InPut Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको InPut Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? के बारे बताएँगे

input-device-kya-hai

आज कल हर कोई Laptop और Computer का इस्तेमाल करता है इस समय की Digital Word में Computer के बिना कोई भी काम असंभव  लगता है और Laptop और Computer में बहुत सारे Device का उपयोग किया जाता है जिनकी मदद से आप Computer को बड़ी आसानी से Use कर पाते है

Read Also :- 10 Best Computer Tips & Tricks 

Read Also :- 10 Best Command Prompt Tricks 

Read Also :- OutPut Device क्या है या कितने के होते है 

Computer की इन्ही Device में से एक है Input Device आप Input Device का उपयोग करके अपने बहुत से कामों को आसान कर सकते है आज के इस Post में हम आपको Input Device क्या है और यह कितने प्रकार के होते है के बारे में बताने वाले है तो आइये जानते है InPut Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ?

InPut Device क्या है ?

यह Computer का एक Electronic Part होता है हम जिस भी किसी Device के जरिये Computer को Command देते है या कुछ Input करते है उसे Input Device कहते है जैसे कि KeyBoard ,Mouse, Scanner ,Microphone ,WebCam आदि

आइये हम आपको सरल भाषा में समझाते है Input 2 शब्दों से मिलकर बना है In और Put मतलब In का मतलब अन्दर और Put का मतलब रखना यानि कि Computer को जिस भी Device के जरिये हम Command देते है और वो Computer के अन्दर ही रह जाती हो उन Command देने वाली सभी Device को Input Device कहते है

InPut Device Hardware से बना होता है जिसके जरिये हम Computer से जुड़कर उसे Control कर पाते है जैसे कि Mouse की सहायता से हम अलग-अलग Icon और Files को Select कर पते है KeyBoard की मदद से हम Computer में कुछ भी Enter कर पते है

Read Also :- SMPS क्या है SMPS कैसे काम करता है ?

Read Also :- Zip File क्या है इनको कैसे बनायें ?

Read Also :- Window Defender क्या है इसे कैसे Activet करें ?

Input Device की मदद से हम Computer में हम वो सारा काम कर पाते है जिसको हम करना चाहते है Input Device की मदद से हम Computer को Command देते है और Computer उन Commands को Process करता है और उनके ऊपर Action लेता है

InPut Device कितने प्रकार के होते है ?

Input Device वैसे तो कई प्रकार की होती है लेकिन आज इस Post में आपको हम उन Device के बारे में बताने वाले है जिनका उपयोग आज काल बहुत ज्यादा किया जाता है तो आइये जानते है इन Input Device के बारे में

  1. KeyBoard
  2. Mouse
  3. JoyStick
  4. MicroPhone
  5. Scanner
  6. OMR
  7. MICR

1.KeyBoard 

KeyBoard बहुत महत्वपूर्ण Device है KeyBoard की मदद से आप Computer में लिखने के सभी काम कर पाते है KeyBoard सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Device है इसकी मदद से हम कुछ भी लिख सकते है आप जो ये Post पढ़ रहे है इसको भी हमने KeyBoard की मदद से ही लिखा है

KeyBoard में A से Z तक A, B, C, D, 0 से 9 तक गिनती 1 से लेकर 12 तक Function Key, Control Key या Arrow Key और कुछ Special Keys होती है जिनकी मदद से आप Computer के सभी कामों को बड़ी आसानी से कर पाते है

2.Mouse 

Mouse को Pointing Device और Cursor Moving Device के नाम से भी जाना जाता है Mouse में 3 Button होते है एक Left में एक Right में और एक इन दोनों के बीच में बीच वाले Button को हम Roller भी कहते है Mouse की मदद से Cursor को Control करने के लिए किया जाता है

3.JoyStick 

JoyStick एक InPut Device है इसका इस्तेमाल Video Game खेलने CAD Design आदि के लिए किया जाता है इसमे 2 Ball होते है और एक छड़ी लगी होती है जिससे Ball को बड़ी आसानी से घुमाया जा सकता है jotStick TrackBall की तरह काम करता है

4.MicroPhone 

MicroPhone भी एक Input Device है जो Sound को Digital Form में Convert करता है जब आप Audio या Video Record करते है तो उस Audio और Video की आवाज को Record करने के लिए MicroPhone का इस्तेमाल किया जाया है यह Sound को Receive करके उसको Digital Form में Convert कर देता है

5.Scanner 

Scanner की मदद से आप किसी भी Document या किसी Photo को Digital Form में अपने Computer में Save कर सकते है इन सभी Document और Photos को Digital Form में Save करने के लिए Computer को Process करना पड़ता है

6.OMR 

OMR का पूरा नाम Optical Mark Reader है इसका उपयोग किसी कागज पर किसी Pen या Pencil की उपस्थि या अनुउपस्थि की जाँच करने के लिए किया जाता है अगर कागज पर Pen या Pencil के निशान उपलब्ध होंगे तो वंहा पर इसके प्रकाश की उपस्थि कम होगी

7.MICR 

MICR का पूरा नाम Magnetic Ink Character Reader होता है इसका उपयोग Banks में Check पर छपे Magnetic Ink के अक्षरों को पढ़ने के लिए किया जाता है ये मशीन बहुत तेज होती है इससे गलती होने का Chance बहुत कम होता है

Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?

Read Also :- Computer में से Virus को कैसे Delete करें ?

Read Also :- PenDrive को Bootable कैसे बनायें ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको InPut Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? के बारे में बताया है हम आपको Computer की कुछ Popular InPut Divice के बारे में बताया है इन InPut Divice का का उपयोग आप भी जरुर करते होंगे

हम उम्मीद करते है कि आपको InPut Device क्या है यह कितने प्रकार की होती है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading