Hello Friends Tech Gyan In Hindi मो आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Google Maps क्या है Google Maps को कैसे Use करें ? के बारे मे जानेंगे
आज के Time मे Internet बहुत जरुरी चीज़ है आज के समय में Internet एक ऐसा साधन है जिसकी मदद से आप कोई भी काम घर बैठे- बैठे बड़ी आसानी से कर सकते है चाहे आपको इस दुनिया मे कहीं जाना हो या कहीं से आना हो या किसी जगह पर जाने का रास्ता पता करना हो आप ये सारे काम घर बैठे अपने Computer की मदद से Google Maps मे बड़ी आसानी से कर सकते है
Google Maps की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने मे आ-जा सकते है आज Technology इतनी बढ़ गई है की हम घर बैठे ही सारे काम अपने Mobile पर ही Online कर लेते है। आज हमारे आधे से ज्यादा काम Mobile पर ही हो जाते है। जिसमें हम Mobile पर किसी भी रास्ते का पता लगा सकते है। हम Mobile पर ही दुनिया की किसी भी जगह को देख सकते है।
Google Maps क्या है ?
Google Maps यह एक Google की ही Service है Google Maps को Google के जरिये बनाया गया है Google Maps को आप अपने Mobile या Computer मे बड़ी आसानी से Use कर सकते है Google Maps की मदद से आप कहीं से घूम सकते है किसी जगह पर जाने का रास्ता पता कर सकते है Google Maps की मदद से आप किसी ATM,Bank या Restaurant का पता लगा सकते है
किसी जगह पर जाने के लिए आपको Google Maps मे उस जगह का नाम डालना है और Ok कर देना है Ok करते ही आपके सामने आपका रास्ता आ जायेगा Google Maps उस जगह पर आपको जाने मे कितना Time लगेगा ये भी Google Maps आपको बताता है Google Maps मे अगर आपको Hotel का पता करना है तो आपको Google Maps में Hotel Search करना है और आपके पास जितने भी Hotel होंगे सबके नाम,पता रास्ता आपके सामने आ जायेगा
Google Map कैसे Use करें ?
Google Maps को Use करना बहुत ही आसन है अगर आप भी Google Maps को Use करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
1.Open Google Maps
Google Maps को Use करने के लिए आपको Google Maps को Open करना होगा
2.Search Box
Search Box का Use किसी जगह पर आने या जाने Hotels,Pub,Bars,Restaurant,Cenema Hall,Atm,Banks ,Saloon,Hospitals ,Spa ,आदि का पता करने के लिए किया जाता है जैसेकि अगर आपको ATM से पैसे निकालने है और आपको पता नहीं है कि ATM कंहाँ है तो आप Google Maps मे Search करके पता लगा सकते है Google Maps आपको नजदीकी ATM के बारे मे बताता है
3.Time And Distance
Google Maps मे किसी के बारे मे Search करने के बाद आपके सामने Time And Distance का Option आता है ये Option आपको उस जगह में पहुँचाने मे कितना Time लगेगा और वो कितने दूर है जैसे कि अगर आपको Agra से Mumbai जाना है तो आपको Search Box मे Agra To Mumbai Search करना है और आपके सामने Agra से Mumbai पहुँचने के सभी रास्ते Time और Distance आपके सामने आ जायेगा
4.Location Button
अगर आपको नहीं पता है कि कहाँ पर हो तो आप Location Button की सहायता से आप अपने Current Location को पता कर सकते है अपनी Current Location के बारे मे जानने के लिए आपको Google Maps को Open करना है और Location Button पर Click करना है और आपके सामने आपकी Location आ जायेगी
5.Direction Button
जैसे ही आप Google Maps को Open करेंगे तो आपको नीचे Direction Button दिखेगा आप Direction Button की Help से किसी जगह पर जाने और उस जगह पर पहुँचने का Time और दूरी का पता कर सकते है जैसे कि अगर आपको Mumbai से Agra आना है तो आपको Direction Button पर Click करके Your Location मे आपको Mumbai और Your Destination मे Mumbai डाल देना है और Ok कर देना है
आपके सामने Mumbai पहुँचने के लिए Root,Time और Distance आपके सामने आ जायेगा अब आपको Start Button पर Click करके आप Mumbai से Agra आ सकते है Google Maps आपको Blue Colour की Line की Help से आ सकते है जैसे-जैसे आप आगे बढोगे वैसे-वैसे ये आपको रास्ता दिखता जायेगा
Driving mode
Google Maps मे आपको Two Wheeler Mode जैसे Feature जैसे कई और Feature भी मिलते है जिनका Use करके आप अपने मंजिल पर बड़ी आसानी से पहुँच सकते है Google Maps मे आपको Two Wheeler,Drive,Train or Bus ,Walk,आदि Mode दिए गये है
1.Two Wheeler
Two Wheeler Mode का इस्तेमाल Cycle या MotorCycle से अपनी मंजिल पर पहुँचने के लिए किया जाता है Google Maps आपको Two Wheeler Mode मे Cycle या MotorCycle के Root और Time के बारे मे ही बताता है
2.Drive
Drive Mode का इस्तेमाल Four Wheeler वाले वाहनों के लिए किया जाता है जैसे कि आप एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए Google Map का इस्तेमाल करते है तो आपको Drive Mode को Select करना होगा क्योंकि Google Map आपको Four Wheeler वाहन के लिए रास्ता और Time बताएगा
3.Train और Bus
अगर आप Bus या Train मे सफ़र कर रहें हैं तो आपको रास्ता और Time देखने के लिए आपको Train और Bus Mode का इस्तेमाल करना चाहिए ये Mode आपको Root के साथ-साथ आपको ये भी बताता है कि अपनी मंजिल पर कितनी देर लगने वाली है
4.Walk
अगर आप अपनी मंजिल पर पैदल चलकर पहुँचाना चाहते है तो Google Maps मे आपके लिए Walk Mode दिया है Google Maps Walk Mode मे आपको पैदल चलने वाले रास्ते और Time को बताता है
Google Maps में अपने घर का Address कैसे Add करें ?
अगर आप अपने घर दुकान या Office का पता Google Map मे Add करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको अपने Mobile मे Google Maps को Open करना है
- Google Maps को Open करने के बाद आपको नीचे Contribute Button पर Click करें
- Contribute Button पर Click करने के बाद आपको Add Place पर Click करें
- Add Place पर Click करने के बाद आपको सारी Details को भर देना है और ऊपर Arrow के Button पर Click कर देना है
Arrow के Button पर Click करने के बाद आपके पास एक Mail आ जायेगा कि आपकी Request Submit हो गयी है और कुछ दिनों के बाद आपका Address Google Maps मे Show होने लगेगा
Read Also:-Google क्या है ?
Read Also:-Computer मे से Virus को कैसे Delete करें ?
Conclusion:-
हम उम्मीद करते है कि आपको Google Maps क्या है Google Maps को कैसे Use करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें
लगे रहे गणेश भाई