

लेकिन अब PayTm ने कई Banks और बहुत से Finance Compny के साथ ये सेवा अपने Customers को Provide करता है PayTm Postpaid में आपको 6000 रूपए तक की Limit Provide की जाती है और आपको इसका Payment आपको अगले महीने की 5 तारीख से पहले करना होता है

PayTm Postpaid के उपयोग 

  1. Paytm Postpaid की मदद से आप Rent Payment ,Restaurant ,Petrol Pumps Tution Fees को बड़ी आसानी से Pay कर सकते है
  2. आप इसकी मदद से Myntra ,Ajio ,Meesho Urban Compny ,Bookmyshow ,Bigbasket ,Flipkart ,Zomato Blinkit आदि पर Online Payment कर सकते हो
  3. आप Postpaid Service का उपयोग करके Train Ticket ,Flight Ticket ,Bus Ticket Metro और Zoomcar पर इसका उपयोग कर सकते है
  4. PayTm Postpaid का उपयोग करके आप Event और Movies की Ticket Book कर सकते हो
  5. और Offline में आप इसका इस्तेमाल Restaurants ,Labs ,Healthcare और Pharmacy आदि में कर सकते है

PayTm Postpaid कैसे Active करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने PayTm App को Update करके Open करना है
  2. इसके बाद आपको ऊपर Postpaid लिखकर Search करना है
  3. इसके बाद आपसे आपकी कुछ Details पूंछी जाएँगी जैसे आपका नाम Aadhar Number ,Pan Number आपका Address आदि की भरकर Submit कर देना है
  4. अगर आपका Cibil Score सही है और आपने अपनी EMI को समय से भरा है तो आपको Postpaid में 60000 रूपए तक Limit मिल सकती है
  5. वहीँ अगर आपका Cibil Score सही नहीं है तो आपको Paytm Postpaid का लाभ मिलने में थोडा समय लग सकता है

हालाँकि PayTm Postpaid को Use करना Free है लेकिन PayTm आपसे आपकी Used limit का 3% Convence Fees Charge करता है और अगर आप इसका Bill Time से Pay नहीं करते है तो आपसे Ammount से हिसाब से Charge करता है

Paytm Postpaid का Bill कब बनता है ?

Paytm Postpaid का Bill महीने की पहली तारीख को बन जाता है और आपको इस Bill का भुगतान 7 तारीख तक करना होता है अगर आप तय समय तक भुगतान नहीं कर पाते है तो आपके Late Payment Fess के तौर पर Charge किया जाता है

PayTm Postpaid का Bill कैसे भरें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Postpaid Service को Open करना है
  2. इसके बाद आपको कितना Ammount Pay करना है वो आपको दिख दियेगा
  3. अब आपको Pay पर Click करके आप अपने Bank Account से Paytm Postpaid Bill को Pay कर सकते है

Read Also :- PayTm Postpaid बंद कैसे करें ?

Read Also :- FreoPay Postpaid कैसे बनायें ?

Read Also :- PayTm Account कैसे बनायें ? 2023

Read Also :- PayTm UPI Id कैसे बदलें ? 2023

Read Also :- 2021 में PayTm से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- PayTm Postpaid बंद कैसे करें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि Paytm Postpaid क्या है इसे कैसे Activet करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends औ Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading