WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi आपका स्वागत है  एरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ? के बारे में बताएँगे

Wordpress Free SSL Certificate

Hello Friends अगर आप एक WordPress Blogger है तो आपको SSL Certificate के बारे में पता होगा कि आप SSL Certificate के बिना आप अपने WordPress Blog और Website को Google में Rank नहीं करा सकते क्योंकि बिना SSL Certificate के आपकी Website Open करने पर Not Secure Show होती है

जब आप अपने WordPress Website या Blog पर SSL Certificate Install कर लेते है है तो आपकी Website Secure हो जाती है जिससे आपकी Website Google में Rank बहुत जल्दी करती है और आपको Google Adsense का Approval भी बड़ी आसानी से मिल जाता है

कुछ ऐसे Hosting Provider है जो आपको Hosting Buy करने पर Domain Name के साथ-साथ Free SSL Certificate भी Provide करते है अगर आप SSL Certificate को Buy करेंगे तो आपको 1 SSL Certificate आपको 700-800 रूपए का मिलता है Wordpress में Free SSL Certificate कैसे Install करें

इस Post में हम आपको WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ? के बारे में बताने वाले है आप इस Method का Upyog करके अपने 700-800 रूपए बचा सकते है अगर आप भी अपनी WordPress Website पर Free में SSL Certificate Install करना चाहते है तो इस Post शुरू ले लेकर अन्त तक जरुर पढ़ें

WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ?

WordPress Website में आप 2 तरीकों से Free में SSL Certificate को Install कर सकते है और आपको दोनों तरीकों में 1 तरीके में भी किसी भी प्रकार का पैसा देने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी आप दोनों तरीकों का उपयोग करके आप अपने WordPress Website को SSL की मदद से Secure कर सकते है तो चलिए आइये जानते है इनके बारे में

Trick 1.

  1. सबसे पहले आपको अपने उस WordPress Website के Dashboard में Login होना है जिस पर आप SSL Certificate Install करना चाहते है
  2. इसके बाद आपको “Plugin” Section में “Add New” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको Search Box में “SSL” लिखना है और आपको “WP Encryption Plugin” को Install करके “Activet” कर लेना है
  4. अब आपको Plugin को Open करना है आपको सबसे पहले Step को Skip कर देना है है दुसरे Step में आपको “Free Plan” को Select करना है
  5. अब Next Step में आपको अपनी “Email Id” डालनी है और नीचे सभी Boxes को Tick करके “Generate SSL Certificate” पर Click करना है

इसके बाद आपको अपनी Website की Ownership को Verify करना के लिए तरीके दिए गए है आप अपने हिसाब से अपनी Website की Ownership को Verify कर सकते है इसके लिए यहाँ पर आपको Tutorial Video भी मिल जायेंगे आप इन Videos की मदद से अपनी Website की Ownership Verify कर सकते है

Read Also :- Google Analytics में एक से ज्यादा Websites कैसे Add करें ?

Read Also :- Website के Content को चोरी होने से कैसे बचायें ?

हम आपको “DNS Chellanges” वाले तरीके के बारे में बताने वाले है कि आप किस तरह DNS Manager का उपयोग करके आप अपने Website को Verify कर सकते है और अपनी Website पर SSL Certificate को Install करके अपनी Website को Secure कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Hosting Provider के Account में Login हो जाना है
  2. इसके बाद आपको अपने “Domain” को Select करके Domain Manager या Domain Zone Editor पर Click करना है
  3. इसके बाद Manage DNS Record में TXT Tye को Select करना है
  4. इसके बाद आपको Name में आपको वो Name डालना है जो आपको “WP Encryption Plugin” दिया है
  5. और TXT Vailue में भी आपको वही Vailue डालनी है जो आपको “WP Encryption Plugin” दी गयी है
  6. इसके बाद आपको “TTL Vailue” में 60 डालना है और “Add Record” पर Click कर देना है
  7. इसी तरह आपको “WP Encryption Plugin” में एक और Vailue दी गयी है आपको इसको भी इसी तरह Add कर देना है
  8. दोनों Vailues को Hosting में Add करने के बाद आपको “WP Encryption Plugin” में वापस आना है और “Verify DNS Challenges” पर Click करते ही आप New Window में आ जायेंगे
  9. अब आपको SSL Certificate को Activet करना है इसके लिए आपको यहाँ 3 Certificate मिल जायेंगे आपको सबसे पहले Certificate को Copy करना है और अपने C-pannel में आ जाना है
  10. C-Pannel में आपको SSL Section में आना है और Import SSL पर Click करना है
  11. अब आपको Certificate (CRT) एरिया में अपने Certificate को Paste कर देना है
  12. अब आपको “WP Encryption Plugin” Plugin में से दुसरे Number के Certificate यानि Private.Pem को Copy कर लेना है
  13. अब आपको इसको भी C-pannel में SSL Section के Private Key में Paste कर देना है
  14. इसी तरह आपको WP Encryption Plugin” के सबसे Last वाले Certificate को Copy करके C-Pannel के Certificate Authority Bundle में Paste कर देने के बाद Import पर Click करते ही आपका SSL Certificate आपकी WordPress Website पर Activet हो जायेगा
  15. अगर आपको किसी तरह का Error आता है तो आपको अपने WordPress Dashboard में आना है इसमें आपको Setting Section में General पर Click करना है
  16. WordPress Address और Site Address में http है तो आपको वहाँ पर आपको https कर देना है और आपको Error Solve हो जायेगा

Read Also :- PanCard को Reprint कैसे करें ?

Read Also :- Online Paytm KYC कैसे करें ?

Note :- 

ये SSL Certificate आपको WordPress Website पर 90 दिन तक Activet करता है जब आपका SSL Certificate Deactivet होने आप इसी तरीके को Follow करके दोबारा से Activet कर सकते है

Trick 2 .

इस SSL Certificate को अपनी WordPress Website पर Activet करने के लिए आपको किसी प्रकार के Plugin को Install करने की कोई जरुरत नहीं है इसके लिए आपको अपने Name Servers को Change करना होगा और कुछ समय के बाद आपकी Website पर SSL Certificate Install हो जायेगा

  1. सबसे पहले आपको CloudFlare के Official Website पर आना है और आपना Account बना लेना है
  2. इसके बाद आपको अपनी Website के लिए Free Plan Choose करना है और अपनी Website को इसमे Verify कर लेना है
  3. Website Verify हो जाने के बाद आपको आपको जिस Domain पर SSL Certificate को Install करना है Dashboard में उसके नाम पर Click करें
  4. इसके बाद आपको उसके ऊपर Crypto Tab में SSL पर Click करना है
  5. इसके बाद आपको SSL/TLS में Flexible को Choose करे

Read Also:- CloudFalre क्या है इससे Blog के Speed कैसे बढाएं ?

Read Also:- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपकी Website पर 10 से 15 मिनट के अन्दर SSL Certificate हो जायेगा अगर आपकी Website पर 10 से 15 मिनट के अन्दर SSL Certificate नहीं होता है तो ये 24 के अन्दर Activet हो जायेगा

Conclusion:-

तो आप इस तरह से अपनी Websites और Bloggs पर Frees में SSL Certificate को Install कर सकते है इस Post में हमने आपको SSL Certificate Install करने के हमने आपको 2 तरीके बताये है जिनका उपयोग करना आप अपनी Website पर SSL Certificate को बड़ी आसानी Install कर पाएंगे

हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading