WordPress Website का Backup कैसे लें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WordPress Website का Backup कैसे लें ? के बारे में बताएँगे

Wordpress Website Backup

WordPress Website का BackUp लेने के लिए आपको Internet पर आपको बहुत सारे तरीके और बहुत सारे Plugins मिल जायेगे जिनकी मदद से आप अपने WordPress Website का BackUp बड़ी आसानी से ले सकते है लेकिन इनमे से कुछ तरीके Premium और कुछ Free होते है

लेकिन इस Post में हम आपको एक ऐसे Plugin के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने WordPress Website का BackUp अपनी Google Drive पर बिल्कुल Free में ले सकते है अगर आप भी अपने Website का BackUp Free में लेना चाहते है वो भी अपनी Google Drive पर तो आप हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Read Also :- Google Adsense Approval Tips 2021 

Read Also :- WordPress Login Logo को कैसे बदलें ?

Read Also :- Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

WordPress Website का Backup कैसे लें ?

आप इस Plugin की मदद से अपनी WordPress Website का BackUp Google Drive के आलावा Google Cloud ,DropBox ,Microsoft Azure ,OpenStak(Swift ) Amazon S3 जैसे Popular Cloud Storage पर Automatic ले सकते है वो भी Daily

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में Login होकर “Plugin” पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको “Add New” पर Click पर करके UpdraftPlus नामक Plugin को Install करके “Activet” कर लेना है
  3. इसके बाद आपको Plugins पर Click करके “Updraft Plugin” की “Settings” पर Click करना है
  4. अब आपको “Settings” पर Click करके “Files BackUp Schedule” और “Database BackUp Schedule” में “Daily” को Select करना है
  5. इसके बाद आपको “and retain this many scheduled backups” के दोनों Options में “4” Add करना है
  6. अब आपको थोडा नीचे आना है और “Google Drive” पर Click करके नीचे Save Changes पर Click करें
  7. इसके बाद आपके सामने एक PopUp होगा उसमें आपको “You Have Selected a Remote Storage Option Which has an authorzation Step To Complete” पर Click करना है
  8. इसके बाद आपके सामने एक और PopUp Open होगा इसमे आपको “Allow” पर Click करना है
  9. अब आपके सामने एक और PopUp होगा इसमें आपको “Complete Setup” पर Click कर देना है

इसके बाद आपको Plugin के “BackUp / Restore”  वाले Section में आना है और BackUp पर Click करते ही आपकी Website का BackUp आपकी Google Drive पर Upload होना शुरू हो जायेगा एक बार पूरा BackUp होने के बाद आपकी Website का BackUp Daily आपकी Google Drive पर Upload हो जायेगा

Read Also :- WordPress Username कैसे बदलें ?

Read Also :- WordPress Admin URL कैसे बदले ?

Read Also :- WordPress Doshboard Logo को कैसे बदलें ?

Conclusion :-

आप इस तरह अपनी WordPress Website का BackUp बड़ी आसानी से अपने Google Drive पर ले सकते है आप इस Plugin की मदद से अपनी WordPress Website का BackUp Manually ,Daily ,Monthly Weekly और Hourly भी ले सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको WordPress Website का Backup कैसे लें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading