Domain Name क्या है यह कितने प्रकार के होते है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Domain Name क्या है यह कितने प्रकार के होते है ? के बारे में जानेंगे

Domain Name

Internet पर आपके Blog या Website की पहचान के लिए आपके पास एक नाम होना चाहिए जिसको हम Domain Name कहते है इसी Domain Name से आपके Blog या Website की Internet पर पहचान होती है जिस तरह लोग आपको आपके Name से जानते है उसी तरह Internet में आपके Blog या Website की पहचान के लिए एक Name होना जरुरी है जिसको हम Domain Name कहते है

Domain Name क्या है ?

Domain Name एक Name होता है जो कि हमारे Website या Blog की पहचान होती है Internet की भाषा मे यह एक Address होता है इस Address की मदद से लोग आपकी Website या Blog को पहचान पाएंगे और आपकी Blog या Website को देख सकेंगे

Domain Name कितने प्रकार के होते है ?

मुख्य रूप से Domain Name 4 प्रकार के होते है

  1. Top Label Domain Name
  2. Country Code Top Label Domain Name
  3. Second Label Domain Name
  4. Third Label Domain Name

1.Top Label Domain Name

Top Label Domain Name की Value ज्यादा होती है Google और बाकी सभी Search Engines में Top Label Domain Name को ज्यादा Prayority दी जाती है हर Domain Name एक Top Label Domain Name के साथ खत्म होता है techgyaninhindi.com में .Com एक Top Label Domain Name है उदहारण के लिए हमने कुछ आपके लिए Example नीचे दिए है

  • .Oom (Commercial Sites)
  • .Org (Organization Sites)
  • .Gov (GovernmentSites)
  • .Edu (Education Sites)

2.Country Code Top Label Domain Name (CcTLD)

Country Code Top Label Domain Name भी एक तरह का Top Label Domain Name होता है जब आप Country Code Top Label Domain Name खरीदते है तो कोई भी देख कर बता सकता है कि आपकी Website किस Country की है Country Code Top Label Domain Name तब चुनते है जब आप किसी Spacifik Country को Target करना हो या आपको जो भी User मिले वो India से हो तो आप .In Domain Name को खरीद सकते हैं उदहारण के लिए हमने कुछ आपके लिए Example नीचे दिए है

  • .In (India)
  • .Us (United State)
  • .Br (Brazeel)
  • .Th (Thailand)

3.Second Label Domain Name

Second Label Domain Name Top Label Domain Name से पहले आता है ये एक तरह का नाम होता है जैसे कि Techgyaninhindi.com में Techgyaninhindi एक Second Label Domain Name है और .Com एक Top Label Domain Name है उदहारण के लिए हमने कुछ आपके लिए Example नीचे दिए है

  • Google.com में Google एक Second Label Domain Name है
  • Facebook.com में Facebook एक Second Label Domain Name है
  • Youtube.com में Youtube एक Second Label Domain Name है
  • Pixabay.com में Pixabay एक Second Label Domain Name है

4.Third Label Domain Name (Sub Domain Name)

Third Label Domain Name Second Label Domain Name से पहले आता है Third Label Domain Name को Sub Domain Name भी कहते है Third Label Domain Name (Sub Domain Name) को आप Free में भी बना सकते है इसके लिए आपको कुछ भी खरीदने की जरुरत नहीं है अगर आपके पास एक Domain Name है तो उसको Sub Domain Free में बना सकते है Ganesh.Techgyaninhindi .com में Ganesh एक Sub Domain Name है उदहारण के लिए हमने कुछ आपके लिए Example नीचे दिए है

  • Drive.Google.com में Drive एक Third Label Domain Name है
  • Books.Google.com में Books एक Third Label Domain Name है
  • Classroom.Google.com में Classroom एक Third Label Domain Name है
  • Ads.Google.com में Ads एक Third Label Domain Name है

Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ? 2020 

Read Also :- Google क्या है ?

Conclusion:-

अब तो आप जान गए होंगे कि Domain Name क्या है और इनके कितने प्रकार होते है Domain Name को आप किसी Domain Name Provide करने वाली Compny से Basic Price में खरीद सकते है और इसकी मदद से अपनी Website को बना सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Domain Name क्या है यह कितने प्रकार के होते है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

  1. Excellent post. I was always checking this blog, and I’m impressed! Extremely useful info specially the last part, I care for such information a lot about the addon domain. I was exploring this particular info for a long time. Thanks to this blog my exploration has ended.

  2. This post is so informative and makes a piece of very nice information on the topic in my mind. It is the first time I visit your blog about the addon domain, but I was extremely impressed. Keep posting as I am gonna come to read it every day.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading