Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप CloudFlare क्या है इससे Blog की Speed कैसे बढ़ाएं ? के बारे में जानेंगे
Google हो या कोई और Search Engine सभी में आपकी Website या Blog को Rank कराने के लिए Speed बहुत Imported है आपके Blog या Website के Page जितने ज्यादा Fast Load होंगे उतनी जल्दी आपकी Website या Blog Search Engines में Rank करेगा क्योंकि सभी Search Engine Fast Loading Website को ही Prefer करते है
आपको अपने Blog को Fast बनाने के लिए Internet पर बहुत से तरीके मिल जायेंगे लेकिन आज हम आपको CloudFlare (CDN ) के बारे में बताने वाले है जो कि सबसे Best तरीका है ज्यादातर Blogger अपनी Website,Blog की Speed बढ़ाने के लिए CDN का ही उपयोग करते है क्योंकि CDN आपकी Blog,Website को Secure Environment प्रदान करता है जिससे आपका Blog,Website Secure रहता है
CloudFlare क्या है इससे Blog की Speed कैसे बढ़ाएं ?
CloudFlare क्या है ?
CloudFlare एक CDN (Content Delivery Network) है जो आपकी Website के Content को Deliver करता है ये एक Web Application है जो एक दीवार की तरह काम करता है यानि ये आपके Website पर आने वाले Traffic को CloudFlare से होकर गुजरना पड़ता है आपकी Website पर आने वाले Unwanted Traffic और Spam को CloudFlare रोक देता है
Read Also:- Computer या Laptop में Password कैसे लगायें ?
इससे आपकी Website और ज्यादा Secure हो जाती है और आपकी Website की Speed Double हो जाती है और इससे आपकी Website की Speed पर भी अच्छा असर पड़ता है Search Engine में आपकी Website की Speed बहुत Imported है अगर आपकी Website की Speed अच्छी है तो Search Engine में Rank भी बहुत जल्दी होगी
Read Also:- Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करें ?
CloudFlare आपको Free Version और Paid Version में Use करने को मिलता है अगर आप एक New Blogger है और आपकी Website पर कम Traffic है तो आपको Free Version को Use करना चाहिए क्योंकि Free Version कम Traffic के लिए बहुत अच्छा है बाद में जैसे ही आपकी Website पर Traffic बढ़ता है तो आप Paid Version को Use कर सकते है
Read Also :- Developer Options क्या है ?
CloudFlare कैसे काम करता है ?
मान लो कि आपकी Website India में Host है ऐसे में अगर कोई User आपकी Website को California से Visit करता है तो उस User को आपकी Website Slow Open होगी क्योंकि California से Request आती है India में और फिर वो Data लेकर जाती है लेकिन CDN All Over Word में अपने Data Center में आपकी Website की एक Copy अपनी Tempory Memory में Save कर लेता है
Read Also:- क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?
Read Also :- YouTube मे Dark Mode कैसे Enable और Desiable करें ?
अब जब भी कोई Visiter आपकी Website पर आता है चाहे वो India से हो या किसी अन्य देश से तो Request India में ना आके उनके पास के Data से दिखाती है जिससे Time Travel और Communication कम हो जाता है जिससे उनको आपकी Website बहुत Fast Load होती है CDN आपकी Website की Multypal Copy हर देश के Data Center की Tempory Memory में Save कर देता है
CloudFlare CDN Use करने के फायदे
- CloudFlare CDN आपकी Website की Speed को Double कर देता है जिससे आपकी Website Fast Load होती है
- CloudFlare CDN Use करने पर आपकी Website पर Free SSL Certificate Install कर देता है जिससे आपकी Website Security Double हो जाती है
- CloudFlare CDN की वजह से आपके Server पर Request बहुत कम आती है जिससे आपकी Website की Speed कम नहीं होती है
- CloudFlare CDN Use करने से आपकी Website Secure हो जाती है और आपको किसी भी प्रकार के Security Plugin को Install करने की जरुरत नहीं पड़ती है
- CloudFlare CDN Use करने से User Expirience बढ़ जाता है और आपकी Website पे User ज्यादा Time तक Time Spend करते है
- CloudFlare CDN आपकी Website को Spam Attack, DDos Attack और Comment Spam से बचाता है जिससे आपकी Website आपकी Website से Hackers का खतरा कम हो जाता है
- CloudFlare CDN आपकी Website के Heavy Traffic को आसानी से Handle कर लेता है जिससे आपकी Website का Server Down होने के Chance बहुत कम हो जाते है
CloudFlare CDN को कैसे Setup करें ?
- सबसे पहले आपको CloudFlare को Official Website पर जाके आपको अपना एक Account Creat करना होगा
- अब आपको अपने Account में LogIn होना है और Add Your Website Tab में अपनी Website का URL डालना है
- इसके बाद आपको अपना Plan Choose करना है आप अपने हिसाब से Plan Choose कर सकते है Plan Choose करने के बाद आपको Confirm Plan पर Click करना है
- इसके बाद थोड़ी देर Scan होगी Scan पूरा होने के बाद आपको नीचे Continue पर Click करना है
- इसके बाद आपको आपके Current नाम Server दिख जायेगे अब आपको अपने Domain Rigistar के Account में Login होना है NameServer 1 की जगह 1 और Name Server 2 को 2 से Replace कर देना है और Update कर देना है जैसे कि अगर आपने अपने Domain को GoDaddy से ख़रीदा है तो आपको वंहा पर CloudFlare के NameServer को डाल देना है
- इसके बाद आपको Cloud Flare में Done,Check Nameservers पर Click कर देना है
- इसके बाद आपको Full पर Click करना है Always Use HTTPS को Enable करना है Auto Minify में तीनों पर Click करना है और Done पर Click कर देना है
- अगर आपको Green Sign दिखता है तो आपकी Website CloudFlare से Connect हो चुकी है अगर नहीं दिख रहा है तो आपकी Website 24 घंटे के अन्दर Connect हो जाएगी
Read Also :-AMP क्या है अपने Blog में AMP Enable कैसे करें ?
Read Also :- SiteMap क्या है SiteMap कैसे बनाये ?
Read Also :- किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ?
Conclusion:-
हम उम्मीद करते है कि आपको CloudFlare क्या है इससे Blog की Speed कैसे बढ़ाएं ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है