Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Computer को Fast कैसे करें ? के बारे में जानेंगे
जब आप एक नया Laptop या Computer खरीदते है हो शुरुआत में आपका Computer या Laptop Fast और Smooth चलता है लेकिन कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद आपका Computer या Laptop Slow और Hang करने लगता है Computer हो या Laptop इसके Slow होने के पीछे एक नहीं कई कारण हो सकते है
आपके Computer या Laptop में Proceser का बढ़िया ना होना या पुराना होना या फिर आपके Laptop या Computer में Ram का कम होना या आपके Computer या Laptop की Setting का सही ना होना या ढंग से Optimize ना होना ये सभी कारण आपके Computer या Laptop को Slow या Hang करने के कारण हो सकते है
Computer और Laptop को Slow ,Hang करने के कारण
1.Ram का कम होना
Ram Computer में एक Imported चीज़ होती है जितने भी Software ,Games और Apps सभी आपकी Ram में ही Open होते है और वो सारा Load Ram पर पड़ता है ऐसे में अगर आपके Laptop या Computer में Ram कम है और Load ज्यादा है आपके Laptop या Computer के Hang और Slow होने के Chance बढ़ जाते है
2.Heavy Software Install करना
अगर आपके Laptop का Proceser अच्छा नहीं है या पुराना है और आप अपने Computer या Laptop में Heavy Softwares को Use कर रहे है तो तो ऐसे में आपका System उस Software के Load को झेल नहीं पायेगा और Hang होने लगेगा
3.Computer में Virus आ आना
अगर आपका System Slow और Hang कर रहा है तो इसके पीछे का एक कारण आपके Computer और Laptop में Virus भी हो सकता है
4.Old Driver Installed
बहुत से लोग अपने Computer और Laptop के Drivers को Update नहीं करते और इस कारण से भी आपका Laptop या Computer होने लगता है
5.Hard Disk का Full हो जाना
बहुत से लोग अपने Computer और Laptop में Disk Partition नहीं करते और वो अपना सारा डाटा C-Drive में Save करते रहते है इस तरह C-Drive Full हो जाती है और उसमे Space कम होने के वजह से आपका Computer और Laptop Hang,Slow होने लगता है
6.Window का Corrept हो जाना
आपके Laptop या Computer चाहे कोई भी Window Install हो अगर आपके Laptop या Computer की Window Corrept हो जाती है तो आपका Laptop या Computer Hang होने लगता है
Computer और Laptop को Fast कैसे करें ?
1.Startup Program को Desiable करें
जब आप अपने Window Laptop और Computer को On करते तो कुछ ऐसे Apps होते है जो आपके System के साथ On होने के साथ Start हो जाते है वो Background में Run होने के साथ-साथ ये आपकी Ram को भी Use करते है और आपका Computer और Laptop Hang होने लगता है तो आप इन Apps को Desiable करके आप अपने Computer और Laptop को Fast कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने Computer के Keyboard के Help से Ctrl+Alt+Delete Buttons को एक साथ दबाए
- अब आपके Computer Screen पर एक Window Show होगी आपको उसमे से Task Manager पर Click करना है
- Task Manager पर Click करने के बाद आपको Start Up पर Click करना है
- अब आप उन Apps को Select करके Desiable कर दें जिनको आप Use नहीं करते है
2.One Drive को Window से Unlink करें
अगर आप Window 10 Use करते है तो आपको आपके Computer में One Drive App पहले से Installed मिलता है ये App Internet की मदद से आपके Documents का Cloud पर Backup बनाता रहता है अगर आपका डाटा गलती से Delete हो जाता है तो आप इसको बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है आप One Drive को Window से Unlink करके अपने Computer को Fast कर सकते है
- सबसे पहले आपको One Drive को Search करना है और Open करना है
- अब आपको One Drive की Settings में जाना है और Accounts पर Click करे
- Accounts पर Click करने के बाद आपको Unlink पर Click करें और One Drive आपकी Window से Unlink हो जायेगा
3.Animation को बंद करें
आप अपने Computer और Laptop के Animation और Visual Effects को कम करके आप अपने Compter को Fast कर सकते है अगर आप अपने Computer के Visual Effect और Animation को कम कर देंगे तो इस Processing में Power कम लगेगा और आपके Computer के Apps जल्दी Load होंगे और आपका Computer Fast हो जायेगा
- सबसे पहले आपको अपने Computer में Advanced Syetem Settings को Search करना है और Open करना है
- अब आपको Advanced Option पर Click करना है और Settings पर Clic करें
- अब आपको Visual Effect पर Click करे और नीचे दिए गए सभी Options को Unselect करे और Ok पर Click कर दे
4.Computer में से Virus को Delete करें
आपके Computer के Slow होने का एक कारण आपके Computer में मौजूद Virus भी हो सकता है अगर आपके Computer या Laptop में Virus आ जाता है तो आपक उसको जल्दी Delete कर दीजिये क्योंकि Virus आपके Data को Delete कर सकता है Virus को Delete करने के लिए आप Antivirus Softwares का इस्तेमाल करके Virus को Delete कर सकते है
Read Also :- Computer से Virus को कैसे Delete करें ?
5.Disk को Clean Up करें
अगर आपका Computer Slow या Hang हो रहा है आप अपने Computer की Disk को बीच-बीच में Clean Up कर ले ये एक Software होता है जो आपको Microsoft Window के साथ मिलता है ये आपके System में से Temp ,Data ,Cache File आदि को Delete कर देता है और आपका System Fast चलने लगता है
- आपको अपने Computer में Disk Clean Up को Search करे और Open करें
- अब आपको C Drive को Select करना है और Ok कर देना है
- अब आपको सबको Select करना है और Ok पर Click कर देना है
6.C Drive में Space रखें
कई बार हम अपने Computer में बहुत सारे Software और Apps को Install कर लेते है जिससे हमारे Computer का C Drive Full हो जाता है और हमारा Computer Hang होने लगता है इस लिए आप अपने Computer के C Drive Space रखें
7.फालतू के Softwares और Apps को Delete कर दें
आपके Computer में बहुत सारे ऐसे Games ,Softwares,और Apps Install होंगे जिनका आप बिल्कुल उपयोग नहीं करते तो आप ऐसे Games ,Softwares,और Apps को UnInstall या Delete करके आप अपने Computer को Fast कर सकते है
8.अपने Computer को Restart करें
अगर आप भी 3 दिनों तक बिना सोये काम करते रहेंगे तो आपकी क्या हालत होगी ये तो आप जानते ही होंगे आपको अपने Computer को Fast रखने के लिए 3-4 दिन बाद Restart जरुर करें
- सबसे पहले आपको अपने Computer के Help से Alt+F4 को एक साथ दबाना है
- अब आपको इसमें से आपको Restart पर Click कर दीजिये और आपका Computer अपने आप Restart हो जायेगा
9.अपने Computer में “Temporary Files” और “Prefetch Files” को Delete करें
हमारे Computer या Laptop में बहुत सारे Software और Applications चलते रहते है और उन सभी के जरिये Temporary Files और Prefetch Files Creat हो जाते है इससे आपका Computer और Laptop Slow हो जाता है इसलिए आपको अपने Computer को Fast रखने के लिए Temporary Files और Prefetch Files को समय-समय पर Delete करते रहना चहिये
“Temporary Files” को कैसे Delete करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Computer के Keyboard के Help से Window+R दोनों Buttons को एक साथ दबाए
- अब आप Run Box में %temp% लिखें और Enter Button दबाए
- अब आपको Ctrl+A की Help से सभी Files को Delete कर देना है
“Prefetch Files” को कैसे Delete करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Computer के Keyboard के Help से Window+R दोनों Buttons को एक साथ दबाए
- अब आप Run Box में Prefetch लिखें और Enter Button दबाए
- अब आपको Ctrl+A की Help से सभी Files को Delete कर देना है
Note:- ध्यान रहे आपको इन दोनों Process को आप प्रतिदिन नहीं करना है अगर आप इन दोनों Process को आप रोज करेंगे तो आपके Computer पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है बेहतर यही होगा की इसे कम-से-कम 10-15 दिनों में एक बार करिए!
10.अपने Computer मे ” Tree ” Command को Run करें
Tree Command को Run करके आप अपने Computer को आप अपने Computer को 90% तक Fast कर सकते है जब से मैंने इस Command को Use करना शुरू किया है तब से मेरा Computer Slow नहीं हुआ है कृपया इस Command का प्रयोग आप Temporary Files और Prefetch Files को Delete करने के बाद ही Run करें
Tree Command को कैसे Run करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Computer के Keyboard के Help से Window+R दोनों Buttons को एक साथ दबाए
- अब आप Run Box में tree लिखें और Enter Button दबाए
- अब आपको अपने Computer की Screen पर Tree Command Run होते हुए दिख जायेगी
Note :- जब Tree Command पूरी नहीं हो जाती तब तक आपको अपने Computer मे आपको कुछ नहीं करना है और Command को Run होने देना है
11 .अपने Computer को Reset करें
अगर आपने ऊपर बताये गए सभी तरीको को इस्तेमाल कर लिया है फिर भी आप का Computer Fast नहीं हुआ है तो आपको अपने Computer को Reset करना चाइए Computer को Reset करने से आपका सारा Data Delete हो जायेगा और आपके Computer में से सभी प्रकार के फालतू के Files ,Apps और Softwares Delete हो जायेंगे और आपका Computer नया जैसा हो जायेगा
- आपको अपने Computer में Settings को Search करें और उसको Open करें
- अब आपको Syetem पर Click करना है और Update & Security पर Click करें
- अब आपको Recovery पर Click करना है और Get Started पर Click करें
Read Also :-Web Hosting क्या है यह कितने प्रकार के होते है ?
Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ?2020
Conclusion:-
हम उम्मीद करते है कि आपको Computer,Laptop को Fast कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Maine aapke dwara batati gayi sabhi settlings ko apne Laptop 💻 Mai apply kiya mera lap pani Ki tarah tez chal raha hai thank you sir
welocome
Bahut acchi jankari Di sir aapne
thanks
Nice information sir