G]Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Gmail Id का Password कैसे बदलें करें ? 2021 के बारे में बताएँगे
Friends अगर आपके Gmail Id का Password आप भूल गए है या आप उसे Change करना चाहते है लेकिन आप नहीं जानते है कि Gmail Id का Password कैसे बदलते है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है आज इस Post में हम आपको इसी के बारे में Step By Step बताने वाले है
Friends आप अपने Gmail Id का Password कुछ आसान से Steps को Follow करके बदल सकते है इसके लिए आपको 5 से 6 आसान Steps को Follow करना है और आपकी Gmail Id का Password बदल जायेगा अगर आप भी अपने Gmail Id का Password बदलना चाहते है तो नीचे दिए गये Steps को Follow करें
Read Also :- Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ? 2021
Read Also :- YouTube Video Download कैसे करें ? 2021
Read Also :- Flight Mode में Internet कैसे चलायें ? 2021
Gmail Id का Password कैसे बदलें ? 2021
- Gmail Id का Password बदलने के लिए आपको सबसे पहले आपको इस “Link“ को Open करना है
- इसके बाद आपको अपनी उस Gmail Id को डालना है जिस Gmail Id का Password आप बदलना चाहते है इसके बाद आपको “Next” पर Click करना है
- अब आपसे आपकी Gmail Id का Password माँगा जायेगा आपको यहाँ पर “Forget Password” पर Click करना है
- इसके बाद आपको आपके Mobile Number के 2 Last Digit Show होंगे अब आपको “Next” पर Click कर देना है
- आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और “Next” पर Click कर देना है
- इसके बाद आपको अपना मनपसंद Password डालना है Password Confirm करना है और “Save” पर Click कर देना है
Friends जब आप इन आसान से Steps को Follow करेंगे तो आपकी Gmail Id का Password बदल जायेगा
Read Also :- Whats App Online Status कैसे छुपायें ? 2021
Read Also :- Android Phone में Ads Block कैसे करें ? 2021
Read Also :- किसी का भी IP Address कैसे पता करें 2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Gmail Id का Password कैसे बदलें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें