Web Hosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Web Hosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? के बारे में जानेंगे

Web Hosting

जब हम Internet पर Blog या Website बनाते है तो हमारे पास Domain Name और Web Hosting इन 2 चीजों का होना बहुत जरुरी है इस दोनों के बिना आप Internet पर Blog या Website नहीं बना सकते अगर आपको Internet पर अपना Blog या Website बनाना है  आपको Domain Name और Web Hosting का को किसी Trusted Website से खरीदना पड़ेगा

Web Hosting खरीदना कोई बड़ी बात है है Web Hosting को हर कोई खरीद सकता है ये आपको 4-5 हजार रुपार में आसानी से मिल जाएगी Web Hosting खरीदने से पहले आपको इसके बारे में जरुर जानना चाहिए क्योंकि Web Hosting बहुत प्रकार की होती है बहुत से Blogger जिनको Web Hosting के बारे में पता नहीं होता वो मंहगी Web Hosting खरीद लेते है और उनको लगता है कि सब Web Hosting एक जैसी ही है

Web Hosting क्या है ?

Internet पर आपके Blog या Website और उसके Content को रखने के लिए एक जगह की जरुरत होती है जिसे हम Internet की भाषा में Web Hosting कहते है जब हम Internet मे Web Hosting खरीदते है तो हमको Internet पर जगह मिलती है और उस जगह में हमारा Blog या Website Active रहता है

जिस तरह आपको इस धरती पर रहने के लिए एक मकान की जरुरत होती है उसी तरह आपके Blog या Website को Internet में रखने के लिए जगह की जरुरत होती है जिसे हम Web Hosting कहते है इसी Web Hosting में आपके Blog या Wensite के Photos ,Videos Documents Files और Content Save होता है Web Hosting 24 घंटे Active रहता है जिससे कि हमारा Blog Online रहे Web Hosting Provider को Web Hosting Compny कहते है

Web Hosting कितने प्रकार की होती है ?

Web Hosting मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है

  1. Shared Web Hosting
  2. VPS Web Hosting
  3. Dedicated Web Hosting
  4. Cloud Web Hosting

1.Shared Web Hosting

जिस तरह हम अपने Friends के साथ एक Room मे रहते है और उसका किराया Share करते है उसी प्रकार Shared Web Hosting को Share किया जाता है जिसमे एक Server होता है और उस एक Server पर सेकड़ों Websites को Host किया जाता है और हर Website अपना-अपना किराया Web Hosting Provider को देते है इस Hosting पर अपनी Website को Host करने के कुछ फायदे और नुकसान है

Shared Web Hosting के फायदे

  • ये Web Hosting बहुत सस्ती होती है
  • ये Web Hosting नये Blogger के लिए सबसे Best है

Shared Web Hosting के नुकसान

  • जब आपके Blog पर Traffic आता है तो यह Web Hosting आपकी Website की Loading Speed को धीमा कर देता है
  • ये Web Hosting High Traffic को Handle कर सकता इसलिए इसको नए Blogger के लिए Best माना जाता है

2.VPS Web Hosting (Virtual Private Server Web Hosting)

VPS Web Hosting को Virtual Private Server Web Hosting भी कहते है जिस तरह एक Building में बहुत सारे Room होते है और उस Building में आपका एक Room होता है जिस पर सिर्फ और सिर्फ आपका ही हक़ होता है उस Room में  कोई रह नहीं सकता इसी तरह VPS Web Hosting मे होता है

जिसमे एक Server को एक भाग में बाँट दिया जाता है और जिस भाग में आपका Website या Blog है उस भाग में दूसरा कोई और Website नहीं आ सकता मतलब है कि ये आपका एक Private Server है और इसे आपको Share करने की जरुरत नहीं है

VPS Web Hosting के फायदे

  • VPS Web Hosting बहुत Secure होती है
  • VPS Web Hosting बहुत अच्छा Performance देता है
  • VPS Web Hosting ,Shared Web Hosting से ज्यादा Traffic को Handle कर सकता है

VPS Web Hosting के नुकसान

  • VPS Web Hosting ,Shared Web Hosting से मँहगा होता है

3.Dedicated Web Hosting

जब आप एक नया मकान खरीदते हो तो उस घर और उस घर के सामान पर सिर्फ आपका हक़ होता है उसी तरह Dedicated Web Hosting में आपका एक अपना अलग Server होता है इस पूरे Server पर सिर्फ आपका हक़ होता है इस Server पर सिर्फ आपके Blog या Website के Photos ,Videos ,Files आदि Save होगे

Dedicated Web Hosting के फायदे

  • Dedicated Web Hosting ,VPS Web Hosting से ज्यादा Traffic को Handle कर सकता है
  • Dedicated Web Hosting ,VPS Web Hosting से ज्यादा Secure है
  • Dedicated Web Hosting ,VPS Web Hosting से अच्छा Performence देता है

Dedicated Web Hosting के नुकसान

  • Dedicated Web Hosting ,VPS Web Hosting से मँहगा होता है

4.Cloud Web Hosting

Cloud Web Hosting में बहुत से Server एक साथ होते है Cloud Web Hosting को सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है क्योंकि Cloud Web Hosting में Server Down के Chance बहुत कम होते है Cloud Web Hosting को High Traffic को Handle कर सकता है

Cloud Web Hosting के फायदे 

  • Cloud Web Hosting में Server Down होने का Chance बहुत कम होता है
  • Cloud Web Hosting ,Dedicated Web Hosting से ज्यादा Traffic को Handle कर सकता है

Cloud Web Hosting के फायदे 

  • Cloud Web Hosting में आप Root Access नहीं कर सकते
  • Cloud Web Hosting ,Dedicated Web Hosting से मँहगी होती है

Read Also :- Domain Name क्या है यह कितने प्रकार के होते है ?

Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ? 2020 

Conclusion:-

तो अब आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे कि Web Hosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है Web Hosting को आप Web Hosting Provide कराने वाली Compnies से बड़ी आसानी से खरीद सकते है Web Hosting आपको महँगी से महँगी और सस्ती से सस्ती मिल जाएगी बस आपको Budget होना चाहिए

हम उम्मीद करते है कि आपको Web Hosting क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading