Window Defender क्या है इस को कैसे Activet करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Window Defender क्या है Window Defender को कैसे Activet करें ? के बारे में जानेंगे

Window Defender क्या है इस को कैसे Activet करें ?

Computer मे से Virus को Delete करने के लिए आपको Internet पर AntiVirus के बहुत से Free Version आपको मिल जायेंगे लेकिन क्या आपको पता है कि ये Free AntiVirus आपके Computer को Virus से बचाते है या नहीं लेकिन हम आपको आज Real Time Protection यानि Window Defender के बारे में बताने वाले है आप Window Defender की मदद से आप अपने Computer को Virus से बचा सकते है

Window Defender क्या है ?

Window Defender एक Computer App है जो बिल्कुल Free है Window Defender आपके Computer को Virus ,PopUp ,या सभी तरह के Mallicious ActiVities से बचाता है आसान भाषा मे कहें तो Window Defender आपके Computer मे Antivirus का काम करता है Window Defender आपके Computer को Safe और Secure रखता है

अगर आप अपने Computer कोई ऐसा Software Install करते जो आपके Computer को हानि पहुँचा सकता है तो Window Defender आपके Computer मे Message Show कर देता है कि ये Software आपके Computer को हानि पहुँचा सकता है इसके साथ Window Defender आपके Computer को Real Time Protection Provide करता है

Read Also :- Computer मे से Virus को कैसे Delete करें ?

ये App Window Phones और Window Computer या Laptop के लिए Microsoft के जरिये Provide किया गया है अगर आपके Computer मे Window Defender Activet है तो किसी भी प्रकार का Virus आपके Computer में नहीं आ सकता इस App को आपको किसी Third Party Website के Download करने की जरुरत नहीं है ये आपके Computer मे पहले से ही Install आता है

Window Defender को कैसे Activet करें ?

Window Defender को अपने Computer में Activet करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. Window Defender को Activet करने के लिए आपको अपने Computer के Control Panel को Open करें
  2. Control Pannel को Open करने के बाद आपको Window Defender पर Click करना है Window Defender को आप Window Button दबाकर Search भी कर सकते है या आप Window Defender को Control Panel मे भी Search कर सकते है या View By मे Large Icon पर Click करके आपको Window Defender दिख जायेगा
  3. Window Defender पर Click करने के बाद आपके सामने एक Window Open होगी इसमे आपको Turn On Option पर Click करना है अगर आपका Window Defender Update मांग रहा है तो आप इसको Update कर लीजिये

Note :- अगर आपके Computer में Window Defender को Activet करना चाहते है आपको अपने Computer के पुराने Antivirus को Delete करना होगा तभी आप अपने Computer मे Window Defender को Activet कर सकते है अगर आपके Computer मे पहले से कोई Antivirus Activet है तो Window Defender Deactivet हो जाता है

तो आप इस तरह से अपने Computer में Window Defender को Activet कर सकते है आप Window Defender की मदद से अपने Computer को Safe और Secure कर सकते है अगर आपको हमारा Post अच्छा है तो आप हमको Comment जरुर करें

Read Also:-VPN क्या है VPN कैसे Use करें ?

Read Also:-PPD Websites क्या है PPD Websites से पैसे कैसे कमायें ?

Conclusion:-

इस तरह से आप Window में Window Defender को Activet करके अपने Computer Laptop और PC को Virus से होने वाले Attack से बचा सकते है Window Defender सभी Windows के साथ आपको PreInstalled मिलती है इसे आपको कहीं से Download करने की कोई जरुरत नहीं है

हम उम्मीद करते है कि आपको Window Defender क्या है Window Defender को कैसे Activet करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading