Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Jio से Data Loan कैसे लें ? 2021 के बारे में बताएँगे
Jio अपने Users के लिए समय-समय पर नयी नयी Service निकलता रहता है और Jio Users उन Services का फायदा भी उठाते है हाल ही में Jio ने अपने Users की लिए Emergency Data Loan की Service लेकर आया है जो Jio Users के लिए बहुत लाभदायक है
Jio Users इस Service का लाभ तब ले सकते है जब उनका Daily का Data ख़त्म हो जाता है Jio User इसकी मदद से अपने Number पर 1 GB से लेकर 5 GB तक Data Loan ले सकते है और उसका फायदा उठा सकते है अगर आप भी जिओ User है तो आप हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें
Jio से Data Loan कैसे लें ? 2021
अगर आप एक Jio User है और आप भी अपने Jio Number पर Emergency Data Loan लेना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Jio App को Install करके Open करना है
- इसके बाद आपको अपने Jio Mobile Number से App में Login हो जाना है
- इसके बाद आपको Left Side में 3 Lines पर Click करना है
- अब आपको “Emergency Data Loan” पर Click करना है
- इसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमे आपको “Proceed” पर Click करना है
- अब आपको “Get Emergency Data” पर Click करके “Activet Now” पर Click करना है
जब आप अपने Mobile में इन सभी Steps को Follow करेंगे तो अपने Jio Mobile Number पर Emergency Data Loan Credit कर दिया जायेगा
Data Loan लेने के बाद सवाल आता है कि आप प्रकार इस Data Loan के Price को भरेंगे Data Loan को भरना उतना ही आसान है जितना Emergency Data Loan लेना तो आइये जानते है
Read Also :- किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ?
Read Also :- Computer और Mobile में Website Block कैसे करें ?
Read Also :- Pen Drive पर Photo और Password कैसे लगायें ?
Jio Data Loan को कैसे भरें ?
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Jio App को Open करना है
- इसके बाद आपको Left Side में 3 Lines पर Click करना है
- अब आपको “Emergency” Data Loan पर Click करना है
- इसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमे आपको “Proceed” पर Click करना है
- अब आपको नीचे “Clear Due” का एक Option दिख रहा होगा आपको उस पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपने पसंदीदा Payment Option से Payment कर देना है
जब आप Payment कर देंगे तो आप फिर से अपने Jio Mobile Number पर Data Loan ले सकते है Jio आपको 5 Coupon Provide करता है लेकिन आप Jio Data Loan तभी ले पायेंगे जब आपके Jio Mobile Number पर कोई Monthly Plan Active होगा और इस Data Loan की Validity आपके Monthly Pack के साथ खत्म हो जाती है
Read Also :- किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?
Read Also :- Android Mobile के 10 Security Tips
Read Also :- Corona Virus की CallerTune कैसे बंद करें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Jio से Data Loan कैसे लें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें