Digital Marketing क्या है Digital Marketing कैसे शुरू है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Digital Marketing क्या है Digital Marketing कैसे शुरू है ? के बारे में हिंदी में बताएँगे

digital-marketing

Hello Friends जैसा कि हम सब जानते है कि आज का समय बहुत Digital है ऐसे में अगर आपको Digital Marketing क्या है Digital Marketing कैसे शुरू है ? के बारे में नहीं पता है तो आप शायद आप दूसरों से पीछे रह सकते है हम ऐसा इसलिए कह रहे है की हम सबको बदलते युग के साथ बदलते रहना चाहिए

वो दिन गए जब लोग घर-घर जाकर अपने Product और अपनी Services के बारे में बताते थे इस प्रकार की Strategy आज के समय में चल पाना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि इसमे Time की बर्बादी तो होती ही है और इतने कम समय में ज्यादा लोगो के पास पहुँचाना बहुत मुशिकल होता है

ऐसे में Digital Marketing एक बहुत अच्छा विकल्प है क्योकि Digital Marketing में मदद से Companies अपने Product और अपनी Services की जानकारी अपने Customers तक बड़ी आसानी से पहुँचा सकते है पहले Companies अपने Product या Services की Marketing के लिए T.V और Radio पर Adds चलते थे

लेकिन अब जमाना Internet का है इसलिए बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी Company अपने Product या अपनी किसी Service की Marketing करने के लिए Radio और T.V के साथ-साथ Internet का इस्तेमाल करते है ये बहुत सरल और आसान है इससे लोग भी जल्दी आकर्षित होते हैं

हम इस Post के जरिये हम आपको Digital Marketing के बारे में विस्तार से बताने वाले है हमारे इस Article को Read करने के बाद आपको Internet पर और किसी Article को Search करने जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस Post में हम आपको Digital Marketing के साथ-साथ इसे कैसे Start करें के बारे में भी बताने वाले है

Digital Marketing क्या है ?

Digital Marketing जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है Digital का मतलब है Internet और Marketing का मतलब है विज्ञापन हमारे कहने का मतलब है कि Digital Marketing एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से Company अपने Product और अपनी Service के Markiting करने के लिए Internet का उपयोग करती है

ये तरीका पुराने तरीके से बहुत अलग है क्योंकि पुराने तरीके में Company अपने Product या अपनी किसी Service की Marketing के लिए Radio और T.V. पर विज्ञापन के आलावा लोगो के घर-घर जाकर अपने Product या Service के बारे बताते है इसमे Time की बहुत बर्बादी होती है

लेकिन नए तरीके में Compny को अपने Product या किसी Service के Marketing के लिए लोगो के घर-घर जाने की कोई जरुरत नहीं है Compny किसी Advertiser Compny से Contact करना होता है और वो Compny के Product या Service के Ads Internet पर चलती है

Digital Marketing कैसे शुरू करें ?

Blogging 

Digital Marketing में Blogging के जरिये कदम रखना बहुत आसान है Blogging में आप Free में काम कर सकते है बहुत से लोगो ने Blogging के जरिये Digital Marketing की शुरुआत की है और वो आज एक Digital Marketing Expert है आप Blogging के जरिये Digital Marketing Expert बन सकते है

Read Also :- 2021 में Free में Website कैसे बनाये ?

Read Also :- Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ?

Search Engine Optimization 

अगर आप अपनी Website पर Search Engine के जरिये बहुत सारा Traffic पाना चाहते है तो आपको SEO का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है बहुत सारी अपने Website के SEO पर ढेर सारा पैसा खर्च करती है ऐसे में अगर आप एक SEO Expert बन जाते है तो आप एक अच्छी Salary वाली Job पा सकते है

Social Media 

Digital Marketing Start करने के लिए Social Media सबसे अच्छा और सबसे आसान तरीका है बहुत सारी Company अपने Product और Service के Promotion के लिए Social Media का इस्तेमाल करती है आप भी Facebook, Twitter और Instagram आदि के जरिये Digital Marketing Start कर सकते है

Affiliate Marketing

Affiliate Marketig एक Commission पर आधरित Marketing है Online Product Sell करने वाली Company अपने Product को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए Affiliate Program चलाती है जिसमे आपको उस Compny के Products को Pramote करना होता है

अगर कोई व्यक्ति आपकी Promotion Link के जरिये कोई Product को Buy करता है तो वो Company आपको Commission के तौर पर आपको कुछ पैसे देती है आप Amazon ,FlipKart आदि Companies के Affiliate Programs को Join करके अच्छे पैसे कमा सकते है

Read Also :- Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- CashKaro क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ?

Apps And Website Marketing 

जितनी भी बड़ी-बड़ी Companies है उनकी आपको Website और Apps आपको Internet पर देखने को मिल जाएगी क्योंकि आज के इस Digital युग में SmartPhone आपको सभी के पास मिल जाते है और बहुत से लोग Money Transfer ,Booking,और Recharge आदि Phone से ही करना पसंद करते है

ऐसे में अगर आप एक App Developer और Website Developer बन जाते है तो आप बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी Compny के लिए App और Website बनाकर Digital Marketing को बढ़ावा देने के साथ-साथ अच्छे पैसे कमा सकते है

Email Marketing 

Email Marketing करना सभी Companies के लिए बहुत जरुरी है कि वो अपने Product के Promotion के लिए Email Marketing करें Email Marketing के जरिये Companies अपने Customers तक अपने Best और Discount Offers को बड़ी आसानी से पंहुचा सकती है

YouTube 

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Search Engine है और YouTube पर रोजाना Millions Traffic रहता है ऐसे में अगर आप एक YouTuber है तो आप किसी Company के किसी Product या किसी Service को Pramote करके या उसका Review करके Digital Marketing का हिस्सा बन सकते है

Read Also :- YouTube Video Download कैसे करें ?

Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ? 2021 

Google Adword 

Internet पर आपको बहुत से विज्ञापन आपको देखने को मिल जायेगें और इनमे से ज्यादातर विज्ञापन Google के जरिये दिखाए जाते है क्योंकि ज्यादातर Companies अपने Product या अपनी किसी Service की Marketing के लिए Google के जरिये करवाती है क्योंकि Google दुनिया की सबसे बड़ी Tech Company है

Google Adword की मदद से Company अपनी किसी की Product की Marketing बड़ी आसानी से कर सकती है Google Adword एक Paid Service है जिसमे आपको अपने किसी भी Product की Marketing करवाने के लिए पैसे देने पड़ते है इसमे आप अपने हिसाब से अपनी Audience को भी Target कर सकते है

Read Also :- Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?

Read Also :- क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?

Digital Marketing क्यों जरुरी है ?

जैसा कि हम सब जानते है कि Marketing किसी Compny के लिए कितनी जरुरी है Marketing करने के लिए Companies को अपना अलग-अलग Budget तैयार करती है Offline Marketing से Online Marketing सस्ता और लाभदायक होता है

  1. Digital Marketing अपने Product की Marketing का एक सरल और आसान तरीका है
  2. Offline Marketing की तुलना में Digital Marketing सस्ता है
  3. Digital Marketing में आप अपने हिसाब से अपनी Audience को Target कर सकते है
  4. Digital Marketing में आपको अपने Product की Marketing के लिए बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे
  5. Digital Marketing की मदद से आप अपने Product को Globaly Pramote कर सकते है
  6. Digital Marketing के साथ आप अपने Product को Online बेच भी सकते है
  7. Digital Marketing में Time और पैसो दोनों की बचत होती है
  8. Digital Marketing के मदद से आप अपनी Company का Brand Value भी बढ़ा सकते है

Read Also :- Url Shortner क्या है इनसे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमायें जानिए हिंदी में 

Read Also :- 10 Best Google Adsense Alternative 

Conclusion:-

इस Post में हमने आपको Digital Marketing क्या है Digital Marketing कैसे शुरू है ? Digital Marketing Start करने के और भी बहुत सरे तरीके है लेकिन हमने आपको सबसे Popular तरीकों के बारे में बताया है इन तरीकों का उपयोग करके आप ज्यादा से ज्यादा Products को Sell कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Digital Marketing क्या है Digital Marketing कैसे शुरू है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading