अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ? के बारे जानेंगे

Website Content Copy

सभी Blogger ये जानते है कि किसी के ऊपर Post को लिखने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है सबसे पहले आपको Title की तलाश करनी पड़ती है कि आप किस के ऊपर Post लिखना चाहते है फिर उसके बाद आपको उसके बारे में Internet पर बहुत सारी Research करनी पड़ती है उसके बाद आपको अपनी Audience के हिसाब से उसे लिखना पड़ता है

हम जानते है कि CopyRight Content कभी भी Google पर Rank नहीं करता लेकिन बहुत से लोग अपने फायदे के लिए किसी दुसरे Website से Content को लेकर अपनी Website पर Copy कर लेते है लेकिन वो लोग ये नहीं जानते कि Google के Algoritham बहुत से Smart है लेकिन अगर हमारे Content को Copy करके अपनी Website पर Publish करता है तो हमको बहुत बुरा लगता है

Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?

अगर आपको लगता है कि आपके मेहनत को कोई चुरा रहा है तो आपको अपने Content को Copy होने से बचाना चाहिए इसलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे Tips लेकर आये है जिनकी मदद से आपके अपने Content को Copy होने से बचा सकते है अगर आप अपने Content को Copy होने से बचाना चाहते है तो इस Artical को पूरा पढ़ें इसमे हमको आपको बताया है कि आप अपने Content को Copy होने से कैसे बचा सकते है

अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?

WordPress User

अगर आप एक WordPress User है तो हम आप के लिए एक ऐसा Plugin लेकर आये जिसकी मदद से आप अपनी Website के Content को Copy होने से बड़ी आसानी से बचा सकते है ज्यादातर Blogger अपनी Website के Data को Copy होने से बचाने के लिए इसी Plugin का उपयोग करते है और हम भी इसी Plugin का उपयोग करते है

1.WP Content Copy Protection & No Right Click

यह बहुत ही Pupular Plugin है ये आपकी Website में HTML /Java Script का लगाकर आपकी Website के Content को Copy होने से बचाता है ज्यादातर Blogger इसी Plugin का उपयोग करते है इस Plugin को Use करना बहुत ही आसन है ये एक Basic Plugin है इसमे आपको किसी भी प्रकार के Code को Copy/Paste करने की जरुरत नहीं है

Read Also :- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- AMP क्या है अपने Blog में AMP Enable कैसे करें ?

Read Also :- क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?

ये Plugin आपकी Website पर Upload किये गए Photo को भी Copy होने से बचाता है इससे आलावा ये Plugin आपकी Website पर Ctrl A ,Ctrl C ,Ctrl S ,Ctrl V और Ctrl X को Desable कर देता है इस Plugin को Free Version ही आपके लिए बहुत है अगर आप इस Plugin के Premium Version को खरीदना लेते है तो इसमे आपको बहुत Customization के Option मिल जाते है

Blogger User

जो भी Blogger Blogspot Use करते है उनको निराश होने की जरुरत नहीं हम उनके लिए लिए एक ऐसे Trick लेकर आये जिसको Apply करते ही आप भी अपने Content को Copy होने से बचा सकते है आपको तो पता है कि BlogSpot मे WordPress की तरह कोई Optimization नहीं मिलता है

हम सभो पता है कि भारत मे ही नहीं दुनिया में बहुत सारे लोग है जो BloSpot का उपयोग करते है लेकिन वो अपने Content को Protect करने के लिए WordPress की तरह किसी Plugin का Upyog नहीं कर सकते इसलिए हम उनके लिए एक ऐसे Trick लेकर आये है जिसकी मदद से वो भी अपने Content को Copy होने से बचा सकते है इसके लिए उनको HTML /java Script का उपयोग करना पड़ेगा

अगर आप भी अपने BlogSpot के Content को Copy होने से बचाना चाहते है जो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Blogger Account को Open करना है और LayOut Section में आना है
  2. अब आपको Left Side में ऊपर Add a Gadget पर Click करके HTML/JavaScript पर Click करना है और Code को Paste कर देना है और Save कर देना है आपको नीचे दिए गए Code को Copy करके Paste कर देना है और Save कर देना है

Read Also :- Developer Options क्या है ? Developer Features

Read Also :- Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?

Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ?

Code 1.

<script type='text/javascript'>
if (typeof document.onselectstart != "undefined") {
document.onselectstart = new Function("return false");
} else {
document.onmousedown = new Function("return false");
document.onmouseup = new Function("return false");
}
</script>

Code 2.

<style>body {
user-select: none !important;
-moz-user-select: -moz-none !important;
-webkit-user-select: none !important;
-ms-user-select: none !important;
}
.post-body blockquote, .post-body pre, .post-body code {
user-select: text !important;
-webkit-user-select: text !important;
-ms-user-select: text !important;
-moz-user-select: text !important;
}
</style>

Code 3.

<script
type='text/javascript'> if (typeof document.onselectstart != "undefined") { document.onselectstart = new Function("return false"); } else { document.onmousedown = new Function("return false"); document.onmouseup = new Function("return false"); }
</script>

इन तीनों Codes को Apply करने के बाद कोई भी आपके BlogSpot की Website से आपके Artical Photos को Copy नहीं कर पायेगा अगर आपको हमारा ये जानकरी अच्छी लगी हो तो एक Comment जरुर करें अगर आपके Friends में कोई भी Blogging करता हो तो उसके साथ इस Post को जरुर Share करें

Read Also :- CloudFlare क्या है इससे Blog की Speed कैसे बढ़ाएं ?

Read Also :- Whats’App Account को Hack होने से कैसे बचायें ?

Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

Conclusion :-

इस तरह से आप अपने Blogger Blog और WordPress Blog के Content को Copy Hone से बचा सकते है और अपनी मेहनत को Safe कर सकते है इस Post में हमने आपको WordPress Blog और Blogger Blog के Content को Copy होने से बचाने के तरीकों के बारे में बताया है

हम उम्मीद करते है कि आपको अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. Sir MERI website blogger par hai Maine aapka code use Kiya aur MERI website Ka content bhi koi copy Nahi Kar Sakta thank you sir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading