Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको How to Fix Taskbar Icons Missing on Windows 11 ? के बारे में बताएँगे
Friends क्या आप अपने LapTop या Computer में Windows 11 का Use करते है और उसके Taskbar के Icons आपको दिख नहीं रहे है तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं नहीं क्योंकि इस Post में हम आपको Windows 11 taskbar icons not showing Issue को किस तरह फिक्स करते है इसके बारे में बताएँगे
Taskbaar में Icon होने से आपको उनको Open और Use करने में बहुत आसानी होती है इसलिए बहुत से Users अपने Most Used Softwares को अपने Pin to Taskbar कर लेते है इससे उनको इन्हें Open करने में बहुत आसानी होती है अगर आपके windows 11 taskbar Icons disappeared है तो इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें
Taskbar Icons Missing होने के कारण
Taskbar Icon Missing होने के लिए आपके Computer या PC में मौजूद Malware भी हो सकता है या आप लम्बे समय से अपने PC को Use कर रहे है और आपने उसको Refresh न किया हो या आपने अपने Computer में किसी Pendrive या Harddisk को Connect किया हो या किसी App को Use करते करते उसका Crash होना आदि कारण हो सकते है
Windows 11 के Missing Taskbar को वापस लेन के तरीके
- Windows 11 को Update करें
- Malware को Scan करके उसे Delete करें
- सभी System Files को Scan करें
- Icon Cache को Refresh करें
- File Explorer को Restart करें
1.Window 11 को Update करें
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Mobile हो या Computer सभी को Update करना बहुत जरुरी है Update के जरिये Companies पिछले Version के सभी Buggs को Fix कर देती है इसलिए आपको अपने Windows 11 को Update करते रहना चाहिए इससे आपके सभी प्रकार के Buggs Fix हो जाते है
Windows हो Mobile Phone जब भी आपके Windows में कोई Update आता है तो आपको Notification आ जाता है अगर आपको किसी प्रकार का Notification नहीं आता है तो आप अपने Windows को Manually Update कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने Computer की Settings को Open करें
- इसके बाद आपको Windows Update Search करना है और उसको Open करना है
- अब आपको Check For Update पर Click करना है
Friends जब आप Check For Updates पर Click करेंगे तो आपके Windows 11 में कोई Update तो नहीं है इसको Check किया जायेगा अगर कोई Update होगा तो आपको उसे Download करके Install कर लेना है Windows Download और Install हिने मई काफी Time लगता है
इसलिए आपको अपने Computer को Wifi और Charging से जरुर Connect करें और Windows को सही प्रकार से Install होने दे Windows Update के दौरान आपको अपने Computer को बंद नहीं करना है Charging में लगा रहने देना है और Wifi को भी Disconnect नहीं करना है
2.Malware को Scan करें और उसे Delete कर दें
Friends जब भी हम अपने Computer में Internet से कुछ भी Download करते है तो कभी कभी हमारे Computer में उस Download File के साथ Malware भी Download हो जाता है या जब भी हम अपने Computer से किसी Pendrive या किसी Harddisk को Connect करते है
तब भी हमारे Computer में Malware आ जाता है इसलिए आपको अपने Computer को समय समय पर Scan करते रहना चाहिए इसके लिए आपको Windows के Windows Defender का भी Use कर सकते है आप अपने Computer में किस तरह Windows Defender को Active करते है इसके लिए आप हमारे Post को Read कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने Computer में Virus Threat & Protection को Search करके इसे Open करना है
- इसके बाद आपको Scan Option पर Click करना है
- अब आपको Full Scna पर Tick करके नीचे Scna Now पर Click करना है
Friends इससे बाद आपका Computer Scan होना Start हो जायेगा Computer को Full Scan होने में Time लगता है इसलिए आपको अपने Computer को Scan के दौरान बंद नहीं करना है Scan आपके Data पर निर्भर करना है कि आपके Computer में कितना Data है
3 सभी System Files को Scan करें
Friends जब आपक ऊपर बताई गयी तरीके से अपने Computer को Scan करोगे तो इसके आपके Computer मौजूद आपका Data हो Scan होगा लेकिन आपके Computer की System Files Scan नहीं होगी System Files को Scan करने के लिए आपको Command Prompt का Use करना होता है
- सबसे पहले आपको Command Prompt को Run As Administrator में Open करना है
- इसके बाद आपको sfc / scannow Command को Run करना है
इस Process में भी थोडा Time लगता है इसलिए आपको अपने Computer को Scan के दौरान बंद नहीं करना है
4.Icon Cache को Refresh करें
- सबसे पहले आपको Command Prompt को Open करना है
- इसके बाद आपको cd /d %userprofile%\AppData\Local\Microsoft\Windows\Explorer को Type करके Enter करना है
- इसके बाद आपको Command के सबसे बाद से dir टाइप करना है इसके बाद आपके सभी Icons की Cache File आ जाएगी
- इसके Command से सबसे Last में del iconcache* को Type करके Enter कर देना है
Friends जब आप इन सभी Steps को Complete करने के बाद आपको अपने Computer को एक बार Restart कर देना है जब आपका Computer Restart होगा तो ये सभी Icons का New Cache बनाएगा इससे आपको Problem Solve हो जाएगी
5.File Explorer को Restart करें
- आपको Ctrl + Alt + Del की मदद से Taskbar को Open करें और Process Tab पर Click करें
- इसके बाद आपको File Explorer को Select करें और Restart पर Click करें
Friends जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपके Computer में से Taskbar के Missing Icon आपको वापस मिल जायेंगे
इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए
Read Also :- 5 E-shram Card Photoshop Action
Read Also :- Window Defender कैसे Deactivate करें ?
Read Also :- Window 11 में Default Font कैसे बदलें ?
हम उम्मीद करते है कि आपको How to Fix Taskbar Icons Missing on Windows 11 ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है