NPU क्या है और कैसे काम करता है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post मे हम आपको NPU क्या है और कैसे काम करता है ? के बारे मे बताएंगे

NPU क्या है और कैसे काम करता है

Hello Guys अगर आप NPU क्या है और कैसे काम करता है ?  इसे किस क्षेत्र मे और किस लिए काम मे लाया जाता है तो आप इस Post last तक जरूर पढिए क्योंकि आज की इस Post मे हम आपको NPU क्या है और कैसे काम करता है ? के बारे आपको बिस्तार मे बताने वाले है

NPU क्या है ?

NPU का Full Form “Neural Processing Unit” है यह एक Processing Unit है इनको आपको microprocessor भी कह सकते है इनको Machine learning algorithms को accelerate करने मे हमारी मदद करता है

NPU को TPU (tensor processing unit) NNP (neural network processor) IPU (vision processing unit) और VPU (vision processing unit) जैसे नामों से जाना जाता है

Neural Network क्या है ?

interconnected elements information को process करने के लिए Neural Network Program का उपयोग किया जाता है past patterns के हिसाब से simultaneously उसको उससे adapting और learn भी करते रहते हैं

NPU कैसे काम करता है ?

NPU Machine Learning के Algoritham को तेज़ी से चलाने के लिए बनाया गया है npu मे एक विशेष प्रकार का hardware होता है जो aI के काम करने के आसान कर देता है npu का उपयोग करके ai के कामों को और अधिक तेज किया जाता है

 NPU के फायदे 

  • Fast Speed: NPU ai के कामों को सामान्य Processor की तुलना मे काफी fast कर देता है
  • Low Electricity Consumption: NPU को विशेष रूप से ai के कामों को आसान करके के लिए बनाया गया है इसलिए वो सामान्य Processor की तुलना मे बहुत कम विजली का उपयोग करते है
  • Small Size: NPU सामान्य Processor की तुलना मे बहुत छोटे होते है

NPU के नुकसान 

  • Budget: NPU सामान्य processor की तुलना मे बहुत मंहगे होते है
  • Complexity: NPU processor को सामान्य Processor की तुलना मे इनको पprogram करना बहुत कठिन होता है
  • Specialty: NPU की विशेष रूप से ai के कामों के लिए बनाया गया है ये आम Processor की तरह काम नहीं कर पाते है

NPU के उपयोग

  • Image Recognition: NPU की मदद से आप बड़ी आसानी की किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी photo की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते है
  • Natural Language Processing: NPU की मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी भाषा को बड़ी आसानी से पहचान सकते है
  • Robotics: NPU की मदद से आप वस्तुओं का पता लगाना,नेविगेशन जैसे कामों को करने के लिए कर सकते है
  • Recommendation System: फिल्मों को बनाने और Music को बनाने के लिए भी आप NPU का ऊपयोग कर सकते है
  • Fraud Detection: असामान्य लेनदेन का पता लगाने के लिए भी आपको NPU का ऊपयोग कर सकते है

Real Also:- Google Chrome के Best Chrome Extension

Real Also:- Top 5 Best WordPress SEO Plugin

Real Also:- Top 5 Best Affiliate Program

Real Also:- Top 5 PDF Tips & Tricks

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है आपको NPU क्या है और कैसे काम करता है ? की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमको Comment भी कर सकते है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading