Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको OutPut Divice क्या है यह कितने प्रकार के होते है ? के बारे में बताएँगे
Friends क्या आपको पता है कि Computer में OutPut Divice क्या होती है और यह कितने प्रकार की होती है यह सब Computer Fundamental की जानकारी है और आज की इस दुनिया में हम सबसे ज्यादा Computer और Mobile जैसे Electronic Divice से घिरे हुए है और इन्ही के साथ अपना ज्यादातर Time Spend करते है
इन Divice को बनाने में Hardware का इस्तेमाल किया जाता है अगर हम Computer Hardware Parts में Keyboard,Mouse ,Speaker ,Dvd Drive ,Monitor आदि है और अगर हम Input Divice के बारे में बात करे तो हम आपको Input Divice के बारे में हम आपको अपनी अगली Post में बताएँगे
Read Also :- InPut Divice क्या है यह कितने प्रकार के होते है ?
Read Also :- Computer और Laptop में Screen Shot कैसे लें ?
Read Also:- Computer Folder पर Password कैसे लगायें ?
OutPut Divice क्या है ?
OutPut Divice Hardware की एक Component होता है जिसे हम छू सकते है एक जगह से उठाकर दूसरी पर रख सकते है आप हमारे इस Post की OutPut Divice के जरिये पढ़ रहे है और इस OutPut को भी 2 शब्दों से मिलाकर बनाया है Out और Put
इसमे Out का मतलब है वाहर और Put का मलतब है रखना यानि कि Computer से Process हुए Data को वाहर दिखाना उदहारण के लिए हम Monitor ,Speaker, Printer को ले लेते है जब भी हम अपने Computer में किसी Movie को Open करते है तो हम उसको Monitor पर देखते है और Speaker से उसकी आवाज सुनते है
OutPut Divice कितने प्रकार के होते है ?
वैसे तो OutPut Divice कई प्रकार की होती है हम आपको सभी OutPut Divece के बारे में नहीं बता सकते लेकिन इस Post में हम आपको सबसे ज्यादा Use किये जाने वाली OutPut Divice के बारे में बताने वाले है
- Monitor
- Printer
- Plotter
- Sound Card & Plotter
- Screen Projector
1.Monitor
Monitor एक Electronic और OutPut Divice है जो T.V की तरह दिखता है Monitor Computer के जरिये Process किये गए Data को हमको दिखाता है Monitor Video Card की मदद से Video और Graphics Produce करता है जिस तरह T.V .को दीवार पर लटकाया जाता है उसी तरह Monitor को Table पर रखा जाता है
Monitor के प्रकार
Monitor को उनके रंगों और उसके आकार से आधार पर 3 भागो में बंटा गया है
- Monochrome Monitor
- Gray Scale Monitor
- Colour Monitor
1.Monochrome Monitor
Monochrome Monitor 2 शब्दों से मिलकर बना है Mono और Chrome इसमे Mono का मतलब है एकल यानि की Single और Chrome का मतलब है रंगीन यानि Colour इस Monitor को Single Colour Display कहते है क्योंकि ये Monitor OutPut को Black & White Colour में दिखता है
2.Gray Colour Monitor
Gray Scale Monitor Monochrome Monitor की तरह ही दिखते है लेकिन ये सभी प्रकार की Display को Gray Shades में Show करता है
3.Colour Monitor
Colour Monitor RGB (RED -GREEN -BLUE ) Radiations की मदद से OutPut को Show करता है ये Monitor High Resolution में Graphics को दिखाने में सक्षम होते है ये Monitor Computer की Memory की Capicity के अनुसार 16 से लेकर 16 लाख Colours का OutPut दे है
Read Also :- Voter List में अपना नाम कैसे Check करें ?
Read Also :- Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ?
2.Printer
Printer एक Online OutPut Divice है जो Computer से प्राप्त जानकारी को कागज पर छपता है Printer की मदद से आप किसी भीं Soft Copy को Hard Copy में Print कर सकते है Computer से जनकारी का OutPut बहुत तेजी से मिलता है और Printer इतनी तेजी से काम नहीं कर पता है इसलिए Printer में एक छोटी Memory लगाया जिसमे वो सभी Command को Store करके धीरे-धीरे Print करता रहता है
3.Plotter
Plotter एक OutPut Divice है Plotter की मदद से आप Drawing ,Chart ,Graph आदि को Print किया जाता है Plotter की मदद से आप 3D Printing और Banner Poster आदि को भी Print किया जाता है Plotter 2 प्रकार के होते है Drum Pen Plotter और Flat Bed Plotter
4.Sound Card & Plotter
Sound Card एक Expansion Bord होता है जिसका उपयोग Sound को Transacted करने तथा OutPut देने के लिए लिया जाता है Computer में गाने सुनने Movie देखने या Game देखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है आप Sound Card & Speaker के बिना आप किसी भी Movie या Game का Sound नहीं सुन पाएंगे
5.Screen Projector
Projector भी एक OutPut Divice है Projector का उपयोग किस Photo या Video को किसी दीवार या किसी पर्दे पर दिखाने के लिए किया जाता है Screen Projector 3 प्रकार के होते है
- Video Projector
- Movie Projector
- Slide Projector
Read Also :- 10 Best Computer Tips & Tricks
Read Also :- 10 Best Command Prompt Tricks
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको OutPut Divice क्या है यह कितने प्रकार के होते है ? के बारे में बताया है हम आपको Computer की कुछ Popular OutPut Divice के बारे में बताया है इन OutPut Divice का का उपयोग आप भी जरुर करते होंगे
हम उम्मीद करते है कि आपको OutPut Divice क्या है यह कितने प्रकार के होते है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें